RRB NTPC 2020 CBT 1 के एडमिट कार्ड live updates:- 30 सितंबर को हो गयी प्रक्रिया खत्म

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी के लिए एडमिट कार्ड की घोषणा कर सकता है। RRB ने पहले ही इसके लिए एग्जाम की घोषणा कर दी है। आरआरबी एनटीपीसी CBT 15 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरआरबी एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए लिंक एक्टिवेट किया था। एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी। अब जिन कैंडिडेट्स ने अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर लिया था उन्हें पता चल गया है कि उनका एडमिट कार्ड जारी होगा कि नहीं। जिन आवेदनों को स्वीकर कर लिया गया है उनका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और जिन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं।
किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा का एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रोलनंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट लेना होगा। परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएं क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार स्किल टेस्ट का हिस्सा बनने के पात्र होंगे।
11:16 (IST) 01 Oct 2020
RRB NTPC 2020 Application Status: एक के बाद एक इतने होंगे स्टेप्स
उम्मीदवारों को बता दें कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।
10:29 (IST) 01 Oct 2020
RRB NTPC 2020 Application Status: कैसे मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना
NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते ही इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। इस संबंध में किसी भी अन्य अनाधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें।