educationMp Boardvacancy

Mp board Vacancy माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अधिनस्थ चिकित्सालय के लिए विभिन्न पदों पर आमंत्रित किए आवेदन, यह आवेदन की अंतिम तिथि

Capture2021 09 2522. 06. 05
Mp Board Vacancy माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अधिनस्थ चिकित्सालय के लिए विभिन्न पदों पर आमंत्रित किए आवेदन, यह आवेदन की अंतिम तिथि 11

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा अधीनस्थ चिकित्सालय के विभिन्न पदों हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एमपी बोर्ड अधीनस्थ चिकित्सालय रविशंकर में स्त्री रोग विशेषज्ञ , चिकित्सा मेल नर्स, शिशु रोग विशेषज्ञ सहित विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

एमपी बोर्ड ने इन पदों पर आमंत्रित किए आवेदन, जानिए योग्यता

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल के अधीनस्थ रविशंकर नगर स्थित चिकित्सालय में निम्नलिखित पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। विवरण निम्नानुसार है :

Img 20210925 0746392505403755659122849
Mp Board Vacancy माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अधिनस्थ चिकित्सालय के लिए विभिन्न पदों पर आमंत्रित किए आवेदन, यह आवेदन की अंतिम तिथि 12

आवश्यक शर्तें ,आवेदन की अंतिम तारीख एवं अन्य जानकारी

शर्तें :- 1. चिकित्सालय को प्रतिदिन निम्नानुसार 3 बैचेस में खोला जायेगा।

2. समय सुबह 8.00 से 10.00 तक, दोपहर 10.00 से 12.00 तक, शाम 6.00 से 8.00 तक रहेगा।

3. प्रत्येक चिकित्सक प्रतिदिन दो घण्टे सेवायें देंगे।

4. मेल नर्स के द्वारा प्रतिदिन 8 घण्टे (डॉक्टर के साथ) अपनी सेवायें देंगे।

5. चिकित्सकों को मानदेय प्रतिदिन एक विजिट का
1000/- रुपये एवं मेल नर्स का मानदेय एक दिवस (8 घण्टे) 600/- रुपये देय होगा।

Join whatsapp for latest update

6. साथ ही चिकित्सालय को कार्य व्यवहार संतोषप्रद न पाये जाने पर एवं मण्डल की सेवाओं में आवश्यकता न होने पर कभी भी सेवायें नहीं ली जावेंगी।

7. इच्छुक आवेदक दिनांक 08.10.2021 कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक e-mail [email protected] डाक अथवा व्यक्तिगत रूप
से सीधे कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Join telegram

8. आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेजों/अनुभव प्रमाण-पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न की जाना अनिवार्य है।

9. अस्पताल को प्रतिमाह 2000/- रुपये Imprest money दिया जायेगा। जिसमें प्रतिदिन के खर्चे की पूर्ति की जा सके।

10. आवेदन के संबंध में अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल का निर्णय अंतिम एवं वाध्यकारी होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|