Mp news

प्रदेश में धान की रिकार्ड 37.26 लाख मी.टन. समर्थन मूल्य पर खरीदी हुई

[ad_1]


प्रदेश में धान की रिकार्ड 37.26 लाख मी.टन. समर्थन मूल्य पर खरीदी हुई


मिलिंग का कार्य यथाशीघ्र कराया जाए
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी सभी संबंधित विभागों को बधाई
 


भोपाल : मंगलवार, जनवरी 19, 2021, 22:14 IST

190121s19

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस वर्ष प्रदेश में धान की समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीदी 37.26 लाख मीट्रिक टन हुई है। किसानों को 5 हजार करोड़ रूपए का भुगतान कर दिया गया है तथा 90 प्रतिशत धान का परिवहन हो गया है। प्रदेश में धान की खरीदी के श्रेष्ठ कार्य के लिए खाद्य विभाग, मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम सहित सभी संबंधित विभाग बधाई के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि किसानों का बचा हुआ भुगतान भी शीघ्र हो जाए तथा शेष धान का परिवहन जल्दी से जल्दी करा लिया जाए। साथ ही खरीदी गई धान की मिलिंग का कार्य भी यथाशीघ्र करा लिया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई, प्रमुख सचिव श्री मनोज गोविल, प्रबंध संचालक मार्कफेड श्री पी. नरहरि आदि उपस्थित थे।

सभी जिलों में गत वर्ष से अधिक खरीदी

Join whatsapp for latest update

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अंतर्गत इस वर्ष विदिशा छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में गत वर्ष की तुलना में कहीं अधिक खरीदी हुई है। सर्वाधिक खरीदी वाले जिलों में होशंगाबाद, रायसेन तथा सीहोर शामिल हैं, जिनमें गत वर्ष की तुलना में क्रमशः 217 प्रतिशत, 310 प्रतिशत तथा 321 प्रतिशत खरीदी हुई है। वर्ष 2019-20 में प्रदेश में कुल 25 लाख 85 हजार मैट्रिक टन तथा वर्ष 2018-19 में प्रदेश में कुल 21 लाख 96 हज़ार मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी।

Join telegram

2 लाख 24 हज़ार मैट्रिक टन ज्वार एवं बाजरे की खरीदी

समर्थन मूल्य पर इस वर्ष कुल 2 लाख 24 हज़ार 919 मीट्रिक टन ज्वार एवं बाजरे की खरीदी की गई है। कुल 6491 किसानों ने समर्थन मूल्य पर ज्वार तथा 35926 किसानों ने समर्थन मूल्य पर बाजरा विक्रय किया गया है। इनकी कुल 497 करोड़ रुपए खरीदी राशि है, जिसके विरुद्ध किसानों को 496 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

उपार्जन के दौरान मिलिंग प्रारंभ कराई गई

इस बार सरकार ने पहली बार धान के उपार्जन के दौरान मिलिंग करने की नीति बनाई। उपार्जन के दौरान मिलर्स द्वारा 60 हज़ार 597 मीट्रिक टन धान का उठाव किया गया। मिलर्स द्वारा सर्वाधिक उठाव जबलपुर जिले में 37 हजार 800 मीट्रिक टन किया गया। बरसात से पूर्व खरीदी गई संपूर्ण धान की मिलिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।

25 जनवरी से 20 फरवरी तक होगा रबी के लिए किसानों का पंजीयन

इस वर्ष रबी में समर्थन मूल्य खरीदी के लिए पंजीयन का कार्य 25 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में कुल 4529 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं, जबकि गत वर्ष 2991 पंजीयन केंद्र बनाए गए थे।

सिकमी/बटाईदारों के पंजीयन की नवीन व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस वर्ष रबी में सिकमी/ बटाईदरों के पंजीयन की नई व्यवस्था की जा रही है। इसके अंतर्गत 5 हेक्टर तक अनुबंधित रकबे के लिए समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए पंजीयन किया जाएगा।

खरीफ 2020-21 उपार्जन

मात्रा मे.टन में, राशि करोड़ में

 

धान

ज्वार

बाजरा

पंजीकृत कृषक

7,18,770

14,063

39,977

विक्रेता कृषक (% पंजीकृत कृषक)

5,86,683 (82%)

6,491 (46%)

35,926 (90 %)

कुल खरीदी मात्रा

37,26,438

2,24,919

कुल खरीदी राशि

6,961

497

कृषक भुगतान राशि

5,356

496

परिवहन मात्रा (% खरीदी मात्रा)

33,41,551 (90%)

2,24,878 (99.9%)

स्वीकृत मात्रा (% परिवहन मात्रा)

30,78,217 (92%)

2,24,669 (99.9%)

 

खरीफ उपार्जन की वर्षवार तुलनात्मक स्थिति

क्रं

वर्ष

पंजीकृत कृषक

विक्रेता कृषक

% विक्रेता कृषक पंजीकृत कृषक से

उपार्जन मात्रा (लाख मे.टन)

1

2018-19

5,61,766

3,78,187

67.3

21.96

2

2019-20

5,43,142

4,29,147

79.0

25.85

3

2020-21

7,20,138

5,86,683

81.5

37.26


पंकज मित्तल

[ad_2]

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary
Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|