Freshers Jobs

सर्व शिक्षा अभियान के तहत असम में निकली प्राइमरी टीचर्स की बंपर भर्ती

SSA Assam Recruitment 2020 For Assistant Teacher Posts Apply Online असम के लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान मिशन के तहत टीचर्स के 3753 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन की तारीख से लेकर अन्य जानकारियों के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Assam SSA Teacher Recruitment 2020: सर्व शिक्षा अभियान मिशन के तहत असम के अपर प्राइमरी और लोअर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के साढ़े तीन हजार से ऊपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. याद रहे आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. इसके लिए एसएसए असम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसका पता है –ssa.assam.gov.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर आवेदन कल यानी 27 सितंबर 2020 से आरंभ होंगे और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 11 अक्टूबर 2020.

सर्व शिक्षा अभियान के तहत असम में निकली प्राइमरी टीचर्स की बंपर भर्ती

10वी 12वी पास रोजगार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती 2020 (BEL)(Opens in a new browser tab)

Ssa assam recruitment 2020 for assistant teacher posts apply online असम के लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान मिशन के तहत टीचर्स के 3753 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन की तारीख से लेकर अन्य जानकारियों के लिए पढ़ें पूरी खबर.
सर्व शिक्षा अभियान के तहत असम में निकली प्राइमरी टीचर्स की बंपर भर्ती 10

NEET answer key 2020 released by NTA, check here(Opens in a new browser tab)

इन 3753 पदों में से 2966 पद लोअर प्राइमरी स्कूलों के लिए हैं. 548 पद अपर प्राइमरी (सोशल साइंस) और 239 पद, अपर प्राइमरी (मैथ्स और साइंस) के लिए हैं. कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले एक बात और जान लें कि ये पद मुख्यतः असम के रिमोट एरियाज के लिए हैं. इसलिए अगर आप इन इलाकों में पढ़ाने के लिए मेंटली और फिजिकली तैयार हों, तभी अप्लाई करें.

महत्वपूर्ण तारीखें –

ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 27 सितंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 11 अक्टूबर 2020

Join whatsapp for latest update

UPSC : सिंचाई विभाग में 14,000 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्तियां(Opens in a new browser tab)

अन्य जानकारियां –

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की अगर बात करें तो वह पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एलिजबिलिटी क्राइटेरिया अलग से चेक कर लें.

अगर बात करें आयु सीमा की तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को इसमें नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा.

असिस्टेंट टीचर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां आवेदन करने के साथ भी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी भी पायी जा सकती है.

Join telegram

UPSC : सिंचाई विभाग में 14,000 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्तियां(Opens in a new browser tab)

आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण नोट:
लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल में नियमित या संविदा आधार पर कार्यरत टीचर्स लोअर प्राइमरी स्कूल के किसी पोस्ट के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. नियमित व संविदा आधार पर कार्यरत लोअर प्राइमरी टीचर्स यदि योग्य होते हैं तो वे अपर प्राइमरी स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Sarkari Naukri, MP High Court Civil Judge Mains Exam 2020(Opens in a new browser tab)

उम्मीदवार सर्व शिक्षा अभियान असम के तहत टीचर (लोअर/अपर प्राइमरी) की भर्ती के सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना Click here.

Please rate our website(required)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|