educationEducational News

इंदौर का होनहार बेटा: CBSE 10वीं में इंदौर के संभव जैन ने 99.6 फीसदी अंक लाकर लहराया परचम, KG-1 से ही हर बार रहा अव्वल Digital Education Portal

संभव जैन

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं के रिजल्ट में इंदौर के डेली कॉलेज के छात्र संभव जैन ने 99.6 फीसदी अंक लाकर प्रदेश में अपना परचम लहराया है। होनहार संभव भविष्य में कम्प्यूटर साइंस में अपना कैरियर बनाना चाहता है। खास बात यह कि वह शुरू से ही पढ़ने में अव्वल रहा है। डेली कॉलेज में ही KG-1 से पढ़ने के दौरान उसे हमेशा 99 फीसदी से ऊपर ही अंक मिले हैं। वह कम्प्यूटर साइंस में अपना कैरियर बनाना चाहता है।

मंगलवार को रिजल्ट खुलने के कुछ ही देर बाद संभव की मां मीनल जैन ने डेली कॉलेज फोन लगाकर जानकारी ली तो मैनेजमेंट ने उन्हें बधाई दी और कहा कि संभव को 99.6 फीसदी मार्क्स मिले हैं। इसके साथ ही कहा कि अभी जिले में इससे ज्यादा मार्क्स किसी अन्य को प्राप्त होने की सूचना नहीं है। बहरहाल, भले ही ये मार्क्स कोराना काल के कारण एसेसमेंट के आधार पर मिले हो लेकिन मां मीनल और पिता मनीष जैन का कहना है कि संभव बचपन से ही बहुत मेहनती और होनहार है। यह उसकी 10वीं क्लास की मेहनत ही नहीं बल्कि अब तक की है। वह शुरू से ही डेली कॉलेज में पढ़ रहा है तथा कभी भी उसे 99 फीसदी से कम अंक नहीं मिले। वह अनुशासन के प्रति काफी गंभीर है।

खास बात यह कि पूरे कोरोना काल में संभव किसी भी दिनऑन लाइन क्लास में अनुपस्थित नहीं रहा। उसका कहना है कि सुबह 8 से 5 बजे तक जैसे ऑफ लाइन क्लास लगती थी, वैसे ही ऑन लाइन में गंभीरता से लिया। इसमें गेम्स के कुछ पीरियड थे जो ढाई बजे बाद के थे। तब भी मैंने पढ़ाई की और रोज 8-9 घंटे पढ़ता था। इस दौरान कोई लेसन मिस नहीं किए। इस दौरान उसे टीचरों का गाइडेंस हमेशा मिलता रहा। संभव के पिता का बिजनेसमेन जबकि मां एक प्राइवेट हॉस्पटिव में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर है। बड़ी बहन मलिका भी डेली कॉलेज से ही पढ़ी है तथा कुछ समय पहले ही आईआईएम से एमबीए करने के बाद अब एक कंपनी में है।

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Join whatsapp for latest update
Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Join telegram

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content