Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
Sarkari Naukri jobs 2020 : 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा तक के लिए निकली है सरकारी नौकरी वैकेंसी – Digital Education Portal
vacancy

Sarkari Naukri jobs 2020 : 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा तक के लिए निकली है सरकारी नौकरी वैकेंसी

Sarkari Naukri jobs 2020 बैंक, रेलवे, पुलिस, सेना और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। केंद्र और राज्य सरकारों ने कई क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़कर अंतिम तिथि से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। यहां हम 10वीं पास, 12वीं पास, स्नातक और स्नातकोत्तर उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरियों की ताजा जानकारी दे रहे हैं। इसमें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, पद का नाम, कुल रिक्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि और वेतनमान आदि की जानकारी मिल जाएगी। युवाओं को ताजा भर्तियों की जानकारी के लिए केवल हमारे अपडेट्स को फॉलो करना होगा।

18:45 (IST) 25 Aug 2020

RPSC RAS mains 2020 विस्तृत जानकारी सह स्क्रुटनी फॉर्म ऐसे करें अप्लाई(Opens in a new browser tab)

NLC Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का मौका

नेव्‍यली लिग्‍नाइट कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार 17 सितंबर तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। उम्‍मीदवारों की भर्ती अलग अलग ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर की जानी है।

18:17 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी

उम्मीदवारों को 14 सितंबर से 20 सितंबर शाम 6 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म वापस लेने का भी मौका मिलेगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कोरोनोवायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए, सामाजिक गड़बड़ी मानदंडों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या पर 7 सितंबर, शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

17:29 (IST) 25 Aug 2020

Join WhatsApp For Latest Update

Navodaya Vidyalaya Samiti Class 11 Admission 2020 : नवोदय विद्यालय में एडमिशन चाहते हैं तो तुरंत करें अप्लाई यह अंतिम तिथि(Opens in a new browser tab)

Sarkari Naukri-Jobs 2020: निर्धारित योग्‍यताएं और आवेदन शुल्‍क

भारतीय नागरिक, पुरुष और महिला दोनों ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित है, हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट है। उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्‍क है।

CRPF सीआरपीएफ भर्ती 2020 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया(Opens in a new browser tab)

17:02 (IST) 25 Aug 2020

UPSC CAPF Recruitment 2020: ये है विज्ञापित पदों का विवरण

BSF – 78CRPF – 13CISF – 69ITBP – 27SSB – 22

16:36 (IST) 25 Aug 2020

UPSC CAPF Recruitment 2020: आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के सहायक कमांडेंट (AC) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

16:35 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो रहे हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

15:30 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

14:59 (IST) 25 Aug 2020

Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

अनारक्षित 105SEBC 24SC 34ST 47

14:34 (IST) 25 Aug 2020

Odisha PSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

14:04 (IST) 25 Aug 2020

UKSSSC Steno Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 158 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 29,200 से 92,300 रुपए लेवल-5 पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

13:36 (IST) 25 Aug 2020

UKSSSC Steno Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका

उत्‍तराखण्‍ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।

13:14 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 400/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के लिए 200/- रुपए है। PHC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट 05 अगस्‍त है तथा आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन 04 सितंबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन एग्‍जाम 01 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

12:54 (IST) 25 Aug 2020

UPSC CDS 2 2020: संघ लोक सेवा आयोग notification जारी पढ़े पूरा विवरण अधिसूचना पीडीएफ के साथ(Opens in a new browser tab)

Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की तीसरी अनुसूची के प्रथम या द्वितीय अनुसूची या भाग- II में शामिल मान्यता प्राप्त संस्‍थान से MBBS पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

12:30 (IST) 25 Aug 2020

JKPSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

ओपन मेरिट 450 RBA 90 अनुसूचित जाति 72 अनुसूचित जनजाति 90 EWS 90ALC/ आईबी 36 पीएसपी 36 कुल 900

12:07 (IST) 25 Aug 2020

JKPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के 900 पदों पर भर्ती का मौका

जम्‍मू कश्‍मीर लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 900 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जानकारियां देखकर 04 सितंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

11:30 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 01 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 सितंबर है। CBT परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी।

11:16 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: कौन कर सकता है आवेदन

SSC Constable Recruitment 2020: किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। उम्‍मीवारों को शारिरिक मानकों पर भी खरा उतरना होगा जिसमें लंबाई, छाती का माप, दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद शामिल होंगे। विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

11:05 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: जारी पदों का विवरण

SSC Constable Recruitment 2020: कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष (ओपन) 3433कांस्टेबल (एग्जि.) महिला 1944कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष (बैकलॉग एससी -19 और एसटी -15 सहित) 226कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष पूर्व सैनिक (कमांडो) (बैकलॉग एससी -34 और एसटी -19 सहित) 243कुल 5846

10:23 (IST) 25 Aug 2020

SSC Constable Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए 5 हजार से ज्‍यादा पदों पर नौकरी

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने एग्जिक्‍यूटिव कांस्‍टेबल के रिक्‍त 5 हजार से अधकि पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 07 सितंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज करें।

09:49 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: कुल पद – 161, यहां देखें विवरण

Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: राज्य चयन बोर्ड (SSB), ओडिशा ने जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों पर कुल 161 रिक्तियां हैं। इनमें जूनियर आशुलिपिक – 11 पद + 1 पद, जूनियर असिस्टेंट – 125 पोस्ट + 25 पोस्ट + 9 पोस्ट शामिल हैं।

09:25 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: एसएसबी ओडिशा महत्वपूर्ण तिथियां

SSB Odisha Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू – 01 जून 2020ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2020

इग्नू एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी मिली एक और छूट(Opens in a new browser tab)

09:00 (IST) 25 Aug 2020

SSB Odisha Recruitment 2020: जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती

राज्य चयन बोर्ड (SSB), ओडिशा ने जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को फिर से बढ़ा दिया है। एसएसबी ओडिशा जूनियर असिस्टेंट पोस्ट और एसएसबी ओडिशा जूनियर असिस्टेंट पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2020 या उससे पहले एसएसबी ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.nic.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

08:29 (IST) 25 Aug 2020

CRPF Recruitment 2020: इंस्पेक्टर, SI, ASI, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर कुल 789 वैकेंसी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सीआरपीएफ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की भर्ती निकाली है जिसके जरिए कुल 789 पोस्ट भरी जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2020 तक ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।

08:09 (IST) 25 Aug 2020

UPSC CAPF Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी

उम्मीदवारों को 14 सितंबर से 20 सितंबर शाम 6 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म वापस लेने का भी मौका मिलेगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कोरोनोवायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए, सामाजिक गड़बड़ी मानदंडों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर 7 सितंबर, शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

07:56 (IST) 25 Aug 2020

UPSC CAPF Recruitment 2020: आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

07:36 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका

Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: जो उम्मीदवार साइंस या गणित के साथ 12 वीं पास कर चुके हैं और मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 2 साल का डिप्लोमा कर रहे हैं, वे ईसीजी तकनीशियन भर्ती के लिए पात्र हैं। उम्मीदवार को राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए। उम्मीदवार को राजस्थान संस्कृति का भी ज्ञान होना चाहिए।

07:20 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें महत्वपूर्ण तिथियां

Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 06 अगस्त 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2020वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2020परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित

07:06 (IST) 25 Aug 2020

RSMSSB Recruitment 2020: पैरा मेडिकल कैडर में ECG तकनीशियन के पद पर भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पैरा मेडिकल कैडर में ECG तकनीशियन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

06:54 (IST) 25 Aug 2020

06:44 (IST) 25 Aug 2020

06:33 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कब और कहां होगी लिखित परीक्षा

12वीं पास वालों के लिए बिहार राज्य पुलिस में निकली है जबरदस्त वैकेंसी तुरंत करें अप्लाई(Opens in a new browser tab)

CRPF Recruitment 2020: इन पदों पर लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को ली जाएगी। नई दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, प्रयागराज, अजमेर, नागपुर, मुजफ्फरपुर और पल्लीपुरम शहरों में परीक्षा होगी।

06:18 (IST) 25 Aug 2020

Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: विभिन्न पदों पर कुल 789 पद खाली, देखें विवरण

CRPF Recruitment 2020: कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी) – 121 पद, सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) – 175 पद, कांस्टेबल (कुक) 116, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) 84, हेड कॉन्स्टेबल (जूनियर एक्सरे असिस्टेंट) 84, हेड कॉन्स्टेबल (फिजियोथेरेपी असिस्टेंट) नर्सिंग सहायक / चिकित्सा) 88 समेत विभिन्न पदों पर कुल 789 पद खाली हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

22:30 (IST) 24 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य और ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि SC/ST/PWD/महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन 16 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020 निर्धारित है।

22:09 (IST) 24 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं कक्षा या इसके समकक्ष संबंधित ट्रेडों में मान्यता प्राप्त बोर्ड और आईटीआई से कुल 50% अंकों के साथ परीक्षा पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

21:51 (IST) 24 Aug 2020

Railway Apprentice Recruitment 2020: जारी रिक्‍तियों का विवरण

कटिहार (KIR) और TDH कार्यशाला 970 पद अलीपुरद्वार (APDJ) 493 पद रंगिया (RNY) 435 पद लुमडिंग (LMG) और एस एंड टी / कार्यशाला 1302 पद तिनसुकिया (टीएसके) 484 पद न्यू बोंगईगांव कार्यशाला (NBQS) और EWS / BNGN 539 पद डिब्रूगढ़ कार्यशाला (DBWS) 276 पद

21:36 (IST) 24 Aug 2020

Railway Apprentice Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए रेलवे में 4499 पदों पर भर्ती

नॉर्थईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे ने ऐक्‍ट अप्रेंटिस के रिक्‍त 4499 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार रेलवे के नार्थ ज़ोन की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर वि‍जिट कर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यह भर्ती 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है तथा रेलवे की तरफ से वेतन भी अप्रेंटिसशिप ऐक्‍ट के तहत ही मिलेगा। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे की अलग अलग यूनिट में कुल 4499 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे।

20:56 (IST) 24 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी

उम्मीदवारों को 14 सितंबर से 20 सितंबर शाम 6 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म वापस लेने का भी मौका मिलेगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कोरोनोवायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए, सामाजिक गड़बड़ी मानदंडों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या पर 7 सितंबर, शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

20:29 (IST) 24 Aug 2020

RPSC Sr. Teacher Grade 2 Marks 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सीनियर टीचर ग्रेड 2 परीक्षा के मार्क्स जारी किए(Opens in a new browser tab)

Sarkari Naukri-Jobs 2020: निर्धारित योग्‍यताएं और आवेदन शुल्‍क

20:05 (IST) 24 Aug 2020

BSF – 78CRPF – 13CISF – 69ITBP – 27SSB – 22कुल 210

19:45 (IST) 24 Aug 2020

UPSC CAPF Recruitment 2020: आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

19:20 (IST) 24 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

18:58 (IST) 24 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

18:28 (IST) 24 Aug 2020

Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

अनारक्षित 105SEBC 24SC 34ST 47

18:05 (IST) 24 Aug 2020

17:39 (IST) 24 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन पूरी तरह निशुल्‍क है। आवेदन 25 अगस्‍त से शुरू हो रहे हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2020 निर्धारित है।

Dled डीएलएड परीक्षा ऑनलाइन करवाने के लिए परीक्षार्थियों ने सीएम से लगाई गुहार(Opens in a new browser tab)

17:14 (IST) 24 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

फिटर, इलेक्‍ट्रिशियन तथा वेल्‍डर पदों के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि अन्‍य पदों के लिए साइंस स्‍ट्रीम से 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

16:50 (IST) 24 Aug 2020

NLC Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

फिटर फ्रेशर 20 इलेक्ट्रीशियन फ्रेशर 20 वेल्डर फ्रेशर 20 मेडिकल लैब तकनीशियन पैथोलॉजी 10 मेडिकल लैब तकनीशियन रेडियोलॉजी 05

16:27 (IST) 24 Aug 2020

NLC Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का मौका

16:01 (IST) 24 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन 21 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित है।

15:35 (IST) 24 Aug 2020

Sarkari Naukri-Jobs 2020: निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों के पास कम से कम 4 वर्ष पूर्व का वैध प्रोफेश्‍नल हेवी मोटर वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 18 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|