Sarkari Naukri 2022: इन उम्मीदवारों के लिए निकली नौकरी, 1.5 लाख रुपए महीने तक मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri 2022: ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) ने विभिन्न कैटेगरी में मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BIS Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर 31 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स में मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के कुल 8 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1.5 लाख रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इस इंटरव्यू की तारीख और समय तय समय के अंदर उम्मीदवारों को सूचित कर दी जाएगी।
मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में एमबीए की डिग्री भी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को केंद्र सरकार / राज्य सरकार / प्रतिष्ठित सरकारी एजेंसी आदि के तहत संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार Bureau of Indian Standards ME Recruitment 2022 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज [email protected] पर रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर भेज सकते हैं। समय सीमा के बाद भेजे गए किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |