
प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरने की तारीख एलडीए ने बढ़ा दी है। अब लोग 31 अक्तूबर तक एलडीए की शारदानगर विस्तार व बसंतकुंज योजना में बन रहे पीएम आवास योजना के मकानों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के 4512 मकानों के लिए एलडीए ने पंजीकरण खोल रखा है। इसमें से 2256 मकान शारदानगर विस्तार तथा इतने ही बसंतकुंज में बनाए जा रहे हैं। करीब डेढ़ महीने पहले इनके लिए बुकिंग खोली गयी थी। अभी तक करीब 3300 मकानों के लिए ही बुकिंग हुई है। बाकी मकान खाली हैं। तीन लाख रुपए सालाना आय वाले लोग ही इन मकानों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ लोगों को आय व जाति प्रमाण पत्र लगाना जरूरी है। कोरोना संक्रमण के चलते आय व जाति प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को दिक्कत हो रही है। इसी के चलते लोग फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। मकान की कीमत 6.51 लाख रुपए है। इसमें से ढाई लाख रुपए सरकार सब्सिडी दे रही है। आवंटियों को केवल 4.01 लाख रुपए ही देना होगा।