Educational News

नवोदय और केंद्रीय विद्यालय को खोलने के लिए सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

नवोदय और केंद्रीय विद्यालय को खोलने के लिए सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव नगीना। जवाहर नवोदय विद्यालय सलाहकार समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बाई विद्यालय में बृहस्पतिवार को 14 बिंदुओं पर चर्चा के साथ शुरू हुई। इस दौरान जिले में दूसरा जवाहर नवोदय विद्यालय और एक केंद्रीय विद्यालय खोलने पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि आकांक्षी जिला होने के कारण नूंह की समस्याओं पर केंद्र और राज्य सरकारें ध्यान दे रही है।
उन्होंने बताया कि घागस के एक प्रतिनिधि ने जिले में दूसरा जवाहर नवोदय और केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी, जिसे उन्होंने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजकर बजट की मांग की जाएगी।

साथ ही माइग्रेशन के दौरान दूसरे राज्यों में भेजे जाने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को उर्दू विषय पढ़ाए जाने को अनुमति दी गई है। अब यहां के बच्चे संबंधित जिले में नौवीं कक्षा के दौरान उर्दू विषय पढ़ सकेंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय बाई के प्राचार्य सुरेश चंद्र ने बताया कि उपायुक्त के सामने विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, गेट पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था, अटल लैब का निर्माण, 10 सोलर लाइट, छात्रावास में गर्म पानी, छात्रों एवं अभिभावकों के लिए टीन शेड की व्यवस्था करने की मांग की गई है। परिसर में रोड बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता जगभूषण को आदेश दिए गए हैं। मनरेगा के तहत खेल मैदान में मिट्टी और सफाई के दिशानिर्देश दिए गए। इस मौके पर जवाहर नवोदय स्कूल के प्राचार्य सुरेशचंद्र, उपप्राचार्य सुमेधा पांडे, प्रवक्ता संत कुमार शर्मा, प्रतिनिधि रियाजुद्दीन, विनीता मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|