अधूरी तैयारी: 126 दिन बाद खुले स्कूल, शिक्षकों ने 25 विद्यार्थियों को भेजे थे मैसेज, 1 ही स्कूल आया, सहमति पत्र लाया तब पढ़ाया Digital Education Portal

मोतीलाल नेहरू विद्यालय में एक विद्यार्थी ही स्कूल पहुंचा। शिक्षिका ने उसे पढ़ाया।
- सप्ताह में चार दिन लगेंगी कक्षाएं, पहले दिन 12वीं तो दूसरे दिन 11वीं के विद्यार्थी आएंगे स्कूल
- शासकीय व निजी स्कूलों में 12वीं कक्षा से हुई पढ़ाई की शुरुआत, 50% विद्यार्थियों को बुलाया था, 10% ही आए
126 दिन बाद 26 जुलाई सोमवार से स्कूल तो खुले लेकिन विद्यार्थी नहीं आए। शिक्षक दिनभर विद्यार्थियों का इंतजार ही करते रहे। शिक्षकों ने 25 विद्यार्थियों को सहमति पत्र के साथ स्कूल आने के लिए मैसेज भेजे थे, इसमें से एक-दो विद्यार्थी ही स्कूल आए, वह भी बिना सहमति पत्र के। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें घर भेजा, सहमति लाए, तब उनकी पढ़ाई शुरू हुई।
कोविड-19 के संक्रमण के चलते प्रदेशभर के स्कूल बंद थे। विद्यार्थियों को विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन पढ़ाई ही कराई जा रही थी। पढ़ाई नहीं होने से स्कूलों में इस साल वार्षिक परीक्षाएं भी नहीं हुई और विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के बाद 26 जुलाई से शासकीय व माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 11वीं व 12वीं की पढ़ाई की शुरुआत हो गई। पहले दिन बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं थी।
मोतीलाल नेहरू विद्यालय शिक्षिका मौजूद, बैंच खाली थीं
शासकीय मोतीलाल नेहरू विद्यालय में तीन कक्षों में 12वीं की कक्षाएं लगाई गईं। एक कक्ष में केवल एक शिक्षिका थी, विद्यार्थी नहीं थे। एक विद्यार्थी आया, लेकिन अभिभावक का सहमति पत्र नहीं था तो उसे वापस लौटा दिया। इसी तरह अन्य दो कक्षाें में 10 विद्यार्थी मौजूद थे।
दो छात्राएं थीं, शिक्षक नहीं थे
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 4 कक्षाएं लगाई गईं। एक कक्षा में 2 छात्राएं थीं, लेकिन शिक्षक नहीं थे। वहीं तीन कक्षाओं में पांच-पांच छात्राओं को शिक्षक पढ़ा रहे थे। ऐसे ही हाल शासकीय कन्या सूरजकुंड हायर सेकंडरी विद्यालय के भी थे। पहले दिन स्कूल में 22 छात्राएं ही पहुंचीं।
धीरे-धीरे बढ़ेगी विद्यार्थियों की उपस्थिति
पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही। विद्यार्थियों से अभिभावकों के सहमति पत्र मंगवाए जा रहे हैं। शिक्षक व प्राचार्य स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं।
-एस भालेराव, प्रभारी, जिला शिक्षाधिकारी
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |