educationEducational Newsexam

Rajasthan BSTC Pre Deled Exam 2020: BSTC परीक्षा में मास्क ज़रूरी।

Rajasthan BSTC Pre Deled Exam 2020: BSTC परीक्षा में मास्क ज़रूरी।

Rajasthan BSTC Exam 2020:

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से 31 अगस्त को आयोजित होने वाली प्री डीएलएड परीक्षा में कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलइंस का सख्ती के साथ पालन होगा। बिना मास्क परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को हाथ सैनिटाइज करने होंगे। सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी होगी। इसके अलावा छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त आईडी भी साथ ले जानी होगी।

  • परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी क्वेश्चन बुकलेट मिलते ही अच्छी तरह उसे जांच लें। सुनिश्चित कर लें कि उसके सभी पेज पूरे हैं या नहीं। क्षतिग्रस्त या त्रुटिपूर्ण क्वेश्चन बुकलेट व OMR शीट को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट तक बदलाव लें।

इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। मास्क ज़रूरी

  • किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षा खत्म होने के बाद क्वेश्चन बुकलेट व ओएमआर शीट इनविजिलेटर को देने के बाद ही कक्ष छोड़ें।

एग्जाम पैटर्न

  • प्रश्न पत्र चार भागों में बंटा होगा। कुल 200 मल्टीपल च्वॉइस टाइप प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंका का होगा। चार खंडों – मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता, भाषा योग्यता (अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी) से 50 – 50 प्रश्न आएंगे।
  • नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • खण्ड अ,ब,स एवं द का उपखण्ड I अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले
    आवेदकों को हल करना आवश्यक है।
  • जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत दोनों का चयन करते हैं उन्हें खण्ड ‘द‘ का उप-खण्ड II संस्कृत भाग हल करना होगा।
Rajasthan bstc pre deled exam 2020: bstc परीक्षा में मास्क ज़रूरी।
Rajasthan Bstc Pre Deled Exam 2020: Bstc परीक्षा में मास्क ज़रूरी।
Rajasthan bstc pre deled exam 2020: bstc परीक्षा में मास्क ज़रूरी।
Rajasthan Bstc Pre Deled Exam 2020: Bstc परीक्षा में मास्क ज़रूरी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक मास्क ज़रूरी

https://deled4.predeled.com/student/admit-card

http://predeled.com/student/admit-card

https://deled1.predeled.com/student/admit-card

Join whatsapp for latest update

https://deled2.predeled.com/student/admit-card

OMR शीट

Join telegram
  • परीक्षा शुरू होने से पहले ओएमआर शीट में दिए गए सभी कॉलम भरें। अभ्यर्थी ओएमआर शीट में रोल नम्बर
  • एवं क्वेश्चन बुकलेट नंबर सावधानीपूर्वक सही अंकित करें और अपना
    रोल नम्बर प्रवेश पत्र से जांच कर लिखें। अभ्यर्थी का परिणाम OMR मशीन
  • द्वारा आंसरशीट में अपने द्वारा भरा गया क्वेश्चन बुकलेट नंबर के आधार पर ही तैयार किया जाएगा।
  • OMR में सही उत्तर वाले गोले को काले /नीले बॉल प्वाइंट पेन से पूरा गहरा करें। एक प्रश्न के उत्तर के लिए एक ही गोले को काला/नीला करें, तथा रफ कार्य न करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|