PSC के छात्र ने जहर खाकर की आत्महत्या: रिजल्ट का इंतजार किए बगैर खुद के नंबर काउंट किए, पिछले साल के कटऑफ से मिलान किया तो एक-दो नंबर कम थे; 25 जुलाई को दी थी परीक्षा Digital Education Portal

मृतक विनोद
इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में किराए से कमरा लेकर पीएससी की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने चूहामार दवाई खाकर आत्महत्या कर ली। 25 जुलाई को उसने पीएससी की परीक्षा दी थी। उसने पेपर के आधार पर अपने नंबर जोड़े और पिछले साल के कटऑफ से मिलान किए तो एक-दो नंबर कम आ रहे थे। इससे हताश हो गया था।
भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी ने बताया कि विनोद पिता प्रेमसिंह डावर नानक नगर में किराए से कमरा लेकर अन्य छात्रों के साथ पढ़ाई करता था। शनिवार शाम को वह अपने कमरे से निकला और करीब आधे घंटे बाद दोबारा कमरे पर पहुंचा। बॉथरूम में जाकर उल्टियां करने लगा। दोस्तों ने उससे उल्टी करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने चूहामार दवाई खा ली है। बाद में उसने सोयाबीन का तेल पी लिया, ताकि उल्टियां हों और जहर बाहर निकल आए। उसे थोड़ा आराम भी लगा था। थोड़ी देर बाद फिर उल्टियां करने लगा। उसका रूम पार्टनर उसे तुरंत अस्पताल लेकर आया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। पुलिस रूम पार्टनर के बयानों के बाद अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है
कटऑफ को देखते हुए उसने अनुमान लगाया
यहां वह पीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए आया था। 25 तारीख को उसने पीएससी की परीक्षा दी और कमरे पर आकर परीक्षा का पर्चा देखते हुए नंबर काउंट करने लगा। पिछले साल सिलेक्शन के कटऑफ को देखते हुए उसने अनुमान लगाया कि इससे एक-दो नंबर कम आ रहे हैं। उसे लगा कि इस बार उसका सिलेक्शन नहीं होगा तो डिप्रेशन में चला गया, लेकिन दोस्तों ने उसे संभाला तो वह दोबारा नए सिरे से तैयारी करने लगा। वह रविवार को घर जाने की बात भी कर रहा था। इससे पहले कल यह कदम उठा लिया।
3 माह पहले हुआ था गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप
विनीत के दोस्तों ने बताया कि 3 माह पहले उसका किसी लड़की से अफेयर था और दोस्तों के समझाने के बाद उसने अपना पूरा दिमाग पढ़ाई में लगा लिया था। दिन-रात केवल वह पीएससी की तैयारी में जुटा रहता था। जिस वक्त विनोद का अफेयर किसी लड़की से चल रहा था उस वक्त दोस्तों को काफी टेंशन थी कि विनोद कोई गलत कदम नहीं उठा ले। इसलिए उसे वह अकेला नहीं छोड़ते थे। लेकिन जब से वह परीक्षा की तैयारी में लगा था। दोस्तों भी इस बात से इत्मीनान हो गए थे कि अब विनोद पढ़ाई की ओर लग गया है और वह कोई भी गलत कदम नहीं उठाएगा।
शनिवार को बोला कि मैं वापस जा रहा हूं
विनोद के रूम पार्टनर का कहना था कि शनिवार दोपहर उसने अपने दोस्तों से कहा था कि वह कमरा खाली कर रहा है। तुम दूसरा पार्टनर देख लेना या तो वह अपने जीजा के साथ रहने लगेगा या फिर वापस गांव चले जाएगा। दोस्तों को यह बात समझ नहीं आई थी। इसके बाद विनोद के रूम पार्टनर मोहित ने विनोद के जीजा जी से भी फोन पर बात की थी।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |