educationMp Board

MP board exam 2021 कक्षा दसवीं के अंको की ऑनलाइन एंट्री के लिए एमपी बोर्ड ने की अतिरिक्त विषयों की मैपिंग, अन्य बोर्ड के छात्रों के मैपिंग वाले विषय नहीं होने से अंक चढ़ाने में आ रही थी समस्या

प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा निरस्त की गई है। एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में कक्षा दसवीं के अंकों को आधार बनाया जा रहा है। इस संबंध में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा दिनांक 29 जून 2021 को कक्षा दसवीं के विषयों की मैपिंग तथा अन्य बोर्ड या राज्य के कक्षा दसवीं उत्तीर्ण छात्रों के अंकों की ऑनलाइन एंट्री के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन जारी किए गए निर्देशों में कक्षा दसवीं के अन्य राज्य बोर्ड से कक्षा दसवीं पास करके आए विद्यार्थियों के विषय बोर्ड द्वारा दर्शाए जा रहे ऑनलाइन विषय विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान तथा गणित से भिन्न होने के कारण हजारों छात्रों के कक्षा दसवीं के अंक नहीं चढ़ाए जा सके हैं।

5 जुलाई तक चलाए जाने थे अन्य बोर्ड से कक्षा दसवीं पास करके आए विद्यार्थियों के नंबर

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 29 जून 2021 को जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप कक्षा दसवीं अन्य बोर्ड या राज्य से पास करके आए विद्यार्थियों के ऑनलाइन अंकों की एंट्री करने की समय सीमा 5 जुलाई 2021 निर्धारित की गई थी। लेकिन अन्य राज्य अथवा बोर्ड जैसे एमपी ओपन, एनआईओएस तथा अन्य बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं की जारी की गई अंकसूची में एमपी बोर्ड द्वारा एमपी ऑनलाइन लॉगइन पर दर्शाए गए विषय में भिन्नता होने के कारण अंकों की एंट्री संभव नहीं हो सकी। ऐसी स्थिति में 5 जुलाई 2021 तक शत-प्रतिशत कक्षा दसवीं का रिजल्ट की एंट्री नहीं हो पाई।

एमपी बोर्ड ने की अतिरिक्त विषयों की मैपिंग

कक्षा दसवीं के विषय मेंपिंग की वजह से हजारों संस्थाओं को ऑनलाइन अंक चढ़ाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे संज्ञान में लेते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आज अतिरिक्त पांच विषयों की ऑनलाइन मैपिंग कर दी गई है।

8 जुलाई तक कक्षा दसवीं के अंकों की ऑनलाइन करना होगी एंट्री

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आज एमपी ऑनलाइन एमपी बोर्ड पोर्टल पर तीन अतिरिक्त विषय की मैपिंग कर दी गई है जिसके साथ ही अब ऐसी संस्थाएं जिन्होंने कक्षा दसवीं में मैपिंग से अतिरिक्त विषय होने की वजह से अंकों की ऑनलाइन एंट्री नहीं कर पाए थे उन्हें 8 जुलाई 2021 तक एमपीबीएसई एमपीओनलाइन लॉगइन पर कक्षा दसवीं के अंकों की एंट्री करना होगी।

एमपीबीएसई एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जोड़े गए यह विषय

Img 20210707 1815218634719153280671133 scaled
Mp Board Exam 2021 कक्षा दसवीं के अंको की ऑनलाइन एंट्री के लिए एमपी बोर्ड ने की अतिरिक्त विषयों की मैपिंग, अन्य बोर्ड के छात्रों के मैपिंग वाले विषय नहीं होने से अंक चढ़ाने में आ रही थी समस्या 11

एमपी बीएससी पोर्टल पर कक्षा दसवीं के अंकों की ऑनलाइन एंट्री करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

एमपी बोर्ड द्वारा अन्य बोर्ड अथवा अन्य राज्य से कक्षा दसवीं पास करने वाले छात्रों के अंक एमपीबीएसई एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यदि आप कक्षा दसवीं के अन्य बोर्ड अथवा अन्य राज्य के छात्रों की ऑनलाइन एंट्री कर रहे हैं तो आप तो एमपी बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इन महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखना होगा

  • जिन छात्रों की अनुसूची में ग्रेडन की थे उन छात्रों को ग्रेडिंग की सीमा निर्धारित कर न्यूनतम अंक प्रदान किए जाएंगे अर्थात यदि किसी छात्र को हिंदी में ए ग्रेड आई है तो उसके अंकों की सीमा 80 से 90 होती हैं ऐसी स्थिति में उसे न्यूनतम अंक 80 प्रदान किए जाएं।
  • यदि किसी छात्र को पीनी विषय में पूर्णांक 100 से अधिक वर्षों से कम ही तो ऐसे प्रकरण में प्रत्येक विषय के अंक को शो में परिवर्तित करते हुए अंक प्रदान किए जाएं।
  • यदि किसी बोर्ड में उत्तीर्ण अंक 33% से कम है तथा उस छात्रों को 33% से कम अंक प्राप्त हुए हैं तो ऐसे छात्रों को उक्त विषय में न्यूनतम 35% अर्थात 33 अंक प्रदान किए जाएं।
  • समस्त संस्थाएं उपरोक्त अनुसार निर्देशों का पालन करते हुए एमपीबीएसई एमपीओनलाइन लॉगइन पर अन्य राज्य अथवा अन्य बोर्ड के छात्रों के कक्षा दसवीं के अंकों की ऑनलाइन एंट्री 8 जुलाई 2021 तक अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।
Wp 16256622254493342173408423864246 scaled
Mp Board Exam 2021 कक्षा दसवीं के अंको की ऑनलाइन एंट्री के लिए एमपी बोर्ड ने की अतिरिक्त विषयों की मैपिंग, अन्य बोर्ड के छात्रों के मैपिंग वाले विषय नहीं होने से अंक चढ़ाने में आ रही थी समस्या 12

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|