Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
15 जून से शुरू होंगे कक्षा 9 से 12वीं के स्कूल शिक्षा विभाग ने की तैयारी, डीपीआई ने जारी किए यह दिशा निर्देश – Digital Education Portal
education

15 जून से शुरू होंगे कक्षा 9 से 12वीं के स्कूल शिक्षा विभाग ने की तैयारी, डीपीआई ने जारी किए यह दिशा निर्देश

प्रतिवर्ष शैक्षणिक सत्र अप्रैल माह से आरंभ होता है। इस वर्ष कोविड संक्रमण के कारण सत्र प्रारंभ नहीं हो सका है। अब शैक्षणिक सत्र 15 जून 2021 से आरंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है। विद्यालयों में 15 जून 2021 से 30 जून तक प्रदेश प्रक्रिया की जानी है, जिसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं में प्रवेश होंगे।

प्राचार्य शिक्षकों के सहयोग से सभी विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु उपस्थित होने की सूचना जारी करेंगे। कोविड-19 संक्रमण के चलते शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विद्यालयों में नियमित कक्षाएं आरंभ करने के सम्बंध में पृथक से निर्देश प्रसारित किये जायेंगे।

विद्यालय में कोविड-19 से बचाव से संबंधित व्यवस्थाएँ

प्राचार्य विद्यार्थियों के विद्यालय में उपस्थित होने से पूर्व कोविड-19 से बचाव हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

  • शालाको सेनिटाइज करवाएंगे।
  • शाला की साफ सफाई अंदर बाहर की पुताई करवाएंगे।
  • मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
  • शाला में गेट पर पानी एवं साबुन अथवा रोनिटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
  • तापमान पैक करने की व्यवस्था भी करेंगे।

विद्यालय में उपलब्ध कक्षों के आधार पर एक स्लाट में अधिकतम 25 विद्यार्थियों को बुलाया जा सकेगा। किसी भी कक्ष में 5 से अधिक विद्यार्थी एकत्रित न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। कक्षा कक्ष पर पूर्व से ही किस कक्षा का प्रवेश कहाँ होगा इसे कागज पर लिखकर
दीवार या दरवाजे पर चिपका कर रख ताकि विद्यार्थी अथवा अभिभावक उसी कक्ष में प्रवेश करे।

विद्यार्थियों को प्रवेश प्राप्त करने हेतु विद्यालय आने के लिए सूचित करते वक्त उन्हें यह भी निर्देशित किया जाएगा कि –

  • मास्क लगाकर आएंगे एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाएँ शाला में गेट पर पानी एवं साबुन अथवा सेनिटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
  • विद्यार्थी हाथ धोने के बाद ही स्कूल में प्रवेश कर सकेंगे। .
  • अपने साथ पुरानी पुस्तकें अर्थात गत वर्ष की ऐसी पुस्तकें जो इस साथ लाएंगे तथा विद्यालय में जमा कराएंगे।
  • पाठ्य पुस्तकें प्राप्त होने तक पुरानी पुस्तकें विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के अनुसार वितरित करें।

प्रवेश प्रक्रिया

संकुल अन्तर्गत समस्त माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक

निकटस्थ हाई/ हायर सेकेण्डरी विद्याल7य के प्राचार्य को समस्त विद्यार्थियों की टी. सी. एवं अन्य जानकारी दिनाँक 16 जून 2021 तक आवश्यक रूप से उपलब्ध करावें।

Join WhatsApp For Latest Update

एक परिसर एक शाला में कक्षा के विद्यार्थियों की टीसी जारी नहीं की जायेगी। उन्हें सीधे कक्षा 9वी में प्रवेश दिया जा सकेगा।

संबंधित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा संबंधित छात्र एवं उसक अभिभावक को सूचना दी जाएगी कि टी.सी. किस विद्यालय को भेजी गई है ताकि उक्त छात्र उन विद्यालयों में अपने नाम दर्ज करा सकें।

  • कक्षा 9वीं के समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 10वी में प्रवेशित करें।
  • अपने साथ पुरानी पुस्तकें की ऐसी पुस्तकें जो इस वर्ष प्रचलित साथ लाएंगे तथा विद्यालय में जमा कराएंगे।
  • पाठ्य पुस्तकें प्राप्त होने तक पुरानी पुस्तकें विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के अनुसार वितरित करें।

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया

  • जिला स्तरीय उत्कृष्ट तथा सभी मॉडल स्कूल कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु राज्य ओपन स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रवेश परीक्षा के परिणाम की मेरिट / प्रतीक्षा सूची के आधार पर प्रवेश पूर्ण करें
  • प्रवेश की निर्धारित तिथि के बाद रिक्त सीटों के लिए प्राचार्य स्थानीय स्तर पर प्राप्त कर मेरिट के आधार पर प्रवेश दे सकेंगे।
  • जिन स्थानों पर सीटों में कम चयन हुआ है वे रिक्त रहने वाली सीटों के लिए आवेदन 18 जून 2021 से आमंत्रित कर मेरिट कम चयन करेंगे।
  • कक्षा 11वी में भी प्रावधिक प्रवेश प्रारंभ किया जायेगा ।
  • कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 के प्रथम सप्ताह में संभावित है।
  • इसके दृष्टिगत कक्षा 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्ताको के आधार पर मेरिट क्रम में संकायवार प्रदेश दिया जाये।
  • जिला स्तरीय उत्कृष्ट एवं सभी मॉडल स्कूल भी कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु उक्त प्रक्रिया अनुसार प्रवेश प्रदान करेंगे।

व्यावसायिक शिक्षा ट्रेड में प्रवेश

जिन विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के ट्रेड माल है उस संस्था के प्राचार्य विशेष रूप से ध्यान देंगे तथा विद्यार्थियों को विभिन्न व्यावसायों के संबंध में उन्मुखीकरण करके उन्हें ट्रेड को एक विषय के रूप में लेने हेतु प्रेरित करते हुए प्रवेश दिलाएंगे।

अध्ययन व्यवस्था

विद्यार्थियों के अध्ययन की निरंतरता के लिए DigiLEP एवं दूरदर्शन म.प्र. भोपाल के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई 15 जून 2021 से प्रारंभ की जाएगी।

समस्त शिक्षक एवं प्राचार्य दूरदर्शन केन्द्र म.प्र. भोपाल द्वारा शैक्षिक कार्यक्रम ‘क्लासरूम प्रसारण की जानकारी विद्यार्थियों को नोट कराएंगे तथा प्रतिदिन मप्र दूरदर्शन पर निर्धारित समय सारणी अनुसार कक्षा वार कार्यक्रम देखे दूरदर्शन म.प्र. पर 15 जून 2021 से 30 जून 2021 (सोमवार से शुक्रवार) प्रसारण का समय निम्नानुसार होगा।

दिनांक 01 जुलाई 2021 से (सोमवार से शुक्रवार) शैक्षिक कार्यक्रम ‘क्लासरूम’ का प्रसारण निम्नानुसार होगा:

व्हाट्सएप ग्रुप बनाना

गतवर्ष की तरह विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप इस वर्ष भी बनाए जाएंगे। पूर्व से तैयार व्हाट्सएप ग्रुप या कक्षा 9वीं के ग्रुप को कक्षा 10वीं कक्षा 11वीं के ग्रुप को कक्षा 12वीं में परिवर्तित किया जा सकता है। साथ ही कक्षाओं में ऐसे विद्यार्थी या अभिभावक जो ग्रुप में नहीं जुड़े हैं उन्हें कक्षा शिक्षक द्वारा जोड़ा जाएगा।

कक्षा 9वी एवं कक्षा 11वीं के लिए नवीन व्हाट्सएप गुप बनाना होगा।

मोबाइल नंबर प्राप्त करना

सभी विद्यार्थियों से प्रवेश के समय उनके अथवा उनके अभिभावक के मोबाइल नंबर प्राप्त किए जाएंगे जिन विद्यार्थियों के पास एंड्राइड मोबाइल/ स्मार्ट फोन है उनमें से यदि कोई विद्यार्थी DigiLEP के कक्षा के ग्रुप में नहीं जुड़ा है तो उसे तत्काल जोडेंगे। जिन विद्यार्थियों के पास सामान्य फोन है उनका नंबर बच्चों से निरंतर संपर्क बनाए रखने एवं मैसेज भेजने के लिए लिया जायेगा।

करियर काउंसलिंग

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को www.mpaspire.com पोर्टल के बारे में बताया जाएगा। विद्यार्थियों को उनके आईडी एवं पासवर्ड देकर उनसे प्रोफाइल बनवाई जाएगी। इसके लिए जिन शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है उन्हें दायित्व सौंपा जाएगा। विद्यालय वार कितने विद्यार्थियों द्वारा प्रोफाइल बनाई गई है इसकी ऑन लाईन रिपोर्ट के आधार पर राज्य एवं जिला स्तर से सभी विद्यालयों की मॉनिटरिंग की जाएगी। कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की विषय चयन से पूर्व विशेष रूप से काउसलिंग की जाएगी। यदि विद्यार्थियों के साथ उनके बड़े भाई बहिन या अभिभावक आते हैं तो उनकी काउंसलिंग संबंधित शिक्षक द्वारा की जाएगी। विद्यार्थी के समग्र ID से प्रोफाइल बनवाई जाएगी। पासवर्ड सभी के लिए 12345 रहेगा।

मॉनिटरिंग

विद्यार्थी से प्रवेश के समय संलग्न प्रपत्र में विद्यार्थी के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्राप्त की जाएगी (सलग्न-1 के अनुसार)

सभी विद्यार्थियों से जानकारी प्राप्त कर प्रतिदिन संकलित जानकारी को दिनांक 15 जून 2021 से प्रवेश पूर्ण होने तक राज्य कार्यालय द्वारा दी गई लिंक पर भेजगे। प्रपत्र का प्रारूप (संलग्न-2 के अनुसार) दिया गया है।

विद्यार्थियों से भरवाए गए प्रपत्र विद्यालय में संधारित करके रखेंगे। जिला स्तर पर लॉटरी के माध्यम से स्कूलों का चयन कर उनके प्रपन्न मंगवाकर प्रपन्नों का विश्लेषण किया जाएगा।

शिक्षक विद्यार्थियों की कोविड 19 से बचाव के तरीकों के संबंध में काउंसलिंग करेंगे तथा बच्चों को अपने गांव के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

छात्रों द्वारा भरा जाने वाला प्रपत्र

स्कूल स्तर पर जानकारी संकलित करने का प्रपत्र

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|