राजस्थान में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नवंबर में 46 हजार 500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी। जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 4 और 5 फरवरी को भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद मार्च महीने में आंसर-की जारी की जाएगी। वहीं अप्रैल में रिजल्ट जारी कर जून तक सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएंगी।
जाने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है।
लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है।
अगले साल 4-5 फरवरी में टीचर्स के सिलेक्शन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
टीचर भर्ती के लिए फरवरी में होगी मुख्य परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अगले साल 4 और 5 फरवरी को 46,500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर चुका है। इसके तहत लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 300 नंबर के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जुलाई में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही फरवरी में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि 46 हजार 500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति अगले कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही फरवरी में मुख्य परीक्षा के आयोजन के साथ ही मई तक रिजल्ट जारी कर 2023-24 के सत्र तक शिक्षकों को पोस्टिंग दे दी जाएगी। ताकि राजस्थान की शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।
लेवल-1 का सिलेबस
राजस्थान में कक्षा 1 से 5 तक के लिए तय किए गए सिलेबस में राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान के साथ ही राजस्थानी भाषा को शामिल किया गया है। इसमें राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजस्थानी भाषा, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षणिक परिदृश्य और निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय भी रखे गए हैं। वहीं हिंदी, अंग्रेजी और गणित के साथ ही सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन, सूचना तकनीकी और शैक्षणिक मनोविज्ञान को शामिल किया गया है।
लेवल-2 का सिलेबस
शिक्षक भर्ती लेवल-2 के लिए भी परीक्षा के नंबर और संख्या लेवल-1 के बराबर ही रहेगी। इसके साथ ही सिलेबस में लेवल-1 के अधिकांश विषयों को सम्मिलित किया गया है। वहीं तृतीय भाषा में अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत, हिंदी, पंजाबी और उर्दू को भी शामिल किया गया है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। ऐसे में हर गलत जवाब पर एक तिहाई नंबर काटा जाएगा।
नॉर्मलाइजेशन को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
रीट लेवल-2 रि़जल्ट में नॉर्मलाइजेशन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है। रीट में 82 नंबर (55%) हासिल करने के बावजूद पात्रता सर्टिफिकेट जारी नहीं करने के मामले में राजेश कपूर मीणा की याचिका पर हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। याचिका में कोर्ट को बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 29 सितंबर को रीट का परिणाम जारी किया था। जिसमें नॉर्मलाइजेशन के बाद राजेश कपूर मीणा समेत कुछ अभ्यर्थियों को 82 नंबर लाने पर योग्य नहीं माना गया। इस परीक्षा में पहले 90 नंबर लाना जरूरी था। हालांकि बाद में कुछ प्रश्नों को डिलीट कर 55% अंक लाने की अनिवार्यता रखी गई थी।
6 लाख कैंडिडेट्स होंगे मुख्य परीक्षा में शामिल
इससे पहले 29 सितम्बर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23-24 जुलाई को हुई रीट-2022 का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें लेवल-2 की परीक्षा में 11,55,904 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इनमें 6,03,228 पात्र घोषित किए गए और परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा। जबकि रीट लेवल-1 की परीक्षा में 3,20,014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 2,03,609 पात्र घोषित किए गए। जिसका परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा। बता दें कि रीट -2022 की पात्रता लाइफ टाइम रहेगी।
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर विजिट करना होगा।
यहां होमपेज पर REET Result 2022 संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।
खबरें और भी हैं…
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portal46,500 पदों के लिए नवंबर में जारी होगी भर्ती विज्ञप्ति: 4 और 5 फरवरी को होगी मुख्य भर्ती परीक्षा, मई में रिजल्ट; जून में मिलेगी पोस्टिंग 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Mushroom RECRUITMENT 2023 : मध्यप्रदेश में मशरूम वर्ल्ड ग्रुप ने मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकाली, ग्रेजुएट कैंडिडेट करें अप्लाई
October 9, 2023
ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती – Digital Education Portal
October 9, 2023
IIFM Recruitment 2023: भारतीय वन प्रबंध संस्थान में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द आवेदन करे – Digital Education Portal
October 7, 2023
Vi VACANCY 2023 प्राइवेट नौकरी: मध्यप्रदेश में Vi ने मैनेजर के पद पर वैकेंसी निकाली है, एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट करें अप्लाई Digital Education Portal
October 5, 2023
Vocational Trainer IT/ITES Trade Vacancy 2023 : मध्य प्रदेश आईटी व्यावसायिक प्रशिक्षक भर्ती 2023 : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2023, डायरेक्ट लिंक यहां करें अप्लाई 👇