NEET एग्जाम में बायो सब्जेक्ट का रोल: 9वीं-10वीं में ही बेसिक अच्छे से पढ़ें; NCERT पर ही फोकस करने से पूरा हो जाता है कोर्स Digital Education Portal

नियमित पढ़ाई करने से ही नीट एग्जाम में सफलता हासिल की जा सकती है। इसके लिए सिर्फ प्लानिंग और फोकस की जरूरत होती है। दैनिक भास्कर के एजुकेशन एक्सपर्ट ने स्कूली बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के मंत्र बताए। एक्सपर्ट से छात्रों ने नीट परीक्षा से लेकर सीधे सवाल किए। भास्कर एक्सपर्ट टॉक सीरीज के पहले भाग में हम नीट परीक्षा में बायो सब्जेक्ट में अच्छे मार्क लाने के बारे में बात करेंगे। जानते हैं, एक्सपर्ट पैनल में आकाश इंट्टीयूट ग्वालियर के प्रवीण गोयल, एलेन इंट्टीयूट इंदौर के जयवीर सिंह और आकाश इंट्टीयूट भोपाल के रणधीर सिंह से…
कहां से और कैसे पढ़ाई शुरू करें
नीट एग्जाम में सफलता के लिए बायो सब्जेक्ट में अधिक से अधिक मार्क्स हासिल करना जरूरी है। बायो में 360 में से 360 मार्क्स पाने के लिए एनसीईआरटी को पूरी तरह से पढ़ना जरूरी है। नीट में बायो पूरी तरह से एनसीईआरटी से ही आता है। उसमें ही प्रश्नों के उत्तर छिपे रहते हैं। अगर उसे अच्छे से पढ़ा हो, तो सभी प्रश्न हल करने में आसानी होगी। बोल्ड और हाई लाइट वर्ड का ज्यादा से ज्यादा नीट में प्रश्न बनते हैं।
एनसीईआरटी की 9वीं और 10वीं में ही बायो की बेसिक पर ध्यान शुरू करें। 11वीं और 12वीं की बुक्स की हर लाइन अच्छे से पढ़े। प्रश्न यहीं से पूछे जाते हैं। सभी सवाल इसी से आते हैं। प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक बनाने के लिए बायोलॉजी के पाठ्यक्रम पर मजबूत पकड़ जरूरी है। हर चैप्टर के एक-एक शब्द को गंभीरता से कई-कई बार पढ़ें। कुछ सालों से प्रश्न एनसीईआरटी के चैप्टर के उन हिस्सों से भी पूछे गए, जिन्हें अतिरिक्त जानकारी के तौर पर चैप्टर में शामिल किया गया था।
इन चैप्टर पर ज्यादा ध्यान दें
रिप्रोडक्शन, प्लांट फिजियोलॉजी, ह्यूमन फिजियोलॉजी, इकोलॉजी और जेनेटिक्स यूनिट के चैप्टर को ध्यान से पढ़ना चाहिए। एनसीआरटी में बायोलॉजी के बोल्ड और हाई लाइट वर्ड को ध्यान से पढ़े। इसके साथ ही प्रश्नवाचक चिन्ह को ध्यान दें। इनसे ही प्रश्न पूछे जाते हैं।
एनसीईआरटी एक पहेली है उसे समझना होगा
एक्सपर्ट ने बताया कि एनसीईआरटी एक पहेली है। उसी में सारे सवाल छिपे हैं। ऐसे में उसको समझना बहुत जरूरी है। एक बार उसे समझ लिया, तो यह बहुत आसान हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि क्रिएट फ्लो चार्ट ऑफ कंटेंट गिवन इन द टेवलर फॉर्म तो उसका चार्ट बना लें। ग्राफ दिया है, तो उसे अच्छे से रीड करें। ग्राफ पर भी प्रश्न बनाते हैं। बीते सालों में सीधे प्रश्न बनाए गए हैं। टेबल को भी अच्छे से पढ़े। इसी तरह से बायो में 320 में से 320 अंक बनाए जा सकते हैं।
करियर काउंसलिंग में बच्चों के सवाल:दैनिक भास्कर में स्कूली बच्चों ने एक्सपर्ट से पूछा- परीक्षा के साथ सोशल लाइफ को कैसे बैलेंस करें
JEE मेन में केमिस्ट्री स्कोरिंग सब्जेक्ट:यह रटने वाला सब्जेक्ट नहीं है; 15 टॉपिक्स पर सबसे ज्यादा प्रश्न आते हैं
IIT की तैयारी खुले दिमाग से करें:रटने से काम नहीं चलेगा; मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स को जीना होगा, कॉन्सेप्ट क्लियर होने पर सफलता
JEE मेन में शॉर्टकट नहीं चलता:मैथ्स की चार स्टेप में प्लानिंग करें; कठिन सवाल में न उलझें, NTA abbhyas QUSEYION से तैयारी करें
एक्सपर्ट से जानिए कैसे पाएं NEET में सक्सेस:बायो में फुल मार्क्स लाने का फॉर्मूला; एनसीईआरटी में बोल्ड और हाई लाइट वर्ड से ही बनते हैं अधिकांश प्रश्न
कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए 4 बातें जरूरी:एग्जाम और सब्जेक्ट क्या है, किस तरह के सवाल आते हैं; पहले से टारगेट तय करना जरूरी
एग्जाम के पहले 3 बातों का ध्यान रखें:तनाव के साथ ही 10 से 12 मिनट खराब होने से बचते हैं; रिजल्ट भी 15% से 20% बेहतर होगा
NEET में फिजिक्स में अच्छे स्कोर का मंत्र:पेपर में 67% सरल सवालों पर फोकस कर 100 मार्क्स हासिल कर सकते हैं; इतना ही करना काफी
जेईई मेन फिजिक्स में स्कोर के पीछे न भागें:एक ही तरह के चार सवालों को हल करने की जगह एक सवाल को अलग-अलग तरह से करने की आदत डालें
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |