Central Governmentvacancy

सरकारी नौकरी नहीं बनेंगे नए पद सरकारी खर्चे को रोकने के लिए की गई कवायद

सरकारी नौकरी दिल्ली: नहीं बनेंगे नए पद कुछ ही दिनों पहले सरकार ने सरकारी कैलेंडर और डायरियों जैसी वस्तुओं की छपाई पर रोक लगाने का फ़ैसला किया था. इसके अलावा सांसदों और मंत्रियों की तनख़्वाह में भी पहले ही 30 फ़ीसदी की कटौती की जा चुकी है.

सरकारी नौकरी विभागों नहीं बनेंगे नए पद

मोदी सरकार ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है. सरकार ने फ़ैसला किया है कि सरकारी नौकरियों में फ़िलहाल नए पदों के सृजन पर रोक लगाई जाएगी. वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ( Expenditure Department) ने इस बारे में आज एक आदेश जारी किया.

बड़ी राहत driving licence, आरसी, पॉल्यूशन सहित इन दस्तावेजों की वैलिडिटी 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई(Opens in a new browser tab)

आदेश के मुताबिक सरकार का कोई भी विभाग या मंत्रालय या फिर उसके माता मातहत काम करने वाली कोई भी सरकारी संस्था को नए पदों का सृजन नहीं कर पाएगा अगर उसे नए पदों की जरूरत पड़ती है तो पहले उसे वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग से अनुमति लेनी पड़ेगी.

Job नौकरी 2020 कांस्टेबल के 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती 12वीं पास करें आवेदन(Opens in a new browser tab)

आदेश के मुताबिक नए पदों पर रोक केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों के अलावा बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सरकारी कंपनियों पर भी लागू होंगी.

नई भर्तियों पर रोक ? नहीं बनेंगे नए पद

कृषि यंत्र सब्सिडी आवेदन : 50 से 80% तक की सब्सिडी पाने के लिए इस लिंक से करें आवेदन !(Opens in a new browser tab)

आदेश में यह भी कहा गया है कि 1 जुलाई 2020 के पहले जिन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए जा चुके हैं लेकिन भर्तियां नहीं हुई हैं.उन पदों पर भी व्यय विभाग की अनुमति के बिना भर्तियां नहीं की जा सकेंगी. इसे एक तरह से सरकारी नौकरियों में नई भर्तियों पर रोक माना जा रहा है क्योंकि अगर नए पद सृजित ही नहीं होंगे तो भर्तियों की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

Join whatsapp for latest update

नहीं बनेंगे नए पद : सरकार के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं

सरकारी नौकरी 2020 : एसएसबी में 10वीं पास के लिए 15 सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती(Opens in a new browser tab)

सरकार ने आदेश में कहा है कि सरकार की माली हालत को देखते हुए इस तरह का कदम उठाना जरूरी है. सरकार का कहना है कि इन कदमों से सरकार के फालतू खर्चों पर रोक लग सकेगी.

Join telegram

विदेशों के कागज़ पर नहीं होगी छपाई

खर्चों में कटौती के लिए सरकार ने अपने आदेश में कई अन्य कदम उठाए जाने का ऐलान किया है. सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों को यह आदेश दिया गया है कि सरकारी दस्तावेजों, रिपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की छपाई के लिए विदेशों से कागज नहीं मंगाए जाएं. हालांकि इस फैसले से विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों को अलग रखा गया है. इसके अलावा सभी संस्थानों को यह भी हिदायत दी गई है कि अपने स्थापना दिवस जैसे आयोजनों को मनाने से फिलहाल परहेज करें.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|