रादुविवि: घोषित नहीं हो पाए यूजी फाइनल ईयर के कई परीक्षा परिणाम, डेडलाइन आज Digital Education Portal

- विवि प्रशासन के अनुसार रिजल्ट बनने के दौरान आती हैं कई दिक्कतें, जिन्हें सुलझाने में लगता है समय
उच्च शिक्षा विभाग ने ओपन बुक पद्धति से हुए अंडर ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम घोषित करने की डेड लाइन 31 जुलाई निर्धारित की है। इस डेडलाइन का आज अंतिम दिन है और विवि में आज की डेट तक बीए, बीएससी, एलएलबी फाइनल ईयर जैसे बड़े परिणाम घोषित नहीं हो पाए हैं। इधर विवि प्रशासन के मुताबिक बीए, बीएससी, एलएलबी, के परीक्षा परिणाम लगभग तैयार हो चुके हैं।
जो देरी हो रही है वो परिणाम बनने के बाद के प्रोसेस को पूरा करने की वजह से है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक नीलकंठ पेंडसे ने बताया कि परिणाम तैयार करने के बाद जब गलतियाँ रिमूव करना शुरू करते हैं तो उसमें समय लगता है। 3 से 4 दिन रिजल्ट को क्लीयर करने में लग जाते हैं। उसमें रोल नंबर डुप्लीकेट आना मुख्य समस्या है तो उसमें माथापच्ची करनी पड़ती है। परीक्षा कंट्रोलर के मुताबिक आज पूरी संभावना है कि विवि एलएलबी व बीएससी अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। पी-4
एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज
एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश के लिये शनिवार 31 जुलाई को परीक्षा का आयोजन किया गया है। कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कलेक्ट्रेट परिसर कमरा नम्बर 82 में कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षार्थी को किसी प्रकार की समस्या आने पर कंट्रोल रूम के प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |