Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
Mp Job Alert 2022 : मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट के हजारों पदों पर भर्ती, Covid 19 में सेवा करने वालों को मिलेगा वेटेज, यहां जाने योग्यता, चयन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन आवेदन डायरेक्ट लिंक 👇
10th 12th pass jobEducational Newsvacancy

Mp Job Alert 2022 : मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट के हजारों पदों पर भर्ती, covid 19 में सेवा करने वालों को मिलेगा वेटेज, यहां जाने योग्यता, चयन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन आवेदन डायरेक्ट लिंक 👇

स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट भर्ती 2022: Recruitment of Approx. 1,222 Contractual Staff Nurse and Pharmacists for Urban Health and Wellness Center under National Health Mission, Madhya Pradesh

Staff Nurse and Pharmacists Recruitment 2022 : 15 वे वित्त आयोग (FC-XV) के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश में संविदा आधार पर संविदा स्टॉफ नर्स एवं संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर) के रिक्त पद हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), मध्य प्रदेश में संविदा स्टॉफ नर्स के 611 एवं संविदा फार्मासिस्ट के 611 संविदात्मक रिक्त पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से भरे जाने वाले पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। यह अनुबंध 31 मार्च 2023 तक के लिए होगा, जिसे आगामी वर्षों की वार्षिक कार्ययोजनाओं में स्वीकृति अनुसार नवीनीकृत किया जा सकेगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन)

Staff Nurse and Pharmacists Recruitment 2022 : मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम एमपी द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट की हजारों पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के शहरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ऊपर स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट के हजारों पद लंबे समय से रिक्त पड़े हुए. हैं इन पदों पर भर्ती के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भारी संख्या में वैकेंसी जारी की गई है.

Mp job alert 2022 : मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट के हजारों पदों पर भर्ती, यहां जाने योग्यता एवं ऑनलाइन आवेदन डायरेक्ट लिंक 👇
Nhm Mp Staff Nurse And Farmasist Job Opening

मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स तथा फार्मासिस्ट के पदों के लिए यह रहेगा वेतन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश में 611 स्टाफ नर्स एवं 611 फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जाएगी.

चयन के बाद, उम्मीदवार को संविदा स्टॉफ नर्स के रूप में काम करने के लिए नियुक्त किया जाएगा और उन्हें प्रति माह / 20.000 रुपये मासिक मानदेय एवं संविदा फार्मासिस्ट काम करने के लिए नियुक्त किया जाएगा और उन्हें प्रति माह /- 15.000 रुपये मासिक मानदेय के रूप में दिया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन)

15 वे वित्त आयोग (FC-XV) के अन्तर्गत राष्ट्रीय शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर हेतु संविदा स्टॉफ नर्स एवं संविदा फार्मासिस्ट के चयन के लिये

संविदा स्टॉफ नर्स (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर) के पद का विवरण:

Join whatsapp for latest update
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन)
स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट भर्ती 2022

संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेन्टर) के पद का विवरण :

स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट भर्ती 2022
स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट भर्ती 2022

VH (दृष्टिबाधित एवं कम दृष्टि)

• HH (बहरे और कम सुनने वाले)

• OD (लोको मीटरडिसेबिलिटी सम्मिलित है जैसे सेरेब्रल पाल्सी कुष्ठ रोग मुक्त बौनापन एसिड अटेक पीडित मस्कुलर डिस्ट्राफी)

• MD- (ऑटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलेटी और मानसिक बीमारी और बहुविलांगता) निःशक्तजनों के लिये, संविदा स्टॉफ नर्स एवं संविदा फार्मासिस्ट के पद निःशक्तजन के लिए आरक्षित है, जिस श्रेणी का निःशक्त इन पदों के लिये चयनित होगा उसे उसी श्रेणी हेतु मान्य किया जावेगा। यह पद प्रत्येक श्रेणी की बिना वर्ग/ ओपन नियुक्तियों में सम्मलित है। दिव्यांगजन का आरक्षण क्षैतिजिक (Horizonatal) के आधार पर 06 प्रतिशत का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

शैक्षिक और अन्य पात्रताएँ: Staff Nurse and Pharmacists Recruitment 2022

संविदा स्टॉफ नर्स (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेन्टर):

  • उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण / हायर सेकेण्डरी 11वीं कक्षा उत्र्तीण / हायर सेकेण्डरी (10+2)शिक्षा पद्धति में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण ।
  • मान्यता प्राप्त शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों से जी. एन. एम. / बी.एस.सी. नर्सिंग कोर्स उत्तीर्ण ।
  • मध्यप्रदेश नर्सिंग कौसिल से वैध जीवित पंजीयन होना अनिवार्य

संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेन्टर):

  • बॉयोलॉजी केमेस्ट्री तथा फिजिक्स मे (10+2) शिक्षा पद्धति में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण ।
  • मान्यता प्राप्त संस्था से भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट) का डिग्री / डिप्लोमा |
  • मध्यप्रदेश फार्मेसी कौसिल से भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट) का वैध जीवित पंजीयन होना अनिवार्य ।

Online आवेदन प्रक्रिया , आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को 30/ मई/ 2022 की मध्यरात्रि ११:५९ बजे तक या उससे पहले स्ट्रैटेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (सैमस) के वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र (ओएएफ) को भरना और जमा करना होगा किसी अन्य माध्यम से प्रस्तुत किये गए आवेदन को वैध नहीं माना जाएगा।

Join telegram
  • उम्मीदवारों को आवेदन पत्र जमा करने से पहले निर्देशों और दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।आवेदकों को आवेदन पत्र में सभी अनिवार्य जानकारी ((आस्ट्रिक) से चिह्नित)] प्रदान करना आवश्यक है।
  • आवेदन में अपूर्ण विवरण या हस्ताक्षर या सहायक दस्तावेजों के साथ तस्वीर के बिना प्रस्तुत आवेदन खारिज कर दिया जाएगा;
  • आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी विवरण सही तरीके से भरे गए हैं और समापन तिथि से पहले ऑनलाइन सफलतापूर्वक जमा किए गए हैं।
  • आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन पत्र पर आवेदक का स्टेट्स “सफलतापूर्वक सबमिट किया गया” है; आधे भरे हुए आवेदनों को अपूर्ण माना जाएगा और उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा;
  • उम्मीदवार एक से अधिक पद के लिए आवेदन फॉर्म जमा नहीं कर सकता है। यदि उसकी उम्मीदवारी का पता नहीं
    लगाया गया है तो उसकी उम्मीदवारी को बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर किया जा सकता है।
  • एक बार ऑनलाइन फॉर्म जमा हो जाये इसके बाद किसी भी जानकारी में बदलाव या सुधार के लिए अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। हालांकि, जाँच परिणाम के प्रकाशन के बाद, यदि जाँच परिणाम और उनकी स्थिति के बारे में कोई प्रश्न होगा तो उम्मीदवारों को उनके प्रश्न प्रस्तुत करने के लिए २-४ दिन (एनएचएम की मंजूरी के आधार पर) दिए जाएंगे। जाँच समिति उसी के लिए बनाए गए ऑनलाइन मॉड्यूल पर प्रश्न की प्राप्ति के चार कार्यकारी दिवसों के भीतर उम्मीदवारों के प्रश्न का जवाब देगी जाँच समिति के निष्कर्ष के आधार पर, उम्मीदवार की जाँच टिप्पणी बदल सकती है;
  • सुधार / अवलोकन अवधि के बाद, जन्म तिथि, श्रेणी (जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी) आदि में सुधार के लिए अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके संबंध में कोई भी संचार मान्य नहीं होगा।

आवेदन के समय अभ्यर्थियों को निम्नलिखित स्वप्रमाणित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा, इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा:

• हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची। हायर सेकेण्डरी (10+2) परीक्षा की अंकसूची।

मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन डायरेक्ट लिंक

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपकी सुविधा के लिए यहां पर मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स फार्मासिस्ट के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक दी जा रही है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व इस लेख को पूर्ण रूप से अंत तक अवश्य पढ़ लेंगे ताकि आप समस्त जानकारियों से भलीभांति परिचित हो सकें।

स्टाफ नर्स एम फार्मासिस्ट के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां 👉 क्लिक करें

संविदा स्टॉफ नर्स के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • (i) मान्यता प्राप्त शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों से जी.एन.एम. / बी.एस.सी. नर्सिंग कोर्स की उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची एवं
  • (ii) मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉौसिल से वैध जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।

संविदा फार्मासिस्ट के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • (i) बॉयोलॉजी केमेस्ट्री तथा फिजिक्स में (10+2) शिक्षा पद्धति में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची, एवं
  • (ii) मान्यता प्राप्त संस्था से भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट ) का डिग्री / डिप्लोमा की उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची, एवं
  • (iii) मध्यप्रदेश फार्मेसी कासिल से भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट) का वैध जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
  • उपरोक्त दस्तावेजों में अगर पीछे के पन्नों में भी जानकारी अंकित हो तो उसे भी अपलोड करना अनिवार्य होगा।
  • मध्य प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध जाति प्रमाण-पत्र (जिस पद पर आरक्षण लागु हो)

उपरोक्त समस्त दस्तावेज, आवेदक के पास आवेदन करने की अंतिम तिथि तक होना अनिवार्य है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त होने के उपरान्त किसी भी दस्तावेज को स्वीकार्य नहीं किया जावेगा।

• उपरोक्त योग्यता के लिए केवल पूर्णकालिक पाठ्यक्रम (Full Time Course) पर विचार किया जायेगा।

योग्यता और पंजीकरण की गणना के लिये संदर्भ तिथि: ०१/०१/२०२२

आवेदन ऑनलाइन जमा करने की शुरुआत 01 मई 2022 को पूर्वाहन १२:०१ बजे से होगी।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई 2022 को रात ११:५९ बजे

Staff Nurse and Pharmacists Recruitment 2022 : आयु सीमा

अधिकतम आयु सीमा के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग परिपत्र क्रमांक C3-8/2016/1/3 दिनांक जुलाई 04, 2019 द्वारा एवं समय-समय पर जारी संसोधन लागू समझे जायेंगे।

स्पष्टीकरण: आयु की गणना के लिए १०वीं उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र/ मार्क शीट या सरकार द्वारा अनुमोदित अन्य दस्तावेज जो आयु प्रमाण पत्र के लिए जारी किया गया हो, एक वैध/ संदर्भ दस्तावेज होगा और उम्मीदवार की आयु की गणना के लिए अन्य दस्तावेजों पर विचार नहीं किया जाएगा।

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को अधिकतम ५ वर्ष की छूट दी जाएगी, उदाहरण के लिए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), महिला, और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और अधिकतम आयु सीमा ऐसे उम्मीदवारों के लिए ४५ वर्ष की होगी, यदि वे मध्य प्रदेश के निवासी है।

आरक्षण नियमः Staff Nurse and Pharmacists Recruitment 2022

मध्य प्रदेश राज्य आरक्षण नीति चयन और आयु छूट में लागू की जाएगी। इसलिए, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), ईडब्ल्यूएस, विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी), और आयु में छूट केवल मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों के अधिवास पर लागू होगी।

केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन के पात्र होंगे।

विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) के मामले में, आवेदकों को निम्नलिखित श्रेणियों में पंजीकरण करना होगा:

(क) VH (दृष्टिबाधित एवं कम दृष्टि) (ख) HH (बहरे और कम सुनने वाले)
(ग) OD- (लोको मीटरडिसेबिलिटी सम्मिलित है जैसे सेरेब्रल पाल्सी कुष्ठ रोग मुक्त बौनापन एसिड अटैक पीडित मस्कुलर डिस्ट्राफी)
(घ) MD- (ऑटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलेटी और मानसिक बीमारी और बहुविलांगता)
(ड) विकलांग दिव्यांग) हेतु आरक्षित पद के लिए जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

लिखित परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन लिखित टेस्ट (2022-2023)

संविदा स्टॉफ नर्स एवं संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर) के चयन के लिए, स्ट्रैटेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (सेम्स) द्वारा एमसीक्यू (MCQs) आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा (ओडब्ल्यूटी) का आयोजन किया जाएगा।

विभाग द्वारा अंतिम रूप प्रदान किये गए पाठ्यक्रम के आधार पर स्ट्रैटेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एसएएमएस) माध्यम से सीबीटी आधारित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सेम्स द्वारा आयोजित सीबीटी आधारित ऑनलाइन परीक्षा की परिणाम की मेरिट सूची के आधार पर संविदा स्टाफ नर्स एम संविदा फार्मासिस्ट का चयन किया जाएगा।

ऑनलाइन लिखित टेस्ट परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक इस प्रकार होंगे 40% For UR/ EWS, 35% For OBC, and 30% For SC and ST मेरिट रैंक का परिणाम और उम्मीदवार का चयन इस पर और राज्य आरक्षण नीति के आधार पर होगा।

उपरोक्त मानदंडों के अनुसार यदि उम्मीदवारों की आवश्यक संख्या कुल पदों की संख्या से कम हो जाती है, तो इस स्थिति में, मिशन निदेशक, एनएचएम, म.प्र. आवश्यक के रूप में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक को कम करने के लिए सक्षम प्राधिकारी होंगे। दो उम्मीदवारों के बीच बराबरी की स्थिति में, अवरोही क्रम में नीचे दिए गए विवरण के अनुसार वरीयता दी जाएगी।

  • (i) आयु में बड़े उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।(ii) एक ही जन्मतिथि/ उम्र के अभ्यर्थी होने पर अनिवार्य संविदा स्टॉफ नर्स एवं संविदा फार्मासिस्ट अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।

उम्मीदवार को नियमों और चयन मानदंडों का अवलोकन करना चाहिए और पद के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता सुनिश्चित करनी चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा के चरणों के दौरान और / या परिणाम की घोषणा के बाद अयोग्य पाया जाता है और उम्मीदवार द्वारा प्रदान किया गया विवरण गलत पाया जाता हैं, तो इस स्थिति में उम्मीदवार की उम्मीदवारी प्रक्रिया में किसी भी बिंदु पर अयोग्य घोषित की जाएगी।

परीक्षा और चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी। किसी व्यक्ति द्वारा प्रक्रिया को अधिप्रभावी करके कोई भी लाभ देने की कोई संभावना नहीं है। यदि कोई व्यक्ति कोई भी लाभ प्राप्त करने के बारे में दावा करता है, तो यह व्यावहारिक नहीं है, और उम्मीदवारों को ऐसे झूठे दावों से सावधान रहना चाहिए।

Covid संक्रमण काल में काम करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा वेटेज

एनएचएम के परिपत्र क्रमांक एनएचएम / एचआर / सेल-1 / 2021/8671 दिनांक 24/5/2021 द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत अस्थायी एवं आकस्मिक रूप से कार्य करने वाले स्टॉफ नर्स एवं फार्मासिस्ट जिसने

• न्यूनतम अवधि 89 दिवस शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्य किया हो एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया हो, जिसके आधार पर उसे संविदा स्टॉफ नर्स एवं संविदा फार्मासिस्ट की भर्ती प्रक्रिया में 10 प्रतिशत अधिभार (Weightage) प्राप्त करने की पात्रता होगी।

परीक्षा केंद्र/ शहर:

परीक्षा केंद्र/ शहर: (१) भोपाल; (२) इंदौर (३) ग्वालियर (४) जबलपुर (५) रीवा (६) उज्जैन (७) सागर
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान परीक्षा के लिए केंद्र की पसंद प्रदान कर सकते हैं।

Staff Nurse and Pharmacists Recruitment 2022 : ई-एडमिट कार्ड

ई-एडमिट कार्ड को एसएएमएस एवं एनएचएम, म.प्र. की आधिकारिक वेबसाइट www.sams.co.in और
http://www.nhmmp.gov.in/ पर से परीक्षा तिथि के सात (७) दिन पहले डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा तिथि की घोषणा एस.ए.एम.एस. एवं एन.एच.एम., म.प्र. की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी।

Staff Nurse and Pharmacists Recruitment 2022 : परीक्षा का प्रकार

परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र में चार उत्तरों के विकल्पों के साथ १०० एमसीक्यू (MCQ) प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न १ अंक का होगा। कोई नेगेटिव अंकन नहीं होगा। चयन के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्राप्त उम्मीदवार के अंकों को मेरिट रैंक उत्पन्न करने पर विचार किया जाएगा, जिसके आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।

परीक्षा उपरांत चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया:

  1. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन आवंटित जिलों में संबंधित मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) द्वारा किया जाएगा;
  2. (ख) शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक है, जो दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के
    लिए आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र व्यक्तिगत, शिक्षा, पंजीकरण, आदि) भरते समय पूछे गए थे;
  3. (ग) शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की उम्मीदवारी जिसके पास विज्ञापन में अपेक्षित ToR के अनुसार आवश्यक क्रेडेंशियल / दस्तावेज / पंजीकरण नहीं हैं, उन्हें चयन के लिए रद्द माना जाएगा;
  4. (घ) ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के समय दी गई घोषणा के अनुसार तथ्यों की गलत व्याख्या के लिए भी उम्मीदवारों को अयोग्य माना जाएगा;
  5. (इ) जो उम्मीदवार निर्धारित समय अवधि के भीतर आवंटित स्थान पर रिपोर्ट नहीं करेंगे, उन्हें पद कार्यग्रहण करने के लिए कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा, और पद मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्रदान किया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|