
देश में समय-समय पर रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं और इन परीक्षाओं में कई तरह के सवालों को शामिल किया जाता हैं। इन सवालों में से कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो सामान्य ज्ञान से जुड़े होते हैं एवं परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपके अंक बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते हैं सामान्य ज्ञान के इन महत्वपूर्ण सवालों के बारे में।
– काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए जाना जाता है : एक सींग वाले गैंडों के लिए
– राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान कहां अवस्थित है : राजस्थान में
– रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान का नाम परिवर्तित करके क्या रखा गया है : राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान
– फूलों की घाटी कहां अवस्थित है : उत्तराखंड में
– सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान कहां अवस्थित है : जम्मू कश्मीर श्रीनगर में
– राजाजी राष्ट्रीय पार्क किसके लिए प्रसिद्ध है : एशियाई हाथी के लिए
– मध्यप्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है : दूधराज या शाह बुलबुल
– मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर में सबसे पहले शामिल किया गया : कान्हा किसली
– टाइगर राज्य किस राज्य को कहा जाता है : मध्य प्रदेश को
– एशियाई बब्बर शेर का निवास कहां है : गिर वन राष्ट्रीय उद्यान गुजरात