SSC

जल्द आने वाली है एसएससी की परीक्षा इन सवालों के लिए तैयार रहिए

देश में समय-समय पर SSC की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं और इन परीक्षाओं में कई तरह के सवालों को शामिल किया जाता हैं। इन सवालों में से कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो सामान्य ज्ञान से जुड़े होते हैं एवं परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपके अंक बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते हैं सामान्य ज्ञान के इन महत्वपूर्ण सवालों के बारे में।

– भारत के किस क्षेत्र को सहाद्रि कहा जाता है : पश्चिमी घाट को
– जैव विविधता की दृष्टि से भारत का सबसे धनी स्थल कौन सा है : पश्चिमी घाट
– पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल कहां है : नीलगिरी की पहाडियां (तमिलनाडु)

– जंगली गधा अभ्यारण कहां है : गुजरात में
– भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है एवं इसे कब अवस्थित किया गया था : जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (वर्ष 1936 में अवस्थित किया गया)
– जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान का पुराना नाम क्या था : हेली राष्ट्रीय उद्यान
– गिर राष्ट्रीय उद्यान के एशियाई शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय उद्यान अभ्यारण का चयन किया गया है : पालपुर कुनो मध्य प्रदेश
– विश्व का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन कौन सा है : भारत में पश्चिम बंगाल में स्थित सुंदरवन
– भारत में सर्वाधिक मैंग्रोव वनस्पति (ज्वारीय वन) कहां पाई जाती है : सुंदरबन पश्चिम बंगाल
– गंगा डेल्टा की मैंग्रोव वनों को क्या कहा जाता है : सुंदरबन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|