मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना टेस्ट को लेकर नए आदेश जारी कर दिए हैं इसके अनुसार अब शासकीय अस्पताल सहित निजी अस्पताल भी कोरोना टेस्ट की फीस ज्यादा नहीं ले सकेंगे। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अब कोरोना टेस्ट के लिए निजी अस्पतालों में RT-PCR टेस्ट 700 रु एवं Rapid Antigen जांच 300 रु देकर की जा सकेगी।
कोरोना RT-PCR टेस्ट एवं Rapid Antigen जांच
This post was last modified on April 6, 2021 4:26 pm