ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी पढ़ाई रहेगी जारी : कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र में जारी की प्रयास अभ्यास पुस्तिका, अवकाश के दिनों में भी करना होगा विद्यार्थियों को वितरण

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रयासों की इसी कड़ी में अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों की पढ़ाई ना पिछड़े, इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पाठ्य पुस्तक निगम के माध्यम से कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों के लिए प्रयास अभ्यास पुस्तिका का निर्माण करवाया गया है।

शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की संख्या अनुसार ‘प्रयास’ अभ्यास पुस्तिकाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। ‘प्रयास’ अभ्यास पुस्तिकाओं विगत सत्र के अनुसार कक्षा 1 व 2 हेतु एक, कक्षा 3 15 हेतु एक तथा कक्षा 6 से 8 हेतु एक तैयार की गई हैं। इन अभ्यास पुस्तिकाओं पर विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश में कार्य करने के अवसर प्रदान किए जाना है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के बाद से ही विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयास अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पढ़ाई की निरंतरता को बनाए रखने के उद्देश्य से गृह कार्य करवाया जाएगा.
तीन प्रकार की प्रयास अभ्यास पुस्तिका हुई जारी
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 2 के लिए एक एवं कक्षा 3 से 5 के लिए 1 तथा कक्षा 6 से 8 के लिए एक इस प्रकार कुल तीन प्रकार की प्रयास अभ्यास पुस्तिका का प्रकाशन करवाया गया है। यह प्रयास अभ्यास पुस्तिकाएं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पाठ्य पुस्तक निगम के माध्यम से समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को भिजवा दी गई है।
प्रयास अभ्यास पुस्तिका में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों के लिए मूलभूत दक्षता ओ जैसे पढ़ना, लिखना आदि के लिए वर्कशीट एवं प्रोजेक्ट कार्य दिए हुए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि यह अभ्यास पुस्तिकाएं विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्राप्त होते ही अगले ही दिवस सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से वितरित की जाए। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक प्रयास अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण अवकाश के दिनों में भी किया जाएगा।
विकासखण्ड से शालाओं में उपलब्ध होने के अगले दिवस तक उक्त सामग्री बच्चों को उपलब्ध कराने का दायित्व प्रधानाध्यापक / प्रभारी का होगा। अवकाश की स्थिति में भी उक्त कार्य प्राथमिकता अनुसार किया जाना है।
अभिभावक एवं मेंटर का लेंगे सहयोग
मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक ‘प्रयास’ अभ्यास पुस्तिकाओं हेतु बच्चों को निर्देश दें कि ग्रीष्मावकाश में प्रतिदिन न्यून्तम एक पेज पर बच्चों द्वारा कार्य किया जाए। अभ्यास पुस्तिकाओं पर कार्य करने हेतु वह अपने माता-पिता, बड़े भाई बहिन अथवा समुदाय के चयनित मेन्टर्स से भी सहयोग ले सकते हैं। 15 जून के उपरान्त शाला खुलने पर उक्त अभ्यास पुस्तिकाओं का परीक्षण शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। यदि बच्चों द्वारा अभ्यास पुस्तिका पर कार्य करते हुए कोई त्रुटि की गई है तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। बच्चों द्वारा की गइ त्रुटियों पर शिक्षकों द्वारा अपेक्षित सुधार की कार्य योजना तैयार कर सत्र आरंभ होने के 10 दिवस तक कार्य किया जाए।

