corona

बड़ी खबर ! 73 दिनों में भारत में आ जाएगी कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगेंगे टीके

नई दिल्ली. देश की पहली कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारत (India) की पहली कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ (Covishield) 73 दिनों में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. इस वैक्सीन (Vaccine) से जुड़ी एक और खास बात ये है कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार (Indian Government) हर भारतीय को कोरोना का मुफ्त टीका लगाएगी. बता दें कि कोविशिल्ड को पुणे की बायोटेक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट बना रही है.

नौवीं से 12वीं तक की नहीं होगी वार्षिक परीक्षाएं स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा हेतु विश्वविद्यालयों ने फिर से शुरू किए एस आई एस रजिस्ट्रेशन शिक्षक बने पुलिस अधिकारी NRA की मेरिट के आधार पर होगी भर्ती PEB हो सकता है बंद B.Ed की 42000 सीटें खाली एडमिशन के लिए 2 दिन शेष अल्पसंख्यक छात्रों के प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर अगले सप्ताह आएगी गाइडलाइन शैक्षणिक समाचार शिक्षा विभाग की खबरें 23 अगस्त 2020(Opens in a new browser tab)

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार ने हमारी कंपनी को विशेष निर्माण प्राथमिकता लाइसेंस दिया है।

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा : ग्रेच्यूटी Gratuity अब 1 साल में कर्मचारियों को होगा फायदा ऐसे करे कैलकुलेशन(Opens in a new browser tab)

इसके तहत कंपनी ने वैक्सीन के ट्रायल प्रोटोकॉल की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि वैक्सीन का ट्रायल 58 दिनों में पूरा हो जाएगा. गौरतलब है कि वैक्सीन के तीसरे चरण का पहला डोज शनिवार को दिया गया है जबकि दूसरा डोज शनिवार से दिए गए पहले डोज से 29 दिन के बाद ही दिया जा सकेगा. वैक्सीन का दूसरा डोज दिए जाने के 15 दिन के बाद इसकी रिपोर्ट सामने आएगी. वैक्सीन के सभी चरण पूरे होने के बाद ही कोविशिल्ड को बाजार में उतारे की योजना बनाई जा रही है.

Microsoft Word में जब “श” टाइप करते हैं तो वह “ष” क्यों हो जाता हैं ? जानिए कंप्यूटर की इस समस्या का समाधान(Opens in a new browser tab)

कोविशिल्ड वैक्सीन के ट्रायल की प्रक्रिया में तेजी लाने का काम शुरू कर दिया गया है. बता दें कि 17 केंद्रों में 1600 लोगों के बीच कोविशिल्ड वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. हर केंद्र में लगभग 100 लोगों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट ने Astra Zeneca नाम की कंपनी से इस वैक्सीन को बनाने के लिए अधिकार खरीदे हैं. इसके एवज में सीरम इंस्टीट्यूट भारत और 92 देशों में इस वैक्सीन को बेच सकेगी.

सितंबर से स्कूल खोलने पर विचार कर रही है सरकार अभिभावक कितने तैयार स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं अधिकतर अभिभावक(Opens in a new browser tab)

Join whatsapp for latest update

भारत सरकार मुफ्त चलाएगी टीकाकरण अभियान

Job नौकरी 2020 कांस्टेबल के 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती 12वीं पास करें आवेदन(Opens in a new browser tab)

केंद्र सरकार की ओर से इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे कोविशिल्ड वैक्सीन खरीदेगी और हर भारतीय को इसका टीका मुफ्त में लगाया जाएगा. खबर है कि केंद्र सरकार जून 2022 तक सीरम इंस्टीट्यूट से 68 करोड़ कोरोना वैक्सीन खरीदेगी. सरकार की योजना है कि अन्य राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन की तरह ही पूरे देश में चलाया जाएगा. इन सबके बीच इस पर भी जोर दिया जा रहा है कि देश की आबादी 130 करोड़ है ऐसे में 68 करोड़ वैक्सीन से कैसे काम चलेगा. इस पर सरकार की अलग योजना है. सरकार आगे की कोरोना वैक्सीन के लिए आईसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही Covaxine और ZyCoV-D पर निर्भर रहेगी.

Join telegram

भारत में 250 ₹ से भी सस्ती होगी Corona वैक्सीन सिरम इंस्टिट्यूट ने गेट्स फाउंडेशन के साथ करार किया(Opens in a new browser tab)

हर माह 6 करोड़ डोज बनाएगी सीरम इंस्टीट्यू

सीरम इंस्टीट्यूट की योजना के मुताबिक अगल ट्रायल तय समय पर पूरा हो जाता है तो उनकी कंपनी हर महीने 6 करोड़ कोरोना वैक्सीन तैयार करेगी. जिसे अप्रैल 2021 तक हर महीने 10 करोड़ करने की तैयारी है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|