Govt Schemevacancy

PM Data Entry Job 2022: Govt Data Entry Operator Jobs 2022 / सरकारी डाटा एंट्री जॉब – Digital Education Portal

|| DIGITIZEINDIA DATA ENTRY WORK, Pradhan Mantri Data Entry Job 2022-23, Pradhan Mantri Data Entry ||

बेरोजगारों के लिए भारत सरकार का एक और नया तोहफा भारत सरकार के साथ मिलकर आप भी कर सकते हैं डाटा एंट्री का काम महीने की होगी अच्छी कमाई ।

Ncs data entry operator recruitment 20226688849276872719333

Digitizeindia Data Entry Work 2022-23

सरकार भारत को लगातार डिजिटल बनाने की होड़ में एक नई कार्यक्रम की शुरुआत की है इस कार्यक्रम का नाम Digitizeindia ( Pradhan Mantri Data Entry ) दिया गया । Digitizeindia ( DIGITIZEINDIA DATA ENTRY WORK ) इस प्रोग्राम के तहत भारत सरकार के साथ मिलकर डाटा एंट्री का कार्य कर सकते हैं और 10000 तक हर महीने बहुत ही आसानी से कमाई कर सकते हैं ।

क्या है Digitizeindia Data Entry Work

Digitizeindia Data Entry Work प्रोग्राम के तहत सरकार वर्षों से अपने दफ्तरों में परी फाइलों को डिजिटल रूप देने का कार्य कर रही है । मतलब की सरकारी दफ्तरों में पड़ी फाइलों को अब कंप्यूटर पर इंट्री किया जा रहा है । इसी कार्य के तहत आप Digitizeindia के साथ जुड़कर इन फाइलों को डिजिटल बनाने में सहयोग कर सकते हैं और इनसे अच्छी कमाई कर सकते है ।
भारत सरकार ने लाखों सरकारी फाइलों को स्कैन कर लिया है अब इन फाइलों को कंप्यूटर में डाटा का रूप देने के लिए भारी संख्या में लोगों की जरूरत है, सरकार ने कहा है यह काम भारत की आम जनता से कराया जाएगा जिसके लिए उनको पैसे भी दिए जाएंगे और इससे रोजगार का अवसर भी पैदा होगा, साथ ही सरकार का काम भी हो जाएगा ।

Digitizeindia Data Entry Work में करना क्या है ?

Digitizeindia Data Entry Work में आपको टास्क कंप्लीट करने होते हैं , कुछ इमेज फाइल आपको दिए जाते हैं जिनको शब्दों में ठुकरा तोड़कर कॉलम में टाइप करना होता है । डिजिटल इंडिया की वेबसाइट के अनुसार इन सरकारी फाइल की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए , फाइल के कंटेंट को स्निपेट्टस के फॉर्म में तोड़ दिया जाता है जिससे फाइल का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है ।
जब आप यह कार्य स्टार्ट करते हैं तब आपके सामने एक-एक कर शब्द आते हैं , एक-एक कर शब्द के आने की बदौलत यह कार्य करना आपके लिए काफी आसान हो जाता है आप इस टास्क को कंप्लीट कर लेते हैं तब आपको रिवर्ड के रूप में पॉइंट भी मिलता है ।

कितनी कमाई हो सकती है Digitizeindia Data Entry Work

जैसा कि नाम से ही कंफर्म हैं डाटा एंट्री वर्क कमाई आपकी स्पीड और तेजी पर निर्भर करता है । आप जितने कुशल होंगे महीने में उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी । इस कार्य को करने के लिए आपको रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं अगर बात करें तो एक रीवार्ड प्वाइंट की कीमत दो पैसे होते हैं । यदि आप की स्पीड 20 से 40 वर्ड प्रति मिनट की होती है तो आप महीने के अंत तक 10 से ₹15000 काफी आसानी से कमा लेते हैं । Digitizeindia Data Entry Work के तहत कमाई टाइपिंग स्पीड पर निर्भर करती है आप जितना अच्छा टाइप कर सकते हैं आप उतनी ही अच्छी कमाई भी कर सकते हैं ।

Join whatsapp for latest update

यह भी पढे ,किसान सम्मान निधि योजना क्या है, किन किसानों को मिलेगा इसका लाभ, सरकार की नई योजना 2022-22

रिवॉर्ड पॉइंट को Redeem करने की होती है ज़रूर

पॉइंट को Redeem करने के लिए आपके खाते में कम से कम 2500 पॉइंट होने चाहिए , यानी पैसे आप तभी ले पाएंगे जब आप के खाते में 2500 रिवॉर्ड पॉइंट होंगे । यदि आपकी इच्छा हो तो आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को सरकार को डोनेट भी कर सकते हो डोनेट करने के लिए आपके खाते में 15 रीवार्ड प्वाइंट होने चाहिए ।

Join telegram

Digitizeindia Data Entry Work का काम करने के लिए इन बातों को रखा करें ध्यान ।

काम करते समय यदि आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं तो आप आसानी से और ज्यादा पैसे कमा पाएंगे यदि आप लापरवाही करते हैं तो आपके रिवॉर्ड पॉइंट को काटा भी जा सकता है ।

  • 1. टाइप करने के दौरान बहुत सारे शब्द आते हैं अगर कुछ शब्द आपको आधा अधूरा नजर आता है ऐसे शब्दों को आप टाइप ना करें ,जो शब्द आपको पूरा नजर आता है केवल उसे ही आप टाइप करें ।
  • 2. यदि आपको कुछ चीजें समझ नहीं आती है तो आप उन्हें छोड़ सकते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह हैै आप ज्यादा चीजों को छोड़ते हैं तो आपके रिवॉर्ड पॉइंट को कम भी किया जा सकता है, इसीलिए ऐसे ही शब्द छोड़ें जो आपको पूरी तरह से समझ में नहीं आते है ।
  • 3. काम करने के दौरान अगर आपको कहीं जाने की आवश्यकता होती है तो आप अपने टास्क को कंप्लीट करके ही जाएं, अगर आप चलते टास्क में काम को छोड़कर चले जाते हैं तो आपका रिवॉर्ड पॉइंट कम हो सकता है ।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत है

रेजिस्ट्रेशन करते समय आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो निम्न प्रकार से दी गई

1. आधार कार्ड
2. ईमेल आईडी
3. मोबाइल नंबर
4. बैंक के अकाउंट जिनमें निम्न आधार कार्ड लिंक हो

नोट :- सारे दस्तावेज आपको रजिस्ट्रेशन करते टाइम अपने पास रखने होंगे ।

Digitizeindia Data Entry Work करने के लिए किस प्रकार से आवेदन करना है ।

Digitizeindia Data Entry Work को करने के लिए आपको Digitizeindia की ऑफिशियल वेबसाइट पर यहां से क्लिक करके जाना है । जाने के बाद आपको सबसे ऊपर अकाउंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म Sign up का ऑप्शन मिलेगा । वहां क्लिक करके आप अपनी निजी जानकारी दे कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं भारत सरकार के साथ मिलकर घर बैठे डाटा एंट्री का कार्य कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://educationportal.org.in/govt-scheme/ के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

FAQ Pradhan Mantri Data Entry Jobs Digitizeindia Data Entry Work

✔️Q 1. Digitizeindia Data Entry Work में करना क्या है ?

Digitizeindia Data Entry Work में आपको टास्क कंप्लीट करने होते हैं , कुछ इमेज फाइल आपको दिए जाते हैं जिनको शब्दों में ठुकरा तोड़कर कॉलम में टाइप करना होता है । डिजिटल इंडिया की वेबसाइट के अनुसार इन सरकारी फाइल की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए , फाइल के कंटेंट को स्निपेट्टस के फॉर्म में तोड़ दिया जाता है जिससे फाइल का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है ।
जब आप यह कार्य स्टार्ट करते हैं तब आपके सामने एक-एक कर शब्द आते हैं , एक-एक कर शब्द के आने की बदौलत यह कार्य करना आपके लिए काफी आसान हो जाता है आप इस टास्क को कंप्लीट कर लेते हैं तब आपको रिवर्ड के रूप में पॉइंट भी मिलता है ।

✔️Q 2 . Digitizeindia Data Entry Work मे कितनी कमी होती है ?

जैसा कि नाम से ही कंफर्म हैं डाटा एंट्री वर्क कमाई आपकी स्पीड और तेजी पर निर्भर करता है । आप जितने कुशल होंगे महीने में उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी । इस कार्य को करने के लिए आपको रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं अगर बात करें तो एक रीवार्ड प्वाइंट की कीमत दो पैसे होते हैं । यदि आप की स्पीड 20 से 40 वर्ड प्रति मिनट की होती है तो आप महीने के अंत तक 10 से ₹15000 काफी आसानी से कमा लेते हैं । Digitizeindia Data Entry Work के तहत कमाई टाइपिंग स्पीड पर निर्भर करती है आप जितना अच्छा टाइप कर सकते हैं आप उतनी ही अच्छी कमाई भी कर सकते हैं ।

✔️Q 3. Data Entry Work के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

1.आधार कार्ड
2. ईमेल आईडी
3. मोबाइल नंबर
4. बैंक के अकाउंट जिनमें निम्न आधार कार्ड लिंक हो

✔️Q 4 . Points को redeem कैसे किया जाता है ?

पॉइंट को Redeem करने के लिए आपके खाते में कम से कम 2500 पॉइंट होने चाहिए , यानी पैसे आप तभी ले पाएंगे जब आप के खाते में 2500 रिवॉर्ड पॉइंट होंगे । यदि आपकी इच्छा हो तो आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को सरकार को डोनेट भी कर सकते हो डोनेट करने के लिए आपके खाते में 15 रीवार्ड प्वाइंट होने चाहिए

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal
Digital education portal
Pm Data Entry Job 2022: Govt Data Entry Operator Jobs 2022 / सरकारी डाटा एंट्री जॉब - Digital Education Portal 10

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|