Mp news

PM Housing Scheme: मध्य प्रदेश की मांग प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2024 तक बढ़ाएं Digital Education Portal

PM Housing Scheme: मध्‍य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिल्‍ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकातकी।


PM Housing Scheme: भोपाल. राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की अवधि वर्ष 2024 तक बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि योजना में हितग्राही विशेष रुचि ले रहे हैं। लगातार आवेदन आ रहे हैं। इसलिए योजना की अवधि बढ़ाई जाए।

भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि फरवरी माह में 67 हजार 286 हितग्राहियों के प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजे गए हैं। मार्च में भी 40 हजार हितग्राहियों ने आवास के लिए आवेदन किया है, जिनके प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजे जा रहे हैं।

सिंह ने प्रस्तावों की मंजूरी का अनुरोध केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से किया। पुरी ने मंत्रालय के अधिकारियों को मध्य प्रदेश के लंबित प्रस्तावों को जल्द स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश ने योजना के क्रियान्वयन में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में प्रदेश में छह लाख 28 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। सभी घटकों में मिलाकर अब तक आठ लाख 68 हजार आवास स्वीकृत हो चुके हैं।

नदियों एवं जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखने केंद्र देगा तकनीकी सहयोग

भूपेन्द्र सिंह ने राज्य की सभी नदियों एवं जल स्रोतों को प्रदूषण से सौ प्रतिशत मुक्त रखने के लिए गंगा एक्शन प्लान या अन्य अनुभव के आधार पर मार्गदर्शन देने का आग्रह किया है। पुरी ने इस संबंध में तकनीकी मार्गदर्शन देने के लिए एक टीम मध्य प्रदेश भेजने के निर्देश दिए हैं।

क्लास लर्निंग प्लेटफार्म बनेगा

Join whatsapp for latest update

सिंह ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात के नगरीय विकास के अनुभवों को आपस में साझा करने के लिए एक फोरम (क्लास लर्निंग प्लेटफार्म) बनाने का सुझाव दिया। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए जल्द कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

  • #PM Housing Scheme
  • #Pradhan Mantri Awas Yojana
  • #PM Awas Yojana
  • #Madhya Pradesh news
  • #Pradhan Mantri Awas Yojana Urban

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Join telegram

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content