
कांग्रेस नेत्री रुपाली बारे।
कांग्रेस से निष्कासित युवा नेत्री रुपाली नंदु बारे की घर वापसी हो गई है। वरिष्ठ नेता ठाकुर राजनारायणसिंह की अनुशंसा पर पार्टी हाईकमान ने निर्णय लिया। निष्कासन की वजह पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ना। 2018 के विस चुनाव में रुपाली ने पंधाना सीट से दावेदारी की थी। लेकिन, यादव गुट की छाया मोरे को टिकट मिला।
Digital Education Portal से बातचीत में रुपाली बारे ने बताया, पापा नंदु बारे के स्वर्गवास के बाद 26 साल की उम्र में कांग्रेस परिवार में सक्रिय हुई थी। पंधाना क्षेत्र में जमीनी स्तर पर पार्टी के हित में काम किया। 2018 के चुनाव में पंधाना क्षेत्र के लोगों ने विधायकी का चुनाव लड़ने को कहा। पार्टी हाईकमान से टिकट की दावेदारी की। क्योंकि, मैं लोकल थी और उस समय बाहरी नेता भी पंधाना सीट से दावेदारी कर रहे थे। आखिर में पार्टी ने बाहरी नेता (अरुण यादव गुट की छाया मोरे) को ही टिकट दिया। मैं लोकल कैंडिडेट की पक्षधर थी इसलिए पार्टी के लिए काम न करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ी थी।
आगे कहा, BJP के राम को जानती तक नहीं थी
रुपाली बारे ने कहा, टिकट की दावेदारी के समय अफवाह फैला दी गई कि, मैं BJP के प्रत्याशी राम दांगोरे का समर्थन कर सकती हूं। लेकिन मैं उस समय राम को जानती तक नहीं थी। हां, ये पता था कि वह मेरे समाज के और लोकल कैंडिडेट है।
लोकसभा उपचुनाव का रिजल्ट सबके सामने है
लाेकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने स्थानीय नेता राजनारायणसिंह को टिकट दिया। मैंने उपचुनाव में खूब मेहनत की। पंधाना के गांव-कस्बे में जाकर पार्टी का प्रचार किया। यहीं कारण है कि, पंधाना सीट पर कांग्रेस का वोटिंग परसेंट बढ़ा। राजनारायणसिंह ने ही पार्टी में वापसी कराई है। पार्टी के टिकट पर 2023 का चुनाव लडूंगी।

पूर्व सीएम व पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के साथ रुपाली बारे।
इधर, राजनारायणसिंह बोले- रुपाली लड़ सकती है चुनाव
ठाकुर राजनारायणसिंह (अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी) ने कहा, रुपाली बारे पंधाना सीट से 2023 का चुनाव 100 परसेंट लड़ सकती है। निष्कासन हुआ तो क्या, इसका अच्छा-खासा उदाहरण 2013 का मांधाता विधानसभा चुनाव है। मांधाता सीट पर कांग्रेस से टिकट न मिलने पर नारायण पटेल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। मात्र 8 हजार वोट मिले थे लेकिन पार्टी में वापसी हुई ताे अगले 2018 के चुनाव में टिकट मिल गया।

रुपाली बारे ने ठाकुर राजनारायणसिंह के साथ का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |