स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक: 10वींं व 12वीं का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम कमजोर, कलेक्टर ने दिए सुधारने के निर्देश Digital Education Portal

कलेक्टोरेट में शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पाठ्य पुस्तक वितरण, अपूर्ण निर्माण कार्य, दिव्यांग विद्यार्थियों का स्कूल नामांकन में प्रदेश स्तर पर रैंकिंग अच्छी नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। डीपीसी को आगामी टीएल बैठक तक सुधार लाने के निर्देश दिए गए।
पहली से चौथी के विद्यार्थियों का अकादमिक स्तर पर जांच करने के लिए डाईट प्राचार्य को आंकलन एवं मूल्यांकन प्रपत्र बनाकर जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में 15 से 24 दिसंबर तक मूल्यांकन कर परिणाम से अवगत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल संचालन निर्धारित समयानुसार करने एवं सभी विद्यालयों में सतत रूप से शैक्षणिक अध्यापन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए।
बैठक में प्रत्येक शिक्षक को कक्षा 1 के बच्चे को गोद लेने की समीक्षा की। डीईओ केसी शर्मा ने बताया जिले के 1520 प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों द्वारा 2,726 बच्चों को गोद लिया है। गोद लिए बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता के उन्नयन हेतु स्कूल समय के अतिरिक्त शिक्षक द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
कलेक्टर ने कहा कि स्कूल के निरीक्षण के दौरान गोद लिए गए विद्यार्थी की अकादमिक स्तर की जांच की जाएगी। कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा के दौरान कम परीक्षा परिणाम पर कलेक्टर द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए विशेष कार्ययोजना बनाकर परिणाम में सुधार के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
डीईओ ने बताया विगत 3 वर्षों से खराब परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों का चिह्नांकन कर मेंटर नियुक्त किए हैं। जिन स्कूलों में बोर्ड कक्षा में 70 से अधिक विद्यार्थी दर्ज हैं ऐसे 63 विद्यालयों में जिला स्तर से मानिटरिंग कर्ता नियुक्त किए गए हैं। परिणाम सुधार हेतु बोर्ड के नवीन ब्लू प्रिंट के आधार पर जिला स्तर से 52 अंकों के पाठयक्रम पर प्रश्न बैंक बनाकर विषय शिक्षक को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिला स्तर से संचालित ऑनलाइन कक्षाओं में भी इन 52 अंकों के पाठ्यक्रम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ जमुना भिडे, सहायक संचालक लक्ष्मण देवडा सहित शिक्षा विभाग के अफसर मौजूद थे।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |