Order & CircularShala Siddhi

शाला सिद्धि प्रदेश की समस्त शालाओं में हुआ लागू

राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आज 11 जून को जारी आदेश के अनुसार अब प्रदेश की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला शाला सिद्धि हमारी शाला ऐसी हो अंतर्गत संचालित की जावेगी।

क्या है शाला सिद्धि कार्यक्रम?

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा, “शाला सिद्धि -हमारी शाला ऐसी हो“; कार्यक्रम वर्ष 2016-17 से प्रारंभ किया गया।
मुख्य उद्देश्य मूल्यांकन के आधार पर शाला में आवश्यक सुधार कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाना है। शाला सिद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत शालाओं के स्वयं के द्वारा स्व मूल्यांकन तथा अधिकृत शिक्षक दल के द्वारा बाह्य मूल्यांकन किया जाता है दोनों मूल्यांकन के आधार पर शाला की वास्तविक स्थिति का पता कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाती है।जिसके आधार पर शाला के द्वारा एक निर्धारित समय सीमा पर शाला में संपूर्ण सुधार योग्य गतिविधियां की जाकर शाला को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए तैयार किया जाता है।

शाला सिद्धि हेतु 7 आयाम एवं 46 मानक किए गए हैं निर्धारित

कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु 7 आयाम एवं 46 मानक राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा तय किए गए हैं। इन्हीं आयामों एवं मानकों के आधार पर संबंधित शाला का स्व मूल्यांकन एवं बाह्य मूल्यांकन किया जाता है। इसके पश्चात मूल्यांकन में प्रदर्शित होने वाली कमियों एवं सुझावात्मक बिंदुओं तथा मानको पर कार्य करने हेतु एक कार्य योजना बनाई जाती है। उक्त कार्य योजना पर शाला तथा शाला समिति एवं प्रशासन के सहयोग द्वारा शाला में आवश्यक गतिविधियां एवं कार्य किए जाते हैं।

शाला सिद्धि कार्यक्रम – प्रथम चरण वर्ष 2016-17 एवं द्वितीय चरण वर्ष 2019-20

प्रथम चरण वर्ष 2016-17 में प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र से 4 प्राथमिक व चार माध्यमिक शालाओं का चयन किया गया था। शाला सिद्धि द्वितीय चरण सत्र 2019-20 में सभी माध्यमिक शालाओं एवं प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र से 4 प्राथमिक शालाओं का चयन किया गया।

शाला शाला सिद्धि तृतीय चरण वर्ष 2020-21

इसी क्रम में तृतीय चरण वर्ष 2020 21 हेतु प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र की सभी शेष प्राथमिक शालाओं को सम्मिलित करने की स्वीकृति राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रदान की गई हैं। राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब प्रदेश की सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला शाला सिद्धि हमारी शाला ऐसी हो कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित की जावेगी।समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शाला सिद्धि हमारी शाला ऐसी हो कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे।

शाला सिद्धि अंतर्गत तृतीय चरण में जारी आदेश देखने हेतु नीचे दी गई पीडीएफ फाइल को देखें

Join whatsapp for latest update
New-Doc-2020-06-11-15.06.53

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|