educationEducational NewsMp newsTeacher Recruitment

New Teacher Training Bhopal 4 Sep 22 Instructions : नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर डीपीआई ने जारी किए यह नवीन दिशा निर्देश, यह दस्तावेज लेकर जाना होगा अनिवार्य

New Teacher Training Bhopal 4 Sep 22 Instructions : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 4 सितंबर 2022 को भोपाल में आयोजित होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश डीपीआई भोपाल द्वारा नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं| डीपीआई द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन समस्त नवनियुक्त शिक्षक को प्रशिक्षण के दौरान करना अनिवार्य होगा|

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक ,माध्यमिक शिक्षकों को भोपाल लाने तथा ले जाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं| जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को भोपाल लाने ले जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है|

🔥Big Breaking 🔥 Cm Rise Teacher Posting Order : सीएम राइज विद्यालयों में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदस्थापना आदेश हुए जारी, यहां देखे आदेश, किसे मिला कौन सा स्कूल, इन शिक्षकों की पदस्थापना हुई निरस्त(Opens in a new browser tab)

नवनियुक्त शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण – Vimarsh Portal ऑनलाइन पंजीयन Direct Link : भोपाल प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले शिक्षकों को कराना होगा ऑनलाइन पंजीयन(Opens in a new browser tab)

New Teacher Training Bhopal 4 Sep 22 Instructions :डीपीआई भोपाल द्वारा जारी किए गए यह नवीन दिशा निर्देश

New Teacher Training Bhopal 4 Sep 22 Instructions : डीपीआई लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को भोपाल में प्रशिक्षण हेतु उपस्थित होने के संबंध में नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं| डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहां पर समस्त दिशानिर्देश उपलब्ध करवा रहा है|

👉सभी प्रतिभागी (प्रशिक्षणार्थी) अपना फोटोयुक्त आईडी कार्ड सम्पूर्ण यात्रा एवं मुख्य कार्यक्रम के दौरान गले में अनिवार्यत धारण रखेंगे।

👉आईडी कार्ड में नाम, पदनाम संस्था, शहर, जिला तथा पासपोर्ट साईज फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि स्पष्ट रूप से अंकित हो।

Join whatsapp for latest update

👉यात्रा प्रारंभ होने से लेकर बस या ट्रेन द्वारा भोपाल आने एवं वापस जाने के दौरान कार्यक्रम संबंधी Minute to Minute Schedule का अवश्य पालन करे।

👉जिस बस अथवा रेल से यात्रा हेतु शिक्षकों को अधिकृत किया गया है उसका कमांक, विवरण ध्यान से पढकर नोट कर लें तथा सम्पूर्ण यात्रा के दौरान उनके लिए नियत अधिकृत बस अथवा ट्रेन यात्रा की जाना सुनिश्चित करे।

Join telegram

👉स्वयं के वाहन अथवा अन्य दस / वाहन का उपयोग करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होना पूर्णतः वर्जित है। जिले द्वारा अधिकृत की गई बस / ट्रेन व्यवस्था का उपयोग किया जाना अनिवार्य है।

👉प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी यात्रा के दौरान उपस्थिति लिए जाने हेतु तत्पर एवं उपस्थित रहेंगें एवं तय किए गए

💥Cm rise school New teacher Choice Filling Direct Link 💥 : सीएम राइज स्कूलों में रिक्त पदों पर नवनियुक्त उच्च माध्यमिक माध्यमिक शिक्षकों से ऑनलाइन चॉइस फिलिंग आमंत्रित, विमर्श पोर्टल के माध्यम से 13 जुलाई तक भर सकेंगे चॉइस फिलिंग(Opens in a new browser tab)

👉समय पर अपनी उपस्थिति अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे।

👉प्रशिक्षणार्थी शिक्षक उनके दल हेतु निर्धारित किये गये Team Leader Instructor के निर्देशों का अवश्यमेव पालन करेंगे। Team Lender का मोबाईल नम्बर दल के सभी सदस्य साथ में रखेंगे। इसी प्रकार Team Leader भी सभी सदस्यों का नाम, पता, मोबाइल नंबर अवश्य रखे।

👉प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी यदि किसी बीमारी / एलर्जी आदि से ग्रसित हो तो एहतियात के तौर पर पर्याप्त दवाएँ एवं डॉक्टर की Prescription साथ में रखे।

👉Team Leader Instructor द्वारा प्राथमिक उपचार किट तथा सिरदर्द, माइल्ड फीवर, पेट खराब जैसी आकस्मिकताओं हेतु सामान्य दवाएँ साथ में रखें। डायबिटिक होने की स्थिति में आवश्यक दवाईयां व समुचित स्वपाहार साथ में रखे ।

👉यात्रा के दौरान बिना कारण ट्रेन / बस से न उतरे। यदि आवश्यक हो तो Team leader को बताकर ही उतरे। ट्रेन / बस के स्टॉपेज समय का ध्यान रखे।

👉भोपाल में ट्रेन / बस से उतरकर निर्धारित किए गए विश्राम स्थल तथा कार्यक्रम स्थल पर जाने और आने में आवश्यक शालीनता, नियमबद्धता, धैर्य व अनुशान अपेक्षित है। नियत किये गये ठहरने के स्थल एवं कार्यक्रम स्थल को छोडना पूर्णतः वर्जित है।

👉किसी भी परिस्थिति में प्रशिक्षणार्थियों को अपने साथ परिवार के किन्ही सदस्य अथवा बच्चों का लाना वर्जित है।

👉सभी प्रशिक्षणार्थी कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित जोन / एरिया में ही शांत होकर बैठे व सभी निर्देशों का पालन करें तथा कार्यक्रम के दौरान दिखाई जाने वाली फिल्मों तथा उद्बोधनों को ध्यान से सुने व आत्मसात करे। कार्यक्रम में प्रदाय की गई प्रशिक्षण सामग्री को ध्यान से रखे पढे व उसका अनुसरण करें।

👉मंच से कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा होने के उपरान्त ही जैसा मंच से निर्देशित किया जाए उसी अनुरूप सेक्टरवार प्रशिक्षण स्थल से प्रस्थान करेंगे।

नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान किया दस्तावेज ले जाना होंगे अनिवार्य

RTE ONLINE ADMISSION MP 2021-22 APPLICATION FORMATE AND INSTRUCTIONS आरटीई आवेदन पूर्व तैयारी'(Opens in a new browser tab)

डीपीआई भोपाल के निर्देशानुसार नवनियुक्त शिक्षकों को 4 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय प्रशिक्षण में निम्नानुसार दस्तावेज साथ में ले जाना अनिवार्य है 👇

💁‍♂️निर्धारित आइडेंटिटी कार्ड

💥Cm rise school New teacher Choice Filling Direct Link 💥 : सीएम राइज स्कूलों में रिक्त पदों पर नवनियुक्त उच्च माध्यमिक माध्यमिक शिक्षकों से ऑनलाइन चॉइस फिलिंग आमंत्रित, विमर्श पोर्टल के माध्यम से 13 जुलाई तक भर सकेंगे चॉइस फिलिंग(Opens in a new browser tab)

💁‍♂️नवनियुक्त शिक्षक अपने साथ एक फोटो एवं एक आधार कार्ड या अन्य ID जैसे कि PAN CARD आदि लेकर भी आयेंगे।

कृपया सभी नव नियुक्त शिक्षकों को सूचित करें।

डीपीआई द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण के संबंध में जारी किए गए दिशा में देश के प्रति यहां देखें

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 4 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देश की प्रति डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए आप उपलब्ध करवा रहा है|

4_सितंबर_के_कार्यक्रम_के_संबंध_में_नवीन_दिशा_निर्देश

New Teacher Training Bhopal 4 Sep 22 Instructions : भोपाल पहुंचने के लिए रेलवे समय सारणी

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से भोपाल पहुंचने के लिए ट्रेन रूट चार्ट यहां पर करवाया जा रहा है|

समय-सारणी

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|