हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक की नियुक्ति आवेदन आमंत्रित करने के निर्देश विमर्श पोर्टल पर अपडेट किए गए डाटा के आधार पर होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति

हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक की नियुक्ति आवेदन आमंत्रित करने के निर्देश विमर्श पोर्टल पर अपडेट किए गए डाटा के आधार पर होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति
अतिथि शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश (डीपीआई) द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी , संकुल प्राचार्य एवं प्राचार्य हाई स्कूल हायर सेकेंडरी को पत्र जारी कर स्कूलों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
Table of contents
विमर्श पोर्टल पर अपडेट किए गए डाटा के अनुसार होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती
डीपीआई द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार विद्यालयों में विभिन्न कारणों जैसे कि सेवानिवृत्ति, प्रशिक्षण, अवकाश इत्यादि के कारण संबंधित विषय में शिक्षकों के पद रिक्त हुए हैं। बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए लोक शिक्षण संचनालय द्वारा विमर्श पोर्टल पर किए गए डाटा अपडेशन के आधार पर अतिथि शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है।
विभिन्न कारणों से विद्यालयों में खाली पड़े हैं विषय शिक्षकों के सैकड़ों पद
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के हायर सेकेंडरी हाई स्कूलों में विभिन्न कारणों जैसे कि बीएड प्रशिक्षण , अवकाश, प्रसूति अवकाश, प्रशिक्षण, सेवानिवृत्ति आदि के कारण मध्य प्रदेश के हजारों स्कूलों में विशेष शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। ऐसी स्थिति में जबकि बोर्ड परीक्षाएं समीप है विद्यार्थियों की पढ़ाई को देखते हुए डीपीआई द्वारा समस्त प्राचार्य को विमर्श पोर्टल पर अतिथि शिक्षक की आवश्यकता हेतु जानकारी अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए थे। 1 जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 के मध्य विमर्श पोर्टल पर शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी अपडेट करने वाले स्कूलों के लिए डीपीआई जल्द ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है।
जीएफएमएस GFMS पोर्टल पर अपडेट होते ही कर सकेंगे अतिथि शिक्षकों की भर्ती
मध्य प्रदेश के हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय जिन्होंने विमर्श पोर्टल पर 1 जनवरी से 10 जनवरी के मध्य अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता की जानकारी अपडेट की है, ऐसे विद्यालय के प्राचार्य शीघ्र ही जीएफएमएस पोर्टल पर जानकारी अपडेट होते ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती कर सकेंगे।
डीपीआई द्वारा विमर्श पोर्टल पर अपडेट की गई जानकारी को जीएफएमएस पोर्टल पर अपडेट करने के लिए डाटा एनआईसी को दे दिया है। एनआईसी के द्वारा एजुकेशन पोर्टल के जीएफएमएस मॉड्यूल पर अतिथि शिक्षकों की रिक्तियां शीघ्र ही प्रदर्शित होने लगेगी। इसके पश्चात संबंधित स्कूल रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों के आवेदन नियमानुसार आमंत्रित कर सकेंगे।
डीपीआई द्वारा अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में जारी किया गया पत्र देखें 👇


हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal