
मध्य प्रदेश श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा द्वारा स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी जो कि निर्धारित योग्यता रखता है एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 21 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

Table of contents
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा स्टाफ नर्स भर्ती स्टाफ नर्स भर्ती
मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञाप क्रमांक एफ 2-06 / 2018 / 155 भोपाल, दिनांक 07.04.2018 द्वारा जारी “म.प्र. स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सकीय सेवा आदर्श नियम, 2018 एवं संचालनालय, चिकित्सा शिक्षा म.प्र. भोपाल के पत्र क्रमांक 432-34 / स्था / अराज / 2019 भोपाल, दिनांक 27.04.2019 द्वारा प्राप्त परिचारिका संवर्ग की अनुसूचियों के आधार पर सुपर स्पेशलिटी, ब्लॉक रीवा में स्टॉफ नर्स के रिक्त पदों पर आवेदन प्राप्त कर भर्ती परीक्षा के आधार पर प्रावीण्य सूची एम. पी. ऑनलाइन के माध्यम से तैयार की जानी है।
भर्ती की महत्वपूर्ण शर्तें
- अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है।
- परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
- मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। यु.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।
- अभ्यर्थी को विनिश्चत मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई-आधार कार्ड / आधार कार्ड की छायाप्रति / आधार नम्बर / आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है। परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापना अनिवार्य है।
- परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिर्पोटिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्यार्थियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
- परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा मोबाइल फोन केल्कुलेटर, लॉग टेब्लस एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अत: आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।
- परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु एम. पी. ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। 8. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी (English) / हिन्दी होगा।
- किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
- आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थियों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण एम.पी. ऑनलाइन द्वारा नहीं किया जावेगा। अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का परीक्षण संस्था द्वारा किया जावेगा अतः कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों की पात्रता (Eligibility) पूर्णतः प्रावधिक (Provisional) होगी।
- अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा। 12. मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-6-1/2002 / अ.प्र. / एक भोपाल दिनांक 18 जनवरी 2018 द्वारा मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिये आरक्षण) नियम 1988 के नियम 4(ख) में संशोधन की अधिसूचना म.प्र. राजपत्र (असाधारण) में 16 जनवरी 2018 के अन्तर्गत 4ख आदिम जनजातियों के लिये विशेष उपबंध में यदि आवेदक जिला श्योपुर, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, भिण्ड, शिवपुरी, गुना तथा अशोकनगर की सहारिया / सहरिया आदिम जनजाति, जिला मण्डला, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, बालाघाट तथा अनूपपुर की बैगा आदिम जनजाति एवं जिला छिंदवाड़ा के तामिया विकासखण्ड में भारिया जनजाति का है तो उसे आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट-1) में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न करते हुये हार्डकॉपी आवेदन की अंतिम तिथि तक संस्था में जमा करना होगा उक्त अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन पत्र अमान्य माना जावेगा।
सीधी भर्ती हेतु स्टॉफ नर्स के कुल रिक्त पद

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा स्टाफ नर्स भर्ती 2021 महत्वपूर्ण तारीखें

स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा शुल्क

स्टाफ नर्स भर्ती शैक्षणिक योग्यता

वेतन
वेतनमान :- 5200-20200+2800 ( सातवें वेतनमान के लेवल-7, न्यूनतम वेतन 28700/-)
स्टॉफ नर्स की नियुक्ति प्रथम 03 माह के लिये निश्चित पारिश्रमिक रू. 10,000/- पर की जावेगी। म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक सी. 3-13/ 2019 / 3 / एक भोपाल, दिनांक 12 दिसम्बर 2019 के अनुसार नियमित पद पर 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखा जावेगा। परिवीक्षा अवधि में पद के वेतनमान के न्यूनतम का प्रथम वर्ष 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष में 80 प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष में 90 प्रतिशत राशि स्टायपेंड के रूप में देय होगी। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वेतनमान में वेतन दिया जाना प्रारंभ किया जायेगा।
आयु सीमा –
आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2021 को 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिये।
म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक सी 3-8/2016/1/3 दिनांक 04 जुलाई 2019 के अनुसार निम्न संवर्गों के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा निम्नानुसार होगी :
अनारक्षित वर्ग के लिए 40 वर्ष
अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, शासकीय/ निगम / मण्डल / स्वशासी संस्था के कर्मचारियों / नगर सैनिक / निःशक्तजन / महिलाओं (अनारक्षित / आरक्षित) आदि के लिये 45 वर्ष
सेवा की अन्य शर्ते
सेवा की अन्य शर्ते नियुक्ति पत्र में दर्शाये अनुसार बंधनकारी होगी ।
- नियुक्ति उपरांत परिवीक्षा अवधि में अन्यत्र सेवा हेतु आवेदन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देना संभव नही होगा।
- चयनित प्रत्याशी की नियुक्ति पुलिस वैरीफिकेशन में उपयुक्त पाये जाने की प्रत्याशा में की जाती है, यदि भविष्य में पुलिस वैरीफिकेशन / चरित्र सत्यापन के पश्चात प्रतिकूल तथ्य प्राप्त होने पर सेवाएं समाप्त की जाने की कार्यवाही नियमानुसार की जावेगी।
- नियुक्ति इस संस्था के सेवाशर्तों के अधीन होगी संस्था अपनी सेवा शर्तों में आंशिक सुधार एवं परिवर्तन कर सकेगी।
- स्क्रूटनी परिणाम एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी संस्था की वेबसाईट www.ssmerewa.com एवं www.mponline.gov.in पर अपलोड की जायेगी। अद्यतन जानकारी के लिये वेबसाईट का निरंतर अवलोकन करें।
- यदि आवेदक समय-समय पर जारी महत्वपूर्ण सूचनाओं व निर्देशों का अवलोकन करने में असफल होता है तो अभ्यार्थी की दावेदारी मान्य नहीं की जावेगी।
- अधिष्ठाता, श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा को भर्ती की प्रक्रिया किसी भी चरण पर यथोचित कारण के साथ आंशिक / पूर्णरूप से निरस्त किये जाने का अधिकार होगा ।
- चयन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी विवाद में अधिष्ठाता, श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।
- भर्ती नियमों के अनुसार सीधी भर्ती में राज्य स्तरीय पदों / संवर्गों हेतु आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है।
- एम. पी. ऑनलाइन तथा श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा की वेबसाइट का समय-समय पर अवलोकन करते रहें। परन्तु इसके पश्चात भी यदि अभ्यर्थी द्वारा असत्य या गलत जानकारी ऑनलाइन आवेदन में दी जाती है तो ऐसी स्थिति में आवेदक की अभ्यर्थिता निरस्त कर दी जावेगी।
आवेदन कैसे करें :
कृपया आवेदन भरने के पूर्व सावधानी पूर्वक निर्देशों को पढ़ ले।
- आप निर्देश पुस्तिका प्रवेश परीक्षा लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र एम. पी. ऑनलाइन www.mponline.gov.in की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- आवेदन के साथ दस्तावेजों की निम्नलिखित स्कैन की गई प्रतियां अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किया जाना अनिवार्य है ।
- जन्मतिथि के समर्थन में हाई स्कूल परीक्षा मार्कशीट / सर्टिफिकेट / जन्मप्रमाण पत्र ।
- 12 वीं कक्षा की अंकसूची। आवेदित पद हेतु निर्धारित अर्हता के समर्थन में संबंधित डिग्री / डिप्लोमा / फाइनल ईयर की मार्कशीट
- मध्यप्रदेश में संबंधित काउंसिल से जीवित रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट |
- फोटो पहचान पत्र
- उम्मीदवार का नवीन फोटो एवं हस्ताक्षर जाति प्रमाण पत्र ।
- प्रत्येक दस्तावेज फोटो एवं सिग्नेचर सहित 200 के.बी. आकार से अधिक ना हो।
- यदि आपको ऑनलाइन फार्म भरने में कोई समस्या आती है तो दूरभाष नम्बर 07557-6720200 / 0755-6720222 पर सम्पर्क करें एवं समस्या का समाधान न होने पर एम.पी. ऑनलाइन के होमपेज पर संपर्क करें टैब अन्तर्गत शिकायत विकल्प में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
Advt_cum_rule_book_for_Staff_Nurse_SSB_Rewa_Exam_2021अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal