
Sainik School Goalpara Recruitment: सैनिक स्कूल गोलपाड़ा असम में टीजीटी बैंड मास्टर सहित कई पदों पर वैकेंसी निकली है. कैंडिडेट्स जल्द करने अप्लाई. अंतिम तिथि 9 अक्टूबर.

Sainik School Goalpara TGT Band Master Matron Ward Boy Lab Asst Recruitment 2020: सैनिक स्कूल गोलपाड़ा असम ने प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक {टीजीटी}, बैंड मास्टर, आर्ट एवं क्राफ्ट टीचर, स्कूल काउंसलर, मैटर्न, वार्डबॉय, लैब असिस्टेंट जनरल कर्मचारी आदि के पदों पर भर्ती केलिए आवेदन आमंत्रित किया है. जो अभ्यर्थी इन पदों भर्ती हों कहते हैं वे अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित भरकर इस पोस्ट द्वारा भेज दें. आवेदन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशित होने के 14 दिन अर्थात 9 अक्टूबर है. सनिक स्कूल गोलपाड़ा में ये सभी पद संविदा पर भरे जायेंगें.
पदों का विवरण
प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक {टीजीटी}-01 पद
बैंड मास्टर- 01 पद
आर्ट एवं क्राफ्ट टीचर -01 पद
स्कूल काउंसलर- 01 पद
मैटर्न- 02 पद
वार्डबॉय- 03 पद
लैब असिस्टेंट – 03 पद
जनरल कर्मचारी- 6 पद
शैक्षिक योग्यता:
प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक {टीजीटी}के लिए – असमी में 50% के साथ स्नातक + बीएड + CTET/STET
आर्ट एवं क्राफ्ट टीचर के लिए – क्राफ्ट और आर्ट में स्नातक
स्कूल काउंसलर के लिए – मनोविज्ञान में स्नातक/पीजी के साथ काउंसलिंग में डिप्लोमा
बैंड मास्टर के लिए- ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें
मैटर्न के लिए – 12 वीं पास + असमी, हिंदी, इंग्लिश बोलने की क्षमता
वार्डबॉय के लिए- 12 वीं पास + असमी, हिंदी, इंग्लिश बोलने की क्षमता
लैब असिस्टेंट के लिए साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास
जनरल कर्मचारी के लिए – 10वीं पास
आयु सीमा: सभी पदों के लिए आयु गणना 1 अक्टूबर 2020 को की जायेगी.
प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक {टीजीटी}, स्कूल काउंसलर, आर्ट एवं क्राफ्ट टीचर के लिए – 21 से 35 साल के बीच
बैंड मास्टर, मैटर्न, वार्डबॉय, लैब असिस्टेंट, जनरल कर्मचारी के लिए- 21 से 50 वर्ष के बीच
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी कैंडिडेट्स को 500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा. यह ड्राफ्ट प्राचार्य सैनिक स्कूल गोलपाड़ा के नाम बना होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा+ इंटरव्यू + स्किल टेस्ट के आधार किया जायेगा. डिटेल्स जानकारी के लिए नोटिस देखें जिसक लिंक नीचे दिया गया है.
रिक्तियों की कुल संख्या – 18 पद