आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट जारी, कैंडिडेट्स यहाँ चेक करें अपना रिजल्ट | RRB NTPC CBT-1 result declared: check region-wise cut offs: Digital Education Portal

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आज RRB NTPC के CBT 01/2019 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ये रिजल्ट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर देख सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सबसे पहले मुजफ्फरपुर और चेन्नई बोर्ड के परिणाम घोषित किए। इसके बाद पटना, अजमेर समेत अन्य क्षेत्रों के नतीजे भी जारी कर दिए। नीचे दिए गए वेबसाइट पर उम्मीदवार जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आज RRB NTPC के CBT 01/2019 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ये रिजल्ट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर देख सकते हैं। CBT-1 में शामिल उम्मीदवार अपने नतीजे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नतीजे रिजन के हिसाब से जारी किए हैं जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं क्योंकि बोर्ड ने रिजन वाइज़ मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ दोनों जारी किए हैं।
RRB NTPC CBT-1 result
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunderabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
भोपाल (www.rrbbhopal.gov.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgkp.gov.in)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)
कैसे चेक करें परिणाम?
1.सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. हम पेज पर रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब अपने क्षेत्र को चुनें, उदाहरण के लिए मुजफ्फरपुर के छात्र rrbmuzaffarpur.gov.in के लिंक पर क्लिक करें।
4. नतीजे पीडीएफ के रूप में खुलेगा
5. ctrl+F दबाएं और अपना रोल नंबर ढूंढे।
6 . अब अपना रिजल्ट और स्कोर बोर्ड कार्ड डाउनलोड करें।
परीक्षा शुल्क वापसी की सुविधा
जो छात्र CBT-1 की परीक्षा में शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं उनके शुल्क वापस किए जाएंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड, एनटीपीसी ने पहले ही शुल्क वापसी के लिए उम्मीदवारों के लिए उनके बैंक खाते का विवरण जमा करने के लिए लिंक पहले से ही सक्रिय है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |