Educational News

IBPS PO Exam 2020: अगर देने जा रहे हैं IBPS PO की परीक्षा, तो पहले पढ़ें ये महत्वपूर्ण निर्देश

IBPS PO Exam 2020: अगर देने जा रहे हैं IBPS PO की परीक्षा, तो पहले पढ़ें ये महत्वपूर्ण निर्देश IBPS PO Exam 2020: IBPS PO परीक्षा 2020 पूरे देश में 3, 10 और 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. परीक्षा प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के 1417 पदों के लिए आयोजित की जाएगी.

IBPS PO Exam में वस्तुनिष्ठ परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगें. यह एक घंटे की परीक्षा होगी. परीक्षा को तीन खंडों में विभाजित किया जाएगा – अंग्रेजी भाषा, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी. प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और अधिकतम भी 100 होगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षा में कट-ऑफ अंकों के अनुसार योग्यता निर्धारित की जाएगी.

Pjimage 8
Ibps Po Exam 2020: अगर देने जा रहे हैं Ibps Po की परीक्षा, तो पहले पढ़ें ये महत्वपूर्ण निर्देश 8

IBPS PO Exam 2020 के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

समय पर परीक्षा हॉल पहुंचें.

उम्मीदवारों को अपनी पारदर्शी पानी की बोतलें, हैंड सैनिटाइजर, पेन, एडमिट कार्ड और फोटो आईडी साथ ले जानी होगी.

पूरे समय परीक्षा के दौरान मास्क पहनें.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा केंद्रों अधिकारियों द्वारा सभी SOP का पालन किया जाएगा.

Join whatsapp for latest update

फोन में Asrogya Setu App डाउनलोड करें.

IBPS PO के बाद मेन्स 28 नवंबर, 2020 को आयोजित किया जाएगा.

Join telegram

उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को बीच-बीच में चेक करते रहें.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|