vacancy

Sarkari naukri jobs 2020 live updates : SSC Constable Indian Army Military Police Recruitment सहायक और स्टेनोग्राफर फॉरेस्टर भर्ती NCTE Recruitment 2020 असिस्टेंट, LDC, DEO और स्टेनोग्राफर अप्रेंटिस भर्ती दिल्ली यूपी राजस्थान बिहार सहित इन राज्यों में निकली है ढेरों सरकारी नौकरियां पढ़े और आज ही करें ऑनलाईन अप्लाई

Sarkari naukri jobs 2020 live updates : SSC Constable Indian Army Military Police Recruitment सहायक और स्टेनोग्राफर फॉरेस्टर भर्ती NCTE Recruitment 2020 असिस्टेंट, LDC, DEO और स्टेनोग्राफर अप्रेंटिस भर्ती दिल्ली यूपी राजस्थान बिहार सहित इन राज्यों में निकली है ढेरों सरकारी नौकरियां पढ़े और आज ही करें ऑनलाईन अप्लाई
सरकारी नौकरी पाने की कोशिश में जुटे युवाओं के लिए यह एक अच्‍छा समय है। लंबे लॉकडाउन के बाद अब भर्तियां फिर से शुरू हो रही हैं और केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के कई विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। प्रतियोगी अभ्‍यर्थियों के सामने एक समस्‍या यह भी रहती है कि कम पदों की या अन्‍य छोटी मोटी नौकरियों के बारे में उन्‍हें जानकारी ही नही मिल पाती और एक अच्‍छी सरकारी नौकरी का मौका हाथ से निकल जाता है। जरूरत है कि हर छोटी से छोटी नौकरी की विज्ञप्ति पर भी नज़र रखी जाए।

Unlock 4.0 : सितंबर से सभी स्कुल व काॅलेज खुलने पर बड़ा फैसला नई गाइडलाइन जारी देखें जल्दी स्कूल रिओपन 2020(Opens in a new browser tab)

छात्रों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर लेकर आए हैं ताकि उम्‍मीदवार मांगी गई योग्‍यताओं की जानकारी देखकर यह तय कर सकें कि वे किस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी हम उम्‍मीदवारों को साथ ही देते रहते हैं। इस समय भी देशभर में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए नौकरियों निकली हुई हैं। ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

07:58 (IST) 27 Aug 2020

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 (PMAY) Pradhan Mantri Awas Yojana In Hindi (ऑनलाइन आवेदन, शहरी , पात्रता, फॉर्म डाउनलोड, लिस्ट, ग्रामीण सूची कैसे देखें, राशी, चेक स्टेटस) (Opens in a new browser tab)

SSC Constable Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए 5 हजार से ज्‍यादा पदों पर नौकरी

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने एग्जिक्‍यूटिव कांस्‍टेबल के रिक्‍त 5 हजार से अधकि पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 07 सितंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज करें।

07:41 (IST) 27 Aug 2020

Join whatsapp for latest update

Sarkari Naukri-Jobs 2020: इस जानकारी के साथ दर्ज करें आवेदन

भर्ती अभियान में अपनी दावेदारी दर्ज करने के लिए महिला उम्‍मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए भी कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। एप्लिकेशन का प्रोसेस 27 जुलाई से शुरू हो चुका है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

07:18 (IST) 27 Aug 2020

Join telegram

Sarkari Naukri-Jobs 2020: देख लें निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

मैट्रिक/ 10वीं/ SSC अथवा समकक्ष में कम से कम 45 प्रतिशत और प्रत्‍येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबरों से पास महिलाएं ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। आयुसीमा 17 वर्ष 6 माह से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवार का जन्‍म 01 अक्‍टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच होना चाहिए। उम्‍मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट भी क्‍वालिफाई करना होगा।

06:50 (IST) 27 Aug 2020

Indian Army Military Police Recruitment 2020: पदों का विवरण तथा पे-स्‍केल

इंडियन आर्मी वूमन मिलिट्री पुलिस में यह भर्ती होनी है जिसमें सोल्‍जर जनरल ड्यूटी के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 99 पद रिक्‍त हैं जो इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को भारतीय सेना के नियमानुसार तय पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

06:20 (IST) 27 Aug 2020

Indian Army Military Police Recruitment 2020: महिलाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी

क्या आपको भी आ रहा है एम शिक्षा मित्र में डिजिलेप DigiLep शिक्षा सेतु फॉर्म भरते समय यह एरर ? जानिए कैसे पता करें कि आपका डिजिटल शिक्षा सेतु फीडबैक फॉर्म सबमिट हुआ है या नहीं देखिए अपनी प्रतिदिन की रिपोर्ट(Opens in a new browser tab)

भारतीय सेना ने वूमन मिलिट्री पुलिस में जनरल ड्यूटी सोल्‍जर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बतां दें कि सोल्‍जर के पदों पर केवल महिला उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 10वीं पास उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के साथ 31 अगस्‍त तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।

22:36 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

CSBC Bihar Police Recruitment 2020: फॉरेस्टर पद उम्मीदवारों को 29,200-92,300 रुपए, स्तर 5 के वेतनमान के तहत भर्ती किया जाएगा। जबकि फॉरेस्ट गार्ड पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-3 के हिसाब से 21700-69100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।

22:03 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: फॉरेस्टर भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

CSBC Bihar Police Recruitment 2020: आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड अपलोड होने की तारीखों जल्द जारी की जाएगी।

21:46 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना : 4.5 लाख पशु पालकों ने किया आवेदन , जानिए किसे मिलेगा लाभ(Opens in a new browser tab)

CSBC Bihar Police Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2020 से शुरू हो चुके हैं और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 सिंतबर 2020 तक है। वेतन परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है जबकि परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड अपलोड होने की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है।

21:11 (IST) 26 Aug 2020

CSBC Bihar Police Recruitment 2020: बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पदों पर भर्ती 2020

RPSC Sr. Teacher Grade 2 Marks 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सीनियर टीचर ग्रेड 2 परीक्षा के मार्क्स जारी किए(Opens in a new browser tab)

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 और फॉरेस्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बिहार पुलिस CSBC के इस भर्ती अभियान में फॉरेस्ट गार्ड के कुल 484 पद और फॉरेस्टर के 236 पदों को भरा जाना है। इन दोनों पदों पर कुल 720 रिक्तियां शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

20:37 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: विभिन्न पदों पर कुल 789 पद खाली, देखें विवरण

CRPF Recruitment 2020: कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी) – 121 पद, सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) – 175 पद, कांस्टेबल (कुक) 116, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) 84, हेड कॉन्स्टेबल (जूनियर एक्सरे असिस्टेंट) 84, हेड कॉन्स्टेबल (फिजियोथेरेपी असिस्टेंट) नर्सिंग सहायक / चिकित्सा) 88 समेत विभिन्न पदों पर कुल 789 पद खाली हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

19:59 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

CRPF Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 20 जुलाई 2020

ऑफ़लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020

परीक्षा तिथि: 20 दिसंबर 2020

एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना: दिसंबर 2020

19:32 (IST) 26 Aug 2020

CRPF Recruitment 2020: इंस्पेक्टर, SI, ASI, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर कुल 789 वैकेंसी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सीआरपीएफ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की भर्ती निकाली है जिसके जरिए कुल 789 पोस्ट भरी जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2020 तक ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।

19:01 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: यहां देखें एग्जाम टाइमिंग और पैटर्न

UPSC CAPF AC recruitment 2020: लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर-1 और पेपर-2, पेपर I : जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस- 250 मार्क्स – ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन और पेपर 2- जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन- 200 मार्क्स का होगा।

Sarkari naukri jobs 2020 live updates : ssc constable indian army military police recruitment सहायक और स्टेनोग्राफर फॉरेस्टर भर्ती ncte recruitment 2020 असिस्टेंट, ldc, deo और स्टेनोग्राफर अप्रेंटिस भर्ती दिल्ली यूपी राजस्थान बिहार सहित इन राज्यों में निकली है ढेरों सरकारी नौकरियां पढ़े और आज ही करें ऑनलाईन अप्लाई
Sarkari Naukri Jobs 2020 Live Updates : Ssc Constable Indian Army Military Police Recruitment सहायक और स्टेनोग्राफर फॉरेस्टर भर्ती Ncte Recruitment 2020 असिस्टेंट, Ldc, Deo और स्टेनोग्राफर अप्रेंटिस भर्ती दिल्ली यूपी राजस्थान बिहार सहित इन राज्यों में निकली है ढेरों सरकारी नौकरियां पढ़े और आज ही करें ऑनलाईन अप्लाई 8

18:30 (IST) 26 Aug 2020

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद तैयारी के लिए 100 घंटे से भी कम मिलेगा वक्त(Opens in a new browser tab)

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: यूपीएससी CAPF AC रिक्ति विवरण

UPSC CAPF AC recruitment 2020: बीएसएफ – 78

CRPF – 13

CISF – 69

ITBP – 27

एसएसबी – 22

18:02 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: COVID-19 के बीच, भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर को

UPSC CAPF AC recruitment 2020: उम्मीदवारों को 14 सितंबर से 20 सितंबर शाम 6 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म वापस लेने का भी मौका मिलेगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कोरोनोवायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए, सामाजिक दूर के मानदंडों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 209 रिक्तियां भरी जानी हैं।

17:31 (IST) 26 Aug 2020

UPSC CAPF AC recruitment 2020: सहायक कमांडेंट (AC) के पदों पर भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के सहायक कमांडेंट (AC) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर, शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।

17:08 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: क्लर्क और DEO पद के लिए ये चाहिए योग्यता

NCTE Recruitment 2020: डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा।

लोअर डिवीजन क्लर्क: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा। टाइपिंग: अंग्रेजी 35 WPM या हिंदी 30 WPM।

16:34 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: सहायक और स्टेनोग्राफर पद के लिए योग्यता

NCTE Recruitment 2020: सहायक: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।स्टेनोग्राफर C: 10 + 2 भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में इंटरमीडिएट परीक्षा। अंग्रेजी / हिंदी शॉर्टहैंड: 100 WPM, डाटा एंट्री और वर्ड प्रोसेसिंग का कंप्यूटर कौशल।

स्टेनोग्राफर डी: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा। डिक्टेशन: 10 Mts @ 80 WPM, Transcription: 65 Mts अंग्रेजी और 75 Mts हिंदी मैनुअल टाइपराइटर पर। या कंप्यूटर टाइपिंग: अंग्रेजी 50 एमटीएस / हिंदी 65 एमटीएस।

16:08 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

NCTE Recruitment 2020: सहायक और स्टेनो सी पोस्ट के लिए:सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 1250 रुपएएससी / एसटी / पीएच और सभी श्रेणी महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

अन्य पोस्ट के लिए: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 1000 रुपएएससी / एसटी / पीएच और सभी श्रेणी महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। परीक्षा शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक या ई चालान शुल्क मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

15:27 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: यहां देखें भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

NCTE Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 20 अगस्त 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2020

अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 19 सितंबर 2020

परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित

एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

14:59 (IST) 26 Aug 2020

NCTE Recruitment 2020: असिस्टेंट, LDC, DEO और स्टेनोग्राफर भर्ती

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क LDC, डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO और स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 के लिए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 19 सितंबर 2020 तक जमा किए जा सकते हैं।

14:10 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन 21 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित है।

13:42 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों के पास कम से कम 4 वर्ष पूर्व का वैध प्रोफेश्‍नल हेवी मोटर वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 18 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

13:16 (IST) 26 Aug 2020

Oil India Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

अनारक्षित 18EWS 03OBC 09SC 02ST 04

12:39 (IST) 26 Aug 2020

Oil India Recruitment 2020: ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

पब्लिक सेक्‍टर ऑर्गनाइज़ेशन ऑयल इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। हेवी मोटर वेहिकल ऑपरेटर के कुल 36 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती, आवेदन तथा निर्धारित योग्‍यताओं जैसी सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं। उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा अप्‍लाई करना होगा।

12:15 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन पूरी तरह निशुल्‍क है। आवेदन 25 अगस्‍त से शुरू हो रहे हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2020 निर्धारित है।

11:56 (IST) 26 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

फिटर, इलेक्‍ट्रिशियन तथा वेल्‍डर पदों के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि अन्‍य पदों के लिए साइंस स्‍ट्रीम से 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

11:23 (IST) 26 Aug 2020

NLC Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

फिटर फ्रेशर 20 इलेक्ट्रीशियन फ्रेशर 20 वेल्डर फ्रेशर 20 मेडिकल लैब तकनीशियन पैथोलॉजी 10 मेडिकल लैब तकनीशियन रेडियोलॉजी 05

10:55 (IST) 26 Aug 2020

NLC Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का मौका

नेव्‍यली लिग्‍नाइट कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार 17 सितंबर तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। उम्‍मीदवारों की भर्ती अलग अलग ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर की जानी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|