Govt Scheme

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) दावा प्रक्रिया एवं दावा फॉर्म की जानकारी

Bank Account Insurance Scheme, pmjjby and pmsby, pmjjby policy , PMJJBY full form प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना pmjjby scheme Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojna (PMJJBY) दावा प्रक्रिया एवं दावा फॉर्म की जानकारी.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (pmjjby) की संक्षेप जानकारी तथा योजना के अंतर्गत बीमित खाताधारक की मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी द्वारा बीमा राशि 2 लाख रूपये प्राप्त करने हेतु दावा करने की पूरी प्रक्रिया तथा दावा फॉर्म के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.
Pmjjby Pmsby Scheme Pmjjby Policy

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (pmjjby policy) pmjjby scheme

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) pmjjby schemebकी संक्षेप जानकारी तथा योजना के अंतर्गत बीमित खाताधारक की मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी द्वारा बीमा राशि 2 लाख रूपये प्राप्त करने हेतु दावा करने की पूरी प्रक्रिया तथा दावा फॉर्म के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

केंद्र सरकार लोगों के लिए वक्त-वक्त पर योजनाएं निकालती रहती हैं। इन योजनाओं का मकसद लोगों को राहत प्रदान करना होता है। उन्हें सहायता कर उनकी जीवन को सरल बनाना होता है। मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए ऐसी ही एक 9 मई 2015 को शुरू की, जो लोगों के जीवन को सरल बनाती है। मुश्किल वक्त में उनकी मदद करती है। हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana PMJJBY) के बारे में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को इस योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की गई। इस योजना का मकसद लोगों को मुश्किल घड़ी में मदद करना है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के जरिए सरकार लोगों को लाइफ इंश्योरेंस देकर उसके परिवार को बुरे वक्त में सहारा देती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जो 2 लाख रुपए तक का जीवन बीमा प्रदान करती है। अगर किसी कारणवश बीमा धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

ऐसे पता करे बैंक में आपका बीमा हुआ है या नही pmjjby pmsby scheme

यदि किसी करीबी, रिश्तेदार, या परिचित के परिवार में हाल ही में कोई मृत्यु हुई हो। चाहे वह किसी भी कारण, बीमारी या कोविड -19 से हो गई हो, तो उनसे बैंक के खाता का विवरण देखने को कहें। यदि उनके पासबुक की प्रविष्टि में 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच बैंक ने रु 330/- काटा हो तो इसे चिह्नित करें और मृतक के परिजनों से कहें कि बैंक में जाकर दो लाख रुपए के लिए बीमा राशि का दावा प्रस्तुत करें!

क्या हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (pmjjby policy) ?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है । ये एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और नवीकरणीय समूह अवधि बीमा योजना है। जो लोगों को कम निवेश पर सुरक्षा देती है। इस जीवन बीमा योजना के तहत बीमा देने पर किसी मेडिकल जांच की ज़रूरत नहीं पड़ती। 18 से 50 साल तक के बीच का कई भी भारतीय नागरिक बीमा ले सकता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको अप नी जीवन बीमा पॉलिसी को 1 साल में नवीनीकरण करानी होती है। इस योजना के तहत बीमा धारक को अश्योर्ड अमाउंट 200,000 रुपए दी जाती है। अगर प्रीमियम की बात करें तो इस जीवन बीमा योजना के लिए आपको बेहद कम प्रीमियम राशि भरनी होगी। आप मात्र 330 रुपए, की प्रीमियम में बैंक द्वारा यह बीमा किया जाता है।

  • बीमा योजना का नाम – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • वार्षिक प्रीमियम – सिर्फ 330 रूपये
  • बीमा राशि – 2 लाख रुपये
  • इस योजना की खासियत है कि इसे 18 से 50 साल के बीच तक का कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है।
  • इस पॉलिसी की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है।
  • इस योजना के तहत टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है।
  • मात्र 330 रुपए के सालाना प्रीमियम पर आप 2 लाख तक की सुरक्षा पाते हैं।
  • आपके बैंक खाते से प्रीमियम की रकम काटे जाने के दिन से आपका इंश्योरेंस काम करता रहेगा। सबसे खास बात कि पॉलिसी भले ही आपके किसी भी तारीख को खरीदी हो, लेकिन पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा।

पात्रता – PMJJBY PMSBY POLICY

समस्त बचत बैंक खाताधारक जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष है. [55 साल की उम्र (निकटतम जन्मदिन) पर बशर्ते उस तिथि तक वार्षिक नवीनीकरण हो, प्रवेश हालांकि, 50 वर्ष की आयु से परे संभव नहीं होगा] इस सम्बन्ध में बैंक से जानकारी प्राप्त कीजिए, आपके (बीमित व्यक्ति) के बाद आपके परिवार को मिलेगी बीमा राशि.

Join whatsapp for latest update

बीमा अवधि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

बीमा अवधि – वार्षिक : 1 जून – 31 मई
प्रीमियम की राशि खाताधारक के बचत खाते से बैंक द्वारा ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से प्रतिवर्ष काटी जाती है.

कोई भी व्यक्ति केवल एक बचत खाता द्वारा ही इस योजना के लिए पात्र होगा.

Join telegram

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जोखिम कवर –

PMJJBY अंतर्गत बीमित व्यक्ति को जोखिम कवर वार्षिक नवीकरण तिथि पर उसकी आयु 18 वर्ष (पूर्ण) से 55 वर्ष की आयु पुरा करने तक होता है. सदस्य के जीवन का बीमा निम्नलिखित घटनाओं में से किसी भी एक घटना घटना घटने पर समाप्त होगा –

  1. 55 साल कि आयु (निकटतम जन्मदिन) होने बशर्ते यह कि उस तिथि तक वार्षिक नवीनीकरण हो.
  2. बैंक के साथ खाता बंद होने पर या बीमा कवर चालू रखने हेतु पर्याप्त राशि न होने पर.
  3. यदि सदस्य LIC / अन्य कम्पनी के साथ एक से अधिक खाते के माध्यम से कवर किया गया है और LIC / अन्य कम्पनी द्वारा अनजाने में प्रीमियम प्राप्त किया जाता है तो उस स्थिति में बीमा कवर 2 लाख रुपये तक सीमित होगा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना दावा प्रक्रिया

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु होने पर उनके नामित द्वारा दावा मृत्यु के 30 दिनों के अन्दर विनिर्धारित दावा फॉर्म में उस बैंक शाखा में प्रस्तुत किया जाना चाहिए जहाँ मृतक का खाता हो। PMJJBY के अंतर्गत किसी भी कारण से मृत्यु को कवर किया गया है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बीमा राशि दावा प्रक्रिया

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बीमित खाताधारक की मृत्यु पर उसके नॉमिनी को को 2,00,000/- रूपये की राशि देय होती है. नामिनी द्वारा सदस्य की मृत्यु के 30 दिन के अन्दर बैंक में दावा प्रस्तुत करना होता है, दावे की प्रक्रिया इस प्रकार निर्धारित है –

  1. नामिनी, सदस्य के म्रत्यु प्रमाण-पत्र के साथ उस बैंक में जिसमें सदस्य का ‘बचत बैंक खाता’ था, से संपर्क करेगा.
  2. नामिनी को विधिवत भरे हुए दावा फॉर्म, अदायगी रसीद, मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ नॉमिनी के बैंक खाते का निरस्त चेक (यदि उपलब्ध हो) के साथ बैंक शाखा में अपना दावा प्रस्तुत करना होगा.
  3. नॉमिनी द्वारा दावा करते समय बैंक को प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेज
  4. विधिवत रूप से भरा हुआ दावा फॉर्म
  5. मृत्यु प्रमाण पत्र
  6. अदायगी रसीद
  7. नामिनी के निरस्त चेक (यदि उलब्ध हो) की फोटोप्रति.
    आप सभी से विनम्र आग्रह है कि यदि आपके आसपास ऐसी घटना हुई हो तो तुरंत पीड़ित परिवार अथवा उनके परिजनों को अवश्य सूचित करें यह बीमा दावा 30 दिनो के अन्दर करे और हो सके तो इस काम में उनका सहयोग भी कर दें, हो सकता है कि आपके इस पुनीत प्रयास से किसी दुःखी परिवार को “दो लाख” रुपयों की आर्थिक मदद मिल जाए।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना दावा आवेदन फार्म P M J J B Y CLAIM FORM DOWNLOAD

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बीमा राशि प्राप्त करने के लिए हम आपकी सुविधा के लिए दावा आवेदन फार्म का प्रारूप दे रहे हैं । कृपया इसे डाउनलोड कर उपरोक्त निर्देशों के अनुरूप एवं पात्रता के अनुसार यह दावा आवेदन आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करते हुए संबंधित बैंक की शाखा में जमा कर इसकी पावती अनिवार्य रूप से प्राप्त करें।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बीमा राशि प्राप्त करने के लिए हम आपकी सुविधा के लिए दावा आवेदन फार्म का प्रारूप दे रहे हैं । कृपया इसे डाउनलोड कर उपरोक्त निर्देशों के अनुरूप एवं पात्रता के अनुसार यह दावा आवेदन आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करते हुए संबंधित बैंक की शाखा में जमा कर इसकी पावती अनिवार्य रूप से प्राप्त करें।
Pmsby
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बीमा राशि प्राप्त करने के लिए हम आपकी सुविधा के लिए दावा आवेदन फार्म का प्रारूप दे रहे हैं । कृपया इसे डाउनलोड कर उपरोक्त निर्देशों के अनुरूप एवं पात्रता के अनुसार यह दावा आवेदन आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करते हुए संबंधित बैंक की शाखा में जमा कर इसकी पावती अनिवार्य रूप से प्राप्त करें।
Pmsby

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|