Police Commando Result 2021: आयोग ने जारी किया पुलिस कमांडो एग्जाम का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक

Police Commando Result 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), PST (हाई जंप) में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट अपलोड कर दी है। वे उम्मीदवार जो HSSC PET PST में 16 अगस्त से 12 सितंबर 2021 तक उपस्थित हुए थे, वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट – hssc.gov.in से पुलिस कमांडो रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब Haryana Police Commando PST (रनिंग) के लिए उपस्थित होंगे। कमांडो पीएसटी की तारीख और समय जल्द ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 2 किमी की दौड़ 7 मिनट और 30 सेकंड से कम समय में पूरी करनी होगी। HSSC Commando Run 10 अंकों की होगी।
इन उम्मीदवारों का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
HSSC Commando Result 2021 PDF: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट – hssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिये गये ‘पब्लिक नोटिस’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब, पुरुष कांस्टेबल (कमांडो विंग) के पद के लिए ‘पीएसटी (रनिंग) के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: हरियाणा पुलिस कमांडो रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें।
स्टेप 5: चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर चेक करें
कमांडो फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले कैंडिडेट्स को 60 अंकों की लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जून 2021 के महीने में पुलिस विभाग कांस्टेबल पद के कमांडो विंग (ग्रुप सी) में 520 पुरुष कांस्टेबल पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी।
इससे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने HSSC Female Constable Exam के लिए एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट – hssc.gov.in पर जारी कर दिये हैं। हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल परीक्षा 18 सितंबर 2021 (शनिवार) और 19 सितंबर 2021 (रविवार) को आयोजित होने वाली है। HSSC ने 11 जनवरी से 25 फरवरी 2021 तक पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) पद, महिला कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) पद और महिला कांस्टेबल की 7298 रिक्त रिक्तियों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।
विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख तक करें आवेदन
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |