Govt Schemevacancy

मुद्रा लोन नहीं मिल रहा है तो इन नंबरों पर करें शिकायत एसबीआई दे रहा है 59 मिनट में 10 लाख तक का कर्ज

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) प्रधानमंत्री ने 8 अप्रैल 2015 को नॉन-कॉरपोरेट, नॉन-फॉर्म लघु /सूक्ष्म उद्यमों के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करने के लिए प्रारंभ की गई योजना है। मुद्रा योजना, माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी ( MUDRA) का संक्षिप्त रूप है।
अगर आप अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो इस योजना के तहत बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। एसबीआई तो इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों के लिए 59 मिनट में 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के लोन दे रहा है।

मुद्रा लोन की तीन कैटेगरी

पीएम मोदी के लिए अमेरिका से आ रहा है नया ‘वन इंडिया विमान ‘ मिसाइल डिफेंस सिस्टम से है लेस जानिए क्या है खासियत(Opens in a new browser tab)

  • मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के लोन – शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण मुद्रा लोन दिए जाते हैं
  • शिशु मुद्रा लोन: अपना बिजनेस शुरू करने या स्टार्ट-अप शुरू करने वाला कोई व्यक्ति इसके तहत 50 हजार रुपये तक लोन ले सकता है
  • किशोर मुद्रा लोन: इस स्कीम के तहत वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनका अपना बिजनेस हो लेकिन अभी स्थापित नहीं हो पाए हैं, ऐसे लोग 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको 14 से 17 फीसदी तक ब्याज देना पड़ सकता है।
  • तरुण मुद्रा लोन: इसके तहत बिजनेस के विस्तार के लिए दस लाख रुपये तक लोन मिल सकता है। इस पर 16 फीसदी का ब्याज देना पड़ता है।

एसबीआई । SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी! केवल एक व्हाट्सएप मैसेज पर एटीएम मशीन पैसा देने आएगी आपके घर(Opens in a new browser tab)

लोन लेने से पहले पहले यह तय करें कि आपको किस कैटेगरी में लोन चाहिए।

आप शिशु लोन चाहते हैं या फिर किशोर या मुद्रा लोन। अपना लोन प्रपोजल के साथ मुद्र लोन की वेबसाइट पर जरूरी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए https://www.mudra.org.in/ पर क्लिक करें। इसमें जाकर निर्धारित लोन जरूरत के लिए अप्लाई करें।

अगर लोन न मिले तो यहां करें शिकायत

नौवीं से 12वीं तक की नहीं होगी वार्षिक परीक्षाएं स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा हेतु विश्वविद्यालयों ने फिर से शुरू किए एस आई एस रजिस्ट्रेशन शिक्षक बने पुलिस अधिकारी NRA की मेरिट के आधार पर होगी भर्ती PEB हो सकता है बंद B.Ed की 42000 सीटें खाली एडमिशन के लिए 2 दिन शेष अल्पसंख्यक छात्रों के प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर अगले सप्ताह आएगी गाइडलाइन शैक्षणिक समाचार शिक्षा विभाग की खबरें 23 अगस्त 2020(Opens in a new browser tab)

टोल फ्री नंबर

  • नेशनल : 1800 180 1111 और 1800 11 0001
  • उत्तर प्रदेश: 18001027788
  • उत्तराखंड: 18001804167
  • बिहार: 18003456195
  • छत्तीसगढ़: 18002334358
  • हरियाणा: 18001802222
  • हिमाचल प्रदेश:18001802222
  • झारखंड: 1800 3456 576
  • राजस्थान: 18001806546
  • मध्य प्रदेश: 18002334035
  • महाराष्ट्र:18001022636

एसबीआई दे रहा है 59 मिनट में लोन

CRPF सीआरपीएफ भर्ती 2020 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया(Opens in a new browser tab)

मुद्रा लोन के तहत सरकारी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक कोविड-19 संकट में छोटे कारोबारियों के लिए 59 मिनट में 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के लोन दे रहा है। एसबीआई ने ट्विटर हैंडल से बताया कि मुद्रा लोन आसानी से घर बैठे प्राप्त किया जा सकता है. एसबीआई ने इसके लिए वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ जानकारी देने के बाद ही 59 मिनट में 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।

Join whatsapp for latest update
खुशखबरी : एमपी के करोड़ों ग्रामीणों को मिलेगा घर की जमीन का मालिकाना हक अब आसानी से ले सकेंगे लोन
मुद्रा लोन नहीं मिल रहा है तो इन नंबरों पर करें शिकायत एसबीआई दे रहा है 59 मिनट में 10 लाख तक का कर्ज 8

लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मुद्रा लोन लेने के लिए पहचान पत्र, निवास प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट, फोटोग्राफ, बिक्री दस्तावेज, प्राइस कोटेशन्स बिज़नस ID और पता प्रमाण पत्र की जरूर होती है। इसके अलावा जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर, इनकम टैक्स रिटर्न की भी जानकारी देनी होगी. एसबीआई की इस वेबसाइट पर जाकर आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Join telegram

वर्तमान और नई इकाईयां

मुद्रा योजना के अंतर्गत स्वीकृत ऋण सूक्ष्म इकाइयों के लिए ऋण गारंटी द्वारा गारंटीकृत होते हैं और इसे राष्ट्रीय ऋण गारंटी न्यासी कंपनी (एनसीजीटीसी) के माध्यम से प्रदान किया जाता है।गारंटी कवर पांच वर्षों के लिए उपलब्ध होता है । इसलिए मुद्रा योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले ऋणों के लिए अधिकतम अवधि 60 माह है। अब ऋण लीड्स उद्यमीमित्र पोर्टल www.udyamimitra.in पर उपलब्ध होते हैं। शाखाएँ साइट को यूजरनेम और पासवर्ड से एक्सेस कर सकती हैं। सभी शाखाओं द्वारा समस्त पात्र सीसी खातों के लिए मुद्रा रूपे कार्ड जारी किया जाएगा ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|