राजस्थान में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच अब से कुछ ही देर में रीट की तीसरी पारी की एग्जाम शुरू होने वाली है। प्रदेशभर में 1380 केंद्रों पर पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहली पारी की एग्जाम सुबह 10 बजे, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी।
हालांकि, आज भी परीक्षा से 1 घंटे पहले तक ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में पहली पारी के अभ्यर्थियों को 9 बजे तक, जबकि दूसरी पारी के अभ्यर्थियों को 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। वही इसके बाद पात्रता परीक्षा में 60% से ज्यादा नंबर लाने वाले अभ्यर्थी अगले साल जनवरी में 46,500 पदों पर होने वाली टीचर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
वहीं इससे पहले शनिवार को पहले चरण की परीक्षा खत्म हो गई है। जिसमें नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए पुलिस की सेंटर्स के साथ उसके आसपास के एरिया में भी कड़ी नजर रही, लेकिन बावजूद इसके जोधपुर, जयपुर में फर्जी कैंडिडेट्स सेंटरों तक पहुंचने में कामयाब रहे।
वहीं बीकानेर पुलिस ने दो ऐसे युवकों को पकड़ा है। जो सेंटर में मौजूद कैंडिडेट को नकल करवाने के प्रयास में थे। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए।
रीट एग्जाम के पहले दिन डमी कैंडिडेट मिलने के बाद एजेंसियां और अलर्ट हो गई हैं। हालांकि, सवाल यह भी है कि तमाम दावों के बाद भी फर्जी कैंडिडेट सेंटर्स पर कैसें पहुंचे। जयपुर में पकड़े दो फर्जी अभ्यर्थी।
रीट परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, केलकुलेटर, घड़ी चैन अंगूठी ईयर रिंग के साथ अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी सिर्फ शर्ट, टी शर्ट, हाफ स्लीव का कुर्ता और कुर्ती पहन कर ही परीक्षा दे सकेंगे। दुपट्टा पहने महिलाओं को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं पिछली बार हुई नकल से सबक लेते हुए इस बार सिर्फ पतले सोल के जूते, चप्पल और सैंडल पहने अभ्यर्थियों को ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
OMR बदलने के लिए मिलेंगे 5 मिनट रीट एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट बदलने के लिए 5 मिनट का वक्त दिया जाएगा। ऐसे में पेपर शुरू होने के बाद अगर स्टूडेंट्स का पेपर कटा फटा या फिर उसमें कोई पेज कम मिलता है। तो अभ्यर्थी टीचर से बात कर 5 मिनट के अंदर अपनी OMR शीट को बदल सकते हैं।
शनिवार को जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश के कारण कैंडिडेट्स को काफी परेशानी हुई थी।आज भी 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। जयपुर सहित दूसरे शहरों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है।
पुलिस और शिक्षा विभाग CCTV से करेगा निगरानी रीट में नकल रोकने के लिए प्रदेशभर के 1376 परीक्षा केंद्रों की 30 हजार से ज्यादा CCTV से निगरानी की जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के साथ पुलिस के अभय कमांड सेंटर को भी दी जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्र पर पेपर आने से लेकर फिर से पेपर जाने तक के हर पर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी।
रीट हैल्पलाइन नंबर
रीट परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अगर किसी भी तरह की परेशानी आ रही है। तो वह रीट परीक्षा कन्ट्रोल रूम के नंबर 0145-2630436, 2630437, 2630439, मोबाइल न. 7737896908 व 7737804808 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalReet-2022: लेवल-2 के लिए आज 1380 सेंटर्स पर होगा एग्जाम; फर्जी कैंडिडेट्स, नकलची होंगे पुलिस के लिए चैलेंज 10
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Army TGC 139 Recruitment 2023; आर्मी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जुलाई 2024 पाठ्यक्रम नोटिफिकेशन जारी – Digital Education Portal
5 days ago
Central Pollution Control Board Recruitment 2023 Apply केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निकली वैकेंसी: 10 अक्टूबर तक करें अप्लाई, 1.20 लाख तक मिलेगी सैलरी DIGITAL EDUCATION PORTAL
6 days ago
IIT Kanpur Recruitment 2023; आईआईटी कानपुर भर्ती में जूनियर टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्ती – Digital Education Portal
2 weeks ago
Amazon Job 2023 : अमेजन ने राजस्थान में निकाली वैकेंसी: किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स के लिए मौका, अंग्रेजी पर पकड़ होनी जरूरी
2 weeks ago
👉मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023 : कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू,25 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया