Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
SSC Junior Engineer Recruitment: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा – Digital Education Portal
Freshers Jobs

SSC Junior Engineer Recruitment: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा

SSC Junior Engineer Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने जिनिये इंजीनियर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स 1 से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Online application for SSC Junior Engineer Recruitment 2020 check ssc nic in



SSC Junior Engineer Recruitment 2020 Notification: एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग ने SSC Junior Engineer भर्ती परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. जो कैंडिडेट्स इसके लिए इंतजार कर रहे थे

वे अपने आवेदन 1 से 30 अक्टूबर 2020 के मध्य ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. इसके साथ ही एसएससी ने एक नोटिस भी जारी किया है जिसमें यह कहा गया है कि एसएससी जेई 2020 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को अपने फोटो अपलोड करते समय इस बात का ध्यान रखन होगा कि

वे जिस फोटो को अपलोड कर रहें है वह तीन महीने से अधिक पुराना न हो. साथ ही फोटो में वह तारीख भी लिखी हो जिस दिन फोटो लिया गया हो उस दिन की तारीख भी लिखी हो. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उपरोक्त दोनो की सूचनाओं के लिए नोटिस उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये एक निर्देश के अनुपालन में जारी किया गया है.

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीखें: 10.2020 से 30.10.2020
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय: 10.2020 (23:30)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय: 11.2020 (23:30)
ऑफ़लाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय: 11.2020 (23:30)
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान): 11.2020
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर- I) की तिथि: 03.2021 से 25.03.2021 तक
पेपर- II (पारंपरिक) की तिथि: बाद में अधिसूचित किया जाएगा
पदों का विवरण: आयोग द्वारा जारी एसएससी जेई 2020 अधिसूचना के मुताबिक निम्नलिखित विभागों में ग्रुप बी जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती किया जाना है.
सीमा सड़क संगठन (BRO) – जूनियर इंजीनियर (सिविल)
सीमा सड़क संगठन (BRO) – जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल)
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) – जूनियर इंजीनियर (सिविल)
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) – जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
केंद्रीय जल और बिजली अनुसंधान स्टेशन – जूनियर इंजीनियर (सिविल)
केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान स्टेशन – जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान स्टेशन – जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
केंद्रीय जल आयोग – जूनियर इंजीनियर (सिविल)
केंद्रीय जल आयोग – जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय (नौसेना) – जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय (नौसेना) – जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
फरक्का बैराज परियोजना – जूनियर इंजीनियर (सिविल)
फरक्का बैराज परियोजना – जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
फरक्का बैराज परियोजना – जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) – जूनियर इंजीनियर (सिविल)
मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (एमईएस) – जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल)
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) – जूनियर इंजीनियर (सिविल)
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) – जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) – जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
शैक्षिक योग्यता: संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री / डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में अनुभव. कैंडिडेट्स आवेदन करने के पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़लें उसकी बाद अप्लाई करें

आयु सीमा {1 जनवरी 2021}:

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग {CPWD} और केंद्रीय जल आयोग {CWC} में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती केलिए अधिकतम आयु 32 साल तय की गई है जबकि अन्य सभी विभागों में रिक्त जूनियर इंजीनियर के पदों के अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए नियमनुसार छूट दी जायेगी.



आवेदन शुल्क:
सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों: 100 / – रूपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए: शून्य
आवेदन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स अपने आवेदन ऑनलाइन ही अप्लाई करें. अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

Join WhatsApp For Latest Update

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|