Bank

SBI Loan Moratorium: 2 साल तक मिलेगी EMI जमा नहीं करने की छूट

SBI Loan Moratorium: कोरोना काल में कर्जदाताओं को राहत पहुंचाने के लिए सरकार और आरबीआई ने लोन मोरेटोरियम की शुरुआत की थी। इससे लॉकडाउन के मुश्किल समय में लोगों को EMI जमा करने पर छूट मिली। हालांकि इस अवधि में ब्याज वसूला जाएगा या नहीं, यह मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इस बीच, देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने नया पोर्टल लांच कर अपने ग्राहकों को नई सुविधा की है। इस पोर्टल के माध्यम से SBI के ग्राहक खुद पता लगा सकते हैं कि वह मोरेटोरियम सुविधा के योग्य हैं या नहीं। योग्य होने पर उन्हें अधिकतम 2 साल तक मोरेटोरियम की सुविधा मिल सकती है यानी दो साल तक उन्होंने पूर्व में जो सावधि कर्ज लिया है उसके लिए कोई मासिक किस्त नहीं देनी होगी।

हां, जब मासिक किस्त की शुरुआत होगी तो उन्हें सामान्य से 0.35 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा।

SBI के एमडी (रिटेल व डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेठी के मुताबिक, Loan Moratorium की अवधि 31 अगस्त को समाप्त हो चुकी है और उसके बाद काफी संख्या में ग्राहक विभिन्न शाखाओं में पूछताछ के लिए जा रहे हैं। अब वे SBI के पोर्टल से अपनी योग्यता जान सकेंगे। इसमें ग्राहकों को इस वर्ष फरवरी से पहले और वर्तमान कमाई का ब्योरा देना होगा। साथ ही यह बताना होगा कि वह अधिकतम 2 वर्षों की अवधि में से कितने समय के लिए Loan Moratorium चाहता है और अवधि के बाद उसकी संभावित आमदनी क्या होगी।

इस सूचना के आधार पर पोर्टल पर ही उसकी योग्यता का आकलन हो जाएगा। ग्राहक से यह सूचना भी साझा हो जाएगी कि उसे कितनी अवधि के लिए Loan Moratorium मिला है और उसकी मासिक किस्त बाद में क्या होगी। इससे यह भी साफ है कि जिन लोगों को Loan Moratorium के योग्य नहीं माना जाएगा उनसे कर्ज वसूली के दूसरे तरीके आजमाए जाएंगे।

कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार के सुझाव पर बैंकों के नियामक RBI ने सभी तरह के सावधि कर्ज की अदायगी पर पहले 31 मई और फिर 31 अगस्त, 2020 तक के लिए रोक (Loan Moratorium) लगा दिया था। अब कॉरपोरेट लोन ग्राहकों के लिए तो रिस्ट्रक्चरिंग के नियम बनाए जा रहे हैं, जबकि रिटेल लोन ग्राहकों के मामले पर फैसला करने का अधिकार बैंकों को दे दिया गया है। SBI पहला बैंक है जिसने होम, ऑटो लोन या अन्य छोटे लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए कोई स्कीम लांच की है। SBI को उम्मीद है कि रिटेल लोन लेने वाले ज्यादातर ग्राहक मोरेटोरियम सुविधा का फायदा नहीं उठाएंगे। सोमवार को शाम तक सिर्फ 3,000 लोगों ने साइट पर विजिट किया था जिसमें से तीन प्रतिशत को योग्य माना गया है।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|