cm riseeducationTraining

दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण group formation in diksha app Step by Step

Cm Rise Digital Shikshak Prashikshan | Diksha Application | Group Formation in Diksha Application | Education Department Mp | Cm Rise Diksha Application

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण Cm rise Diksha Application के माध्यम से दिया जा रहा है | प्रदेश के शिक्षकों एवं अधिकारियों के कौशल संवर्धन हेतु सीएम राइस डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षणों का संचालन दीक्षा एप के माध्यम से किया जा रहा है। समय-समय पर जिलों द्वारा प्रशिक्षण दौरान शिक्षक स्तर की प्रगति की समीक्षा किये जाने की आवश्यकता से राज्य को अवगत कराया जाता रहा है।

सीएम राइस डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की प्रगति की जानकारी के लिए दीक्षा एप्लीकेशन पर समस्त जिला अधिकारी, विकासखंड अधिकारी एवं जन शिक्षक बनाएं समूह
सीएम राइस डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की प्रगति की जानकारी के लिए दीक्षा एप्लीकेशन पर समस्त जिला अधिकारी, विकासखंड अधिकारी एवं जन शिक्षक बनाएं समूह

सीएम राइस डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की प्रगति की जानकारी के लिए दीक्षा एप्लीकेशन पर समस्त जिला अधिकारी, विकासखंड अधिकारी एवं जन शिक्षक बनाएं समूह

दीक्षा एप पर समूह निर्माण की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से My group / मेरे समूह विकल्प का उपयोग कर एडमिन शिक्षकों को समूह में जोड़ कर शिक्षक स्तर पर इनके द्वारा प्रारम्भ किये गए अथवा पूर्ण किये गए प्रशिक्षणों को जान सकते हैं। इस हेतु जनशिक्षक जनशिक्षा केंद्र स्तर पर, बीआरसी विकासखंड स्तर पर एवं जिला अधिकारी जिला स्तर पर समूह निर्माण कर सकते हैं और समूह सदस्यों की प्रशिक्षण पर प्रगति देख सकते हैं। समूह में शिक्षको प्रशिक्षणार्थियों को जोड़ने के लिए इनकी दीक्षा आईडी की आवश्यकता होगी । अतः ध्यान रखें कि समस्त शिक्षक अपनी यूनिक आईडी से ही दीक्षा एप पर लॉग इन करे।

कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागियों को संसदीय विद्यापीठ देगी 2000 नगद राशि एवं प्रमाण पत्र(Opens in a new browser tab)

दीक्षा एप्लीकेशन पर समूह निर्माण प्रक्रिया Group Formation Diksha Application

दीक्षा एप पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध है जिसका नाम है “मेरे समूह/ My Groups”, यह सुविधा प्रतिभागियों को आपस में जुड़ने का अवसर प्रदान करती है। प्रशिक्षणार्थी ना केवल एक दूसरे से जुड़ सकते हैं बल्कि इस विकल्प के माध्यम से अन्य लाभ भी ले सकते हैं, जैसे कि कोर्स पर प्रगति जानना।

जल्द बनेगा हेल्थ कार्ड नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन अंतर्गत आधार कार्ड जैसा होगा आपका हेल्थ आईडी कार्ड जाने इसकी विशेषताएं(Opens in a new browser tab)

इन स्तरों पर बनाए जा सकते हैं दीक्षा एप्लीकेशन समूह – दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण

ये समूह विभिन्न स्तरों पर बनाए जा सकते हैं जैसे कि डाइट स्तर पर सभी डाइट फैकल्टी का समूह, जिला स्तर पर सभी जिला अधिकारियों का समूह, विकासखंड स्तर पर BRC, BAC, जनशिक्षकों के समूह, किन्तु इसका विशिष्ट उपयोग जनशिक्षक अपने जनशिक्षा केंद्र के सभी शिक्षकों के लिए कर सकते हैं।

Join whatsapp for latest update

CM Rise डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण में अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ना तथा उनकी अधिकतम लर्निंग सुनिश्चित करना इसका उद्देश्य है।

ऐसे बनाएं दीक्षा एप्लीकेशन पर समूह

  • प्रतिभागियों की दीक्षा प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट एकत्र करना
  • अपने मोबाइल के दीक्षा एप में यूनीक आईडी से लॉगइन कर सभी प्रतिभागियों का समूह बनाना
  • समूह में CM Rise प्रशिक्षण के सभी कोर्स को जोड़ना
  • प्रत्येक कोर्स हेतु प्रतिभागियों की प्रगति देखना

प्रारंभिक तैयारियां और कुछ महत्वपूर्ण बातें

  1. समूह बनाने हेतु मोबाइल में दीक्षा का नवीनतम एप्लीकेशन होना चाहिए।
  2. समूह बनाने वाले व्यक्ति ने SSO अर्थात यूनीक आईडी से ही लॉग इन किया हो।
  3. प्रतिभागियों को समूह में जोड़ने हेतु उनकी दीक्षा आईडी दीक्षा एप का प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट) की आवश्यकता होगी।
  4. प्रतिभागियों के कोर्स की प्रगति केवल समूह के एडमिन को ही दिखाई देती है।
  5. समूह में अधिकतम 150 प्रतिभागियों को जोड़ा जा सकता है, यदि किसी कार्यालय अथवा जनशिक्षा केंद्र में 150 से अधिक प्रतिभागी हों तो आवश्यकता अनुसार दो या तीन समूह ग्रुप बनाए जा सकते है।

डिजिटल इंडिया नेशनल हेल्थ मिशन अंतर्गत बनेंगे डिजिटल हेल्थ कार्ड जाने कहां और कैसे बनवा सकेंगे , क्या होंगे फायदे पूरी जानकारी(Opens in a new browser tab)

Join telegram

आइए देखें कि समूह बनाने और संचालित करने की प्रक्रिया किस प्रकार संपादित की जा सकती है

प्रतिभागियों की दीक्षा प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट एकत्र करना

जिलाधिकारी अपने कार्यालय के व्यक्तियों, BRCC अपने सभी BACS, CACs तथा जनशिक्षा केंद्र के जनशिक्षक अपने केंद्र के सभी शिक्षकों के दीक्षा एप के प्रोफाइल के स्क्रीन शॉट एकत्र कर लें। किसी भी प्रतिभागी की प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट वह प्रतिभागी अपने मोबाइल में दीक्षा एप में यूनीक आईडी से लॉग इन करने के बाद प्रोफाइल” सेक्शन पर जाकर प्राप्त कर सकता है। इस सभी स्क्रीन शॉट्स में दी गयी दीक्षा आईडी से उन्हें समूह में जोड़ा जा सकता है।

प्रतिभागियों को समूह में जोड़ने के पूर्व उनकी प्रोफाइल को जांचना

स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए दीक्षा एप पर यूनीक आईडी से लॉग इन किए जाने की व्यवस्था की गयी है इसे ही SSO लॉग इन भी कहा जाता है। समूह में जोड़ने के पूर्ण प्रतिभागियों कि प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट के माध्यम से यह पता किया जा सकता है कि उन्होंने यूनीक आईडी से लॉग इन किया है अथवा नहीं, आइए देखते हैं यह कैसे होगा।

Cm rise diksha app how to get certificate(Opens in a new browser tab)

महत्वपूर्ण: दीक्षा एप पर मध्य प्रदेश के शिक्षकों को केवल अपने यूनीक आईडी से ही लॉग इन करना हैं

यूनीक आईडी से लॉग इन करने पर

  • शिक्षक के नाम के ऊपर उसके नाम का पहला अक्षर और उसके ऊपर हरे रंग का सही/right का चिन्ह दिखाई देता है,
  • शिक्षक की शाला का नाम तथा
  • शिक्षक के नाम और शाला के नाम के साथ में एक (i) का चिन्ह भी दिखाई देता है।
  • अन्य माध्यमों अर्थात गूगल आईडी से लॉग इन करने पर प्रोफाइल में DIKSHA Custodian Org” लिखा हुआ दिखाई देता है।
यहाँ दो स्क्रीन शॉट्स की मदद से बिना यूनीक आईडी से लॉग इन और SSO अर्थात यूनीक आईडी से लॉग इन किए हुए प्रतिभागियों कि प्रोफाइल में अंतर को दर्शाया गया है
स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए दीक्षा एप पर यूनीक आईडी से लॉग इन किए जाने की व्यवस्था की गयी है इसे ही sso लॉग इन भी कहा जाता है। समूह में जोड़ने के पूर्ण प्रतिभागियों कि प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट के माध्यम से यह पता किया जा सकता है कि उन्होंने यूनीक आईडी से लॉग इन किया है अथवा नहीं, आइए देखते हैं यह कैसे होगा।
दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण Group Formation In Diksha App Step By Step 22

Cm rise diksha app how to get certificate(Opens in a new browser tab)

अपने मोबाइल में दीक्षा एप में यूनीक आईडी से लॉगइन कर सभी प्रतिभागियों का समूह बनाना

समूह बनाना

1. अपने मोबाइल में दीक्षा एप में यूनीक आईडी के माध्यम से लॉग इन करें।
2. मोबाइल स्क्रीन पर बायीं ओर ऊपर की तरफ दिखाई दे रही तीन लाईनों के आइकॉन के पर क्लिक करें।

1. अपने मोबाइल में दीक्षा एप में यूनीक आईडी के माध्यम से लॉग इन करें।
2. मोबाइल स्क्रीन पर बायीं ओर ऊपर की तरफ दिखाई दे रही तीन लाईनों के आइकॉन के पर क्लिक करें।
दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण Group Formation In Diksha App Step By Step 23
1. अपने मोबाइल में दीक्षा एप में यूनीक आईडी के माध्यम से लॉग इन करें।
2. मोबाइल स्क्रीन पर बायीं ओर ऊपर की तरफ दिखाई दे रही तीन लाईनों के आइकॉन के पर क्लिक करें।
दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण Group Formation In Diksha App Step By Step 24

Mp school Reopn 2021 प्रदेश में एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल शैक्षणिक संस्थानों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन अनिवार्य कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन आवश्यक – मुख्यमंत्री श्री चौहान, शिक्षा पर गठित मंत्री समूह ने प्रस्तुत की अनुशंसाएँ (Opens in a new browser tab)

शिक्षकों को जोड़ना

जिलाधिकारी अपने कार्यालय के व्यक्तियों, brcc अपने सभी bacs, cacs तथा जनशिक्षा केंद्र के जनशिक्षक अपने केंद्र के सभी शिक्षकों के दीक्षा एप के प्रोफाइल के स्क्रीन शॉट एकत्र कर लें। किसी भी प्रतिभागी की प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट वह प्रतिभागी अपने मोबाइल में दीक्षा एप में यूनीक आईडी से लॉग इन करने के बाद प्रोफाइल" सेक्शन पर जाकर प्राप्त कर सकता है। इस सभी स्क्रीन शॉट्स में दी गयी दीक्षा आईडी से उन्हें समूह में जोड़ा जा सकता है।
दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण Group Formation In Diksha App Step By Step 25
समूह के अन्दर जाकर "सदस्य" पर क्लिक करें।

फिर सदस्य जोड़ें पर क्लिक करें।

Img 20210720 1257043526185710124700554
दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण Group Formation In Diksha App Step By Step 26

3. अगली स्क्रीन पर प्रतिभागी/शिक्षक की दीक्षा आईडी दर्ज करें। ( दीक्षा आईडी प्रतिभागी/शिक्षक के प्रोफाइल

पेज से प्राप्त होगी)

3. अगली स्क्रीन पर प्रतिभागी/शिक्षक की दीक्षा आईडी दर्ज करें। ( दीक्षा आईडी प्रतिभागी/शिक्षक के प्रोफाइल

पेज से प्राप्त होगी)
दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण Group Formation In Diksha App Step By Step 27

4. प्रतिभागी / शिक्षक की आईडी दर्ज कर उसे सत्यापित करते हुए समूह में जोड़ें।

Cm rise diksha application group formation process  प्रतिभागी / शिक्षक की आईडी दर्ज कर उसे सत्यापित करते हुए समूह में जोड़ें।
दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण Group Formation In Diksha App Step By Step 28

अपने कार्यालय / जनशिक्षा केंद्र के सभी (1 से 8) के शिक्षकों (तथा दोनों जनशिक्षकों) को इस समूह में उपरोक्तानुसार जोड़ें।

समूह में निष्ठा एवं CM RISE के सभी कोर्स को जोड़ना।

प्रतिभागियों / शिक्षकों को समूह में जोड़ देने के बाद हमें उन कोर्स को भी समूह में जोड़ना होगा जिन पर हम प्रतिभागियों/शिक्षकों की प्रगति देखना चाहते हैं। इस हेतु

  1. अपने समूह में जाकर गतिविधियाँ” पर क्लिक करें।
  2. यहाँ गतिविधि जोड़ें” बटन पर क्लिक करें।
  3. यहाँ गतिविधि के रूप में पूछे जाने पर कोर्स” का चयन करे
  4. CM RISE लिखते हुए सर्च करने पर मध्य प्रदेश राज्य के सभी कोर्स दिखाई देने लगते हैं, उनमें से
अपने समूह में जाकर गतिविधियाँ" पर क्लिक करें।
यहाँ गतिविधि जोड़ें" बटन पर क्लिक करें।
यहाँ गतिविधि के रूप में पूछे जाने पर कोर्स" का चयन करे
cm rise लिखते हुए सर्च करने पर मध्य प्रदेश राज्य के सभी कोर्स दिखाई देने लगते हैं, उनमें से
दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण Group Formation In Diksha App Step By Step 29

वांछित कोर्स का चयन करते हुए उसे समूह में जोड़ने हेतु “समूह के लिए जोड़ें” बटन पर क्लिक करें।

अपने समूह में जाकर गतिविधियाँ" पर क्लिक करें।
यहाँ गतिविधि जोड़ें" बटन पर क्लिक करें।
यहाँ गतिविधि के रूप में पूछे जाने पर कोर्स" का चयन करे
cm rise लिखते हुए सर्च करने पर मध्य प्रदेश राज्य के सभी कोर्स दिखाई देने लगते हैं, उनमें से
दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण Group Formation In Diksha App Step By Step 30

इसी प्रकार सभी बांछित कोर्स (CM RISE निष्ठा प्रशिक्षण) समूह में जोड़ दें।

जोड़े गए कोर्स हेतु प्रतिभागियों / शिक्षकों की प्रगति देखना एवं डाऊनलोड करना

समूह बनाने, प्रतिभागियों/शिक्षकों तथा कोर्स को ऐड करने के बाद जिला या ब्लाक अधिकारी, जनशिक्षक समूह के सदस्यों की प्रगति जोड़े गए कोर्स हेतु अलग-अलग देख एवं डाऊनलोड कर सकते हैं, ऐसा करने हेतु

  1. कोर्स पर प्रगति जानने हेतु “गतिविधियाँ” सेक्शन में सम्बंधित कोर्स पर क्लिक करे।
  2. समूह के सभी सदस्यों के नाम और नाम के समक्ष कोर्स पर उनकी प्रगति प्रतिशत में दिखाई देगी, जिन शिक्षकों का यह कोर्स पूर्ण हो गया होगा उनके नाम के आगे हरे रंग का एक सही/right का चिन्ह दिखाई देगा. इस प्रगति को excel फाइल के रूप में डाऊनलोड भी किया जा सकता है. इसके लिए डाऊनलोड CSV पर क्लिक करना होगा।
समूह के सभी सदस्यों के नाम और नाम के समक्ष कोर्स पर उनकी प्रगति प्रतिशत में दिखाई देगी, जिन शिक्षकों का यह कोर्स पूर्ण हो गया होगा उनके नाम के आगे हरे रंग का एक सही/right का चिन्ह दिखाई देगा. इस प्रगति को excel फाइल के रूप में डाऊनलोड भी किया जा सकता है. इसके लिए डाऊनलोड csv पर क्लिक करना होगा।
दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण Group Formation In Diksha App Step By Step 31

समूह एडमिन को प्राप्त सुविधाएं

प्रतिभागियों / शिक्षकों की प्रगति केवल समूह बनाने वाले जिला या ब्लाक अधिकारियों, जनशिक्षक को अथवा उस व्यक्ति, जिसे समूह में “एडमिन” बनाया जायेगा, को ही दिखाई देगी एवं इसे डाऊनलोड भी कर सकेंगे।

प्रतिभागियों / शिक्षकों की प्रगति केवल समूह बनाने वाले जिला या ब्लाक अधिकारियों, जनशिक्षक को अथवा उस व्यक्ति, जिसे समूह में “एडमिन” बनाया जायेगा, को ही दिखाई देगी एवं इसे डाऊनलोड भी कर सकेंगे।
दीक्षा एप पर दीक्षा समूह निर्माण Group Formation In Diksha App Step By Step 32
  1. किसी भी समूह सदस्य को एडमिन बनाने हेतु सदस्यों वाले सेक्शन में उसके नाम के समक्ष तीन बिन्दुओं वाले स्थान पर क्लिक करते हुए “समूह एडमिन बनाएँ” विकल्प के माध्यम से सम्बंधित व्यक्ति को एडमिन बनाया जा सकता है।

इस प्रकार हमने जाना कि दीक्षा एप पर समूह कैसे बनाएं और उसका उपयोग कैसे करें।

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|