MP में शिक्षकों के प्रदर्शन पर रोक: स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टर को कठोर कार्यवाही करने कहा; शिक्षक बोले- जिस कार्यक्रम में CM वह धरना-प्रदर्शन कैसे Digital Education Portal

भोपाल के गांधी भवन में 19 दिसंबर को आयोजित शिक्षकों की संगोष्ठी के दौरान शिक्षक। यहीं से 25 दिसंबर को अगला कार्यक्रम करने पर निर्णय लिया गया था। – फाइल फोटो
मध्यप्रदेश में अब कोई भी शिक्षक धरना, प्रदर्शन या कोई भी मांग नहीं उठा सकता हैं। शिक्षकों के 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। विभाग के इस तरह से रोक लगाने को लेकर शिक्षक संघ भी सामने आ गया है। उनका कहना है कि जिस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हो रहे हैं। वह धरना प्रदर्शन कैसे हो गया।
यह आदेश विवाद की वजह
विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर को एक पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षक संघों के पेंशन आदि की मांगों को लेकर भोपाल और अन्य स्थानों पर 25 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिली हे। शिक्षकों का ऐसे समय में प्रदर्शन हो रहा है, जब कोरोना और परीक्षाएं हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर जिले में होने वाले इस तरह के किसी भी प्रदर्शन पर नजर रखे। इसकी विडियोग्राफी कराए जाए। इसके माध्यम से प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों की पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही इसकी पूरी रिपोर्ट 28 दिसंबर तक भेजें।

विभाग ने यह आदेश जारी किया।
विरोध में संघ आया
शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने इस निर्णय को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने कहा अध्यापक संघ को प्रशासन ने शैक्षिक संगोष्ठी के नाम पर अनुमति प्रदान की है। आयोजकों द्वारा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम शासन की नजर में धरना, प्रदर्शन कैसे हो सकता है? अवकाश के दिन कार्यक्रम में शिक्षकों को शामिल होने से रोकना न्याय संगत नहीं है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |