पीएससी बेपटरी: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 व प्री- 2020 नहीं आया रिजल्ट, बिगड़ेगा आगे का शेड्यूल Digital Education Portal

- रिवाइज एग्जाम कैलेंडर तो जारी कर दिया, लेकिन पालन नहीं हुआ
एमपी पीएससी ने इस वर्ष होने वाली तमाम परीक्षाओं का रिवाइज एग्जाम कैलेंडर तो जारी कर दिया, लेकिन उसका पालन नहीं करा पा रहा है। परीक्षा और रिजल्ट दोनों मामलों में वह पिछड़ गया है। इसके लिए ओबीसी आरक्षण को लेकर कोर्ट में चल रहे मामलों को वजह माना जा रहा है। हालांकि इसी पेंच के बीच ही पीएससी ने रिवाइज कैलेंडर जारी किया था।
इसमें पीएससी ने दो अहम बिंदु रखे थे, मगर उन्हें वह पूरा नहीं कर पाया। पहला यह कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम पीएससी अगस्त में नहीं दे पाया, वहीं राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का परिणाम भी उसे अगस्त में जारी करना था, वह भी नहीं कर पाया। इधर, पीएससी 5 सितंबर को होने वाली डेंटल सर्जन परीक्षा भी स्थगित कर चुका है।
इस माह तीन परीक्षाएं, अक्टूबर-नवंबर में ज्यादा होंगी
पीएससी ने तय किया था कि वह राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 इसी साल 23 से 28 नवंबर के बीच करेगा। जनवरी में रिजल्ट आएगा, जबकि मार्च में इंटरव्यू होंगे। प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को हो चुकी है। संभवत: इस माह के अंत तक इसका परिणाम आएगा।
पीएससी-2021 की परीक्षाएं कब हो पाएंगी ?
रिवाइज कैलेंडर में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए भी नवंबर तय किया गया है। दिसंबर में परिणाम आएंगे, जबकि अगले साल मार्च में मुख्य परीक्षा होगी। मई में रिजल्ट आएगा। इंटरव्यू जुलाई में होंगे। स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2020 इसी माह की 26 तारीख को होगी। रिजल्ट अक्टूबर में आएगा। इंटरव्यू दिसंबर में आएंगे। स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 अब 26 दिसंबर को होगी। परिणाम जनवरी में आएगा। इंटरव्यू अप्रैल में होंगे। कुछ अन्य एग्जाम का शेड्यूल भी जारी किया गया है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |