educationEducational NewsexamMp news

आरएसके ने जारी किया कक्षा 3, 4, 6 और 7 का टाइम टेबल, 5 अप्रेल से होगी परीक्षा,पांचवीं व आठवीं की परीक्षा में संशोधन, अब 25 मार्च से होंगे पेपर

Mp primary exam 2023,class 5th time table,class 8th time table,class 3rd exam time table 2023,class 4th exam time table 2023,class 5th exam time table 2023,class 6th exam time table 2023,class 7th exam time table 2023, education,rskmp,rajya Shiksha Kendra,rsk mp,

भोपाल. राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) ने कक्षा 3, 4, 6 और 7 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इन कक्षाओं की परीक्षा 5 अप्रेल से शुरू होंगी और 12 अप्रेल तक चलेंगी। वहीं प्रोजेक्ट वर्क 15 मार्च को दिया जाएगा।

Images1038190909852640944
आरएसके ने जारी किया कक्षा 3, 4, 6 और 7 का टाइम टेबल, 5 अप्रेल से होगी परीक्षा,पांचवीं व आठवीं की परीक्षा में संशोधन, अब 25 मार्च से होंगे पेपर 10

इसी के साथ आरएसके ने पांचवीं आठवीं की परीक्षा में भी संशोधन किया है। पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी। इससे पहले 23 मार्च से शुरू की जाना थी। दोनों परीक्षाएं 3 अप्रेल को समाप्त होंगीं । पिछले साल की तरह इस साल भी पांचवीं-आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर होंगी। पांचवीं-आठवीं की परीक्षा का समय सुबह 9 से 11.30 बजे तक रहेगा।

पांचवीं की समय सारिणी

पांचवीं की परीक्षा में 25 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का पेपर रहेगा। 27 मार्च को पर्यावरण अध्ययन, 29 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम को छोड़कर) अथवा सामान्य हिंदी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है) का पेपर रहेगा। 31 मार्च को अतिरिक्त भाषा सामान्य उर्दू, हिंदू, अन्य का पेपर रहेगा। 3 मार्च को आखिरी पेपर गणित का रहेगा।

आठवीं की समय सारिणी

25 मार्च को विज्ञान, 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी) का पेपर रहेगा। 31 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम को छोड़कर) अथवा सामान्य हिंदी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी हैं) का पेपर रहेगा। 1 अप्रेल को तृतीय भाषा संस्कृत, सामान्य (हिंदी, उर्दू, मराठी, उडिया, पंजाबी, अन्य) अथवा चित्रकला (मूक बधिरों के लिए) का पेपर रहेगा वही वही 3 अप्रेल को गणित का पेपर रहेगा।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|