vacancy

BHU UET PET Entrance Exam 2020 answer key जल्द होगी रिलीज ऐसे करे डाउनलोड

BHU UET PET Entrance Exam 2020 Answer Keys To Release Soon: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बीएचयू, यूईटी और पीईटी परीक्षा 2020 की आंसर की रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सूत्रों की मानें तो आंसर की आज रात में साढ़े दस बजे जारी कर दी जाएगी. इस बारे में यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके सूचना दी है. इसमें कहा गया है कि कैंडिडेट बीएचयू के पोर्टल पर लॉगइन करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. रिलीज होने के बाद आंसर की इस वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती हैं – bhuonline.in.

ऑब्जेक्शन भी हो जाएंगे आरंभ

बीएचयू यूईटी और पीईटी परीक्षा 2020 की आंसर की रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स इन पर ऑब्जेक्शन भी उठा सकते हैं.

EPFO alert : जानिए अपने इपीएफ खाते के बारे में ये पांच बातें(Opens in a new browser tab)

इस काम के लिए उन्हें बकायदा आवेदन करना होगा और फीस भी देनी होगी. ऑब्जेक्शन के आवेदन भी ऑनलाइन ही होंगे. बीएचयू पोर्टल पर कैंडिडेट जिस उत्तर पर आपत्ति करना चाहते हैं, उसे चैलेंज करें और इस कार्य के लिए तय 100 रुपए फीस भी भर दें. यह याद रहे कि फीस डिजिटली ही देनी है.

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 (PMAY) Pradhan Mantri Awas Yojana In Hindi (ऑनलाइन आवेदन, शहरी , पात्रता, फॉर्म डाउनलोड, लिस्ट, ग्रामीण सूची कैसे देखें, राशी, चेक स्टेटस) (Opens in a new browser tab)

BHU UET PET ऐसे करें answer key आंसर की डाउनलोड –

DigiLEP Class 1st to 2nd subject Maths 07.09.2020(Opens in a new browser tab)

PET Entrance Exam 2020 आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

यहां उस लिंक को तलाशें जिस पर लिखा हो BHU UET/PET 2020 answer key. इस पर क्लिक कर दें.

अब एग्जाम पोर्टल पर अपने रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.

यहां पर आंसर की डाउनलोड पोर्टल तलाशें और उस पर क्लिक करें.

अब बीएचयू आंसर की जोकि पीडीएफ फॉरमेट में होगी, उसे डाउनलोड कर लें.

अब उत्तरों को कंपेयर कर लें और यह भी चेक कर लें कि क्या कोई गलत उत्तर तो नहीं दिया हुआ है.

आखिरी स्टेप में अगर किसी उत्तर पर आपत्ति करना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी पोर्टल से आपत्ति कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर ही जाना होगा और बताए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा.

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|