Indian Army

Army RECUIRMENT rally 2020:- सेना की  यूएचक्यू भर्ती रेली 16 नवम्बर से जाने पद और योग्यता

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना काल के चलते जहां कई भर्ती प्रक्रिया लगातार स्थगित हो रही हैं, वहीं सेना दीपावली पर हजारों युवाओं को मौका देगी। सेना मेडिकल कोर की यूनिट हेडक्वार्टर कोटे के तहत 16 से 27 नवंबर तक रायबरेली रोड स्थित एएमसी स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें सेवारत जवान, पूर्व सैनिक और दिवंगत सैनिकों के आश्रित हिस्सा ले सकेंगे। इस साल फरवरी में लखनऊ सहित 16 जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली की लिखित परीक्षा कोरोना के कारण अब तक नहीं हो सकी है।

सेना मेडिकल कोर की ओर से सैनिक तकनीकी (नर्सिग सहायक), सैनिक ट्रेड्समैन और सैनिक क्लर्क/एसकेटी के पदों पर भर्ती होगी।
इसमें हिस्सा लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों की आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए। कैटेगरी के अनुसार ही शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) का आयोजन किया जाएगा। सैनिक तकनीकी की पीएफटी 16 से 19 नवंबर तक होगी, जबकि सैनिक क्लर्क व एसकेटी की पीएफटी 20 से 23 नवंबर तक और सैनिक ट्रेड्समैन (10वीं पास) की पीएफटी 24 व 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

सैनिक ट्रेड्समैन (आठवीं पास) की रैली 26 और 27 नवंबर को होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 5:30 बजे तक रैली स्थल पहुंचना होगा। पीएफटी में दौड़ 1.6 किमी. की होगी, जिसे 5:30 मिनट में पूरा करने पर ग्रुप एक में रखकर 60 अंक दिए जाएंगे। इसी तरह 5:31 से 5:45 मिनट में दौड़ पूरा करने वाले ग्रुप दो के अभ्यर्थियों को 48 अंक मिलेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों को बीम, नौ फिट डिच और जिगजैग बैलेंस में भी सफल होना पड़ेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|