NEET

जाने कितनी तरह की होती है नीट मेरिट लिस्ट, अधिक जानकारी के लिए पूरा पढ़ें

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट NEET 2020 परीक्षा का रिजल्‍ट 16 अक्‍टूबर को जारी कर दिया गया है। एग्‍जाम के लिए रजिस्‍टर हुए कुल 1,59,7435 उम्मीदवारों में से 13,66,945 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 7,71,500 ने एग्‍जाम क्वालीफाई किया है। जारी रिजल्‍ट के अनुसार ओडि़शा के सोएब आफताब ने 720 मार्क्‍स के साथ पहली रैंक हासिल की है। हालांकि, यूपी की आकांक्षा ने भी 720 मार्क्स हासिल किए हैं और वो दूसरे स्‍थान पर रही हैं। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in
पर देर शाम जारी किए गए थे तथा होमपेज पर ही रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव है।
बता दें कि क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए अब काउंसलिंग का दौर शुरू होगा।
अपने स्‍कोर के आधार पर छात्र अपने पसंद के कॉलेज में मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिला ले सकेंगे। काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाइन ही किया जाएगा। क्‍वालिफाइड उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in
पर खुद को रजिस्‍टर करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के दौरान, उम्‍मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्‍ट, कॉन्‍टैक्‍ट डीटेल्‍स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे। सामान्य कैटेगरी के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुल्क रु 1000, जबकि SC/ST/OBC के लिए यह रु 500 निर्धाारित है। काउंसलिंग की डेट्स और अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें।

NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: 15% AIQ मेरिट लिस्ट
इस मेरिट लिस्ट में केवल उन्हीं उम्मीदवारों के नाम होंगे जो NEET 2020 के रिजल्ट में क्वालिफाई हुए हैं। यह मेरिट लिस्ट मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा तैयार की गई है।
16:03 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: ओवरऑल मेरिट लिस्ट
इस मेरिट लिस्ट में उन सभी उम्मीदवारों के नाम और रैंक शामिल हैं जो NEET 2020 के लिए उपस्थित हुए हैं। यह पहली मेरिट लिस्ट है और इसे NTA द्वारा तैयार किया गया है। यह मेरिट सूची राष्ट्रीय और राज्य दोनों के लिए सभी परामर्श निकायों को भेज दी जाएगी।

NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: जानिए कितनी तरह की होती है मेरिट लिस्ट
MCC और विभिन्न काउंसलिंग अथॉरिटी अपनी सीट आवंटन सूची तैयार करेंगे। कई तरह से मेरिट सूची जारी की जाती है इनमें ओवरऑल मेरिट लिस्ट, 15% AIQ मेरिट लिस्ट और राज्य कोटा मेरिट सूची।
15:06 (IST) 18 Oct 2020

MCC और विभिन्न काउंसलिंग अथॉरिटी तैयार करेगी सीट अलॉटमेंट लिस्ट
एनईईटी की मेरिट सूची एनटीए द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार विभिन्न निकायों के साथ साझा की जाती है। इन सूचियों के आधार पर, MCC और विभिन्न काउंसलिंग अथॉरिटी अपनी सीट आवंटन सूची तैयार करेंगे।
14:46 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: मेरिट लिस्ट
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) NEET परिणाम 2020 के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी करेगी। उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर मल्टीपल लिस्ट जारी की जाती हैं।
14:19 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: फीस जमा करने पर ही पूरा होगा रजिस्‍ट्रेशन
रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को एक रजिस्‍ट्रेशन और ट्यूशन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य कैटेगरी के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुल्क रु 1000, जबकि SC/ST/OBC के लिए यह रु 500 निर्धाारित है।
NEET Result 2020, Counselling Dates: केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए NEET 2020 काउंसलिंग मानदंड
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एडमिशन के लिए सभी क्‍वालिफाइड उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे जो NEET 2020 काउंसलिंग के लिए पात्र हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में एडमिशन के लिए जिन उम्मीदवारों ने पिछले तीन वर्षों से विश्वविद्यालय के स्कूल से पढ़ाई की है, उन्हें 50 प्रतिशत संस्थागत आरक्षण होगा। सभी NEET क्‍वालिफाइड उम्मीदवार शेष 50 प्रतिशत सीटों के लिए पात्र होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में ऑल इंडिया 15 प्रतिशत सीटों का कोटा रहता है और दिल्ली में कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार केवल 85 प्रतिशत संस्थागत कोटे की सीटों के लिए पात्र होंगे।
13:36 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: इन वेबसाइट पर मौजूद है रिजल्‍ट चेक करने का लिंक
रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ntaneet.nic.in तथा ntaresult.nic.in पर मौजूद है। जिन छात्रों ने अभी तक अपना रिजल्‍ट चेक नहीं किया है वे जल्‍द इन वेबसाइट पर विजिट करें।
13:11 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: लड़कों से ज्‍यादा है लड़कियों की गिनती
जहां 3.43 लाख लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वहीं लड़कियों में 4.27 लाख ने इसे क्‍वालिफाई किया है। रिजल्‍ट 16 अक्‍टूबर को जारी किए गए हैं।
12:43 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: इतना पर्सेंटाइल है जरूरी
MBBS/ BSD पाठ्यक्रमों के लिए क्‍वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को NEET में न्यूनतम 50 प्रतिशत पर्सेंटाइल स्‍कोर करना जरूरी होता है। SC और ST वर्ग सहित आरक्षित श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह 45 प्रतिशत है।
12:13 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: रैंक 2 होल्‍डर के भी पूरे नंबर
शोएब का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है और उन्हें 720 में 720 नंबर मिले हैं। दिल्ली की आकांक्षा सिंह का भी रिजल्ट 100 परसेंट रहा और उन्हें भी 720 नंबर मिले हैं पर आकांक्षा का ऑल इंडिया रैंक 2 है। ऐसा NTA के नियमों के अनुसार है।

11:43 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: कोटा में रहकर की थी तैयारी
NEET 2020 की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए शोएब अपनी मां और छोटी बहन के साथ कोटा में रहकर तैयारी कर रहे थे। जहां उनका परिवार किराए के मकान में रहता था। शोएब ने 720 में से 720 अंक प्राप्त करके पहली रैंक पाई है।
11:09 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: परिवार के पहले डॉक्‍टर होंगे शोएब
ओडिशा के राउरकेला जिले के शोएब आफताब के पिता की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। एक व्यवसायी परिवार में जन्मे आफताब ने कहा कि डॉक्टर बनने की उनकी प्रेरणा उन्‍हें इस बात से मिली कि उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं हैं।
10:37 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: हार्ट स्‍पेशलिस्‍ट बनना चाहते हैं शोएब
ओडिशा के शोएब आफताब ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है और 100% अंक प्राप्त करने के बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है, इसलिए मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैंने शीर्ष 100 या शीर्ष 50 में जगह बनाने की उम्मीद की थी, लेकिन मैंने 720/720 स्कोर करने की कभी उम्मीद नहीं की थी। परीक्षा स्थगित की जा रही थी, इसलिए काफी दबाव था। लेकिन लक्ष्य शांत रहना और समय का सदुपयोग करना था।
NEET Result 2020, Counselling Dates: महाराष्‍ट्र और त्रिपुरा का रिजल्‍ट सबसे बेहतर
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने NEET 2020 के परिणाम अपनी nta.ac.in, ntaneet.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। इस साल, सबसे अधिक त्रिपुरा के छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की है जबकि महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है।
08:28 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: इतने कैंडिडेट्स हुए हैं क्‍वालिफाई
NEET 2020 के लिए रजिस्‍टर हुए कुल 1,59,7435 उम्मीदवारों में से 13,66,945 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 7,71,500 ने एग्‍जाम क्वालीफाई किया है। परीक्षा के रिजल्‍ट 16 अक्‍टूबर को जारी किए गए हैं।
08:02 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: पहली बार बना ऐसा रिकार्ड
पहली बार, NEET में रैंक 1 और रैंक 2 धारकों को पूरे में पूरे नंबर मिले हैं। रैंक 1 ओडिशा के सोएब आफताब ने प्राप्त की है और रैंक 2 उत्तर प्रदेश की आकांशा सिंह ने प्राप्त की है। दोनो ने ही 720 मार्क्‍स स्‍कोर किए हैं।
NEET Result 2020, Counselling Dates: मिनिमम कट-ऑफ पर्सेंटाइल
मिनिमम कट-ऑफ पर्सेंटाइल वह स्‍कोर है जिसे उम्मीदवारों को NEET परीक्षा में स्कोर करना होता है। केवल वे ही उम्‍मीदवार जो न्यूनतम क्‍वालिफाइंग कट-ऑफ स्‍कोर करते हैं, उन्हें NEET मेरिट सूची में शामिल होने का मौका मिलता है। उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची में रैंक अलॉट की जाएगी।
07:16 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: MBBS और BDS के लिए काउंसलिंग
रिजल्‍ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा। जबकि सभी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश NEET 2020 के माध्यम से होता है, MBBS और BDS काउंसलिंग एक साथ और आयुष पाठ्यक्रम के लिए अलग से आयोजित की जाती है।
06:47 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: महाराष्‍ट्र में एडमिशन के लिए कट-ऑफ
महाराष्ट्र के सरकारी मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों के लिए कट-ऑफ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा घोषित की जाएगी, जबकि सरकारी कॉलेजों की बाकी 85 प्रतिशत सीटों के लिए कट-ऑफ और 100 प्रतिशत सीटें राज्य में निजी कॉलेजों में राज्य परामर्श सेल द्वारा जारी किया जाएगा।
06:25 (IST) 18 Oct 2020
NEET Result 2020: इतने छात्रों ने चेंज किया था अपना एग्‍जाम सेंटर
NEET 2020 के लिए छात्रों को अपने एग्‍जाम सेंटर में बदलाव के लिए आवेदन करने के लिए अनुमति दी गई थी। कुल 95,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा शहर में बदलाव के लिए आवेदन किया था और उनमें से 99 प्रतिशत को उनकी पहली च्‍वाइस का शहर दिया गया था। एग्‍जाम के रिजल्‍ट अब जारी हो गए हैं जिसमें सोएब आफताब ने टॉप किया है।
22:37 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: NEET 2020 राज्य प्रवेश प्रक्रिया
हर राज्य के लिए प्रवेश प्रक्रिया एक जैसी है। एनईईटी योग्य उम्मीदवारों को स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में, उम्मीदवारों को अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे पर्सनल, शैक्षणिक और अन्य पूछे गए विवरण प्रदान करने होंगे। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।
22:02 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: परिवार के पहले डॉक्‍टर होंगे शोएब
21:22 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: ये रहा इस साल का कट-ऑफ
इस साल का कट-ऑफ स्‍कोर इस लिस्‍ट में चेक करें।
20:53 (IST) 17 Oct 2020
हार्ट स्‍पेशलिस्‍ट बनना चाहते हैं शोएब
20:05 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: इन 11 भाषाओं में था पेपर
इस साल कुल 11 भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में नीट एग्जाम पेपर तैयार किया गया था
19:21 (IST) 17 Oct 2020
लड़कों से ज्‍यादा है लड़कियों की गिनती
जहां 3.43 लाख लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वहीं लड़कियों में 4.27 लाख ने इसे क्‍वालिफाई किया है। रिजल्‍ट कल 16 अक्‍टूबर को जारी किए गए हैं।
18:28 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: रिजल्ट जारी, जाने आगे की प्रक्रिया
चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की ओर से स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय (DGHS) सरकारी कॉलेजों में 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों (AIQ) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा। बाकी सीटों के लिए, राज्यों द्वारा काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
18:15 (IST) 17 Oct 2020
शोएब ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर रचा इतिहास
नीट 2020 की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए शोएब अपनी मां और छोटी बहन के साथ कोटा में रहकर तैयारी कर रहे थे। जहां उनका परिवार किराए के मकान में रहता था। शोएब ने 720 में से 720 अंक प्राप्त करके इतिहास रच दिया है।
17:45 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड
17:10 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: सबसे ज्यादा 88,889 त्रिपुरा का रहा पासिंग प्रतिशत
कुल 7,71,500 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है जिसके लिए 13.66 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। क्वालीफाइंग उम्मीदवारों की सबसे अधिक संख्या त्रिपुरा (88,889) और उसके बाद महाराष्ट्र (79,974) की है।
16:31 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: MBBS और BDS के लिए काउंसलिंग
16:05 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: NEET cut-of 2020 vs 2019
15:30 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: इतना है कट-ऑफ स्‍कोर
NEET 2020 कट-ऑफ स्‍कोर ऑनलाइन मोड में रिजल्‍ट के साथ जारी किए जाएंगे। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 50 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, यह 40 प्रतिशत है।
NEET Result 2020, Counselling Dates: इतना स्‍कोर होता है जरूरी
कट-ऑफ न्यूनतम अर्हताप्राप्त प्रतिशत और प्राप्तांक है जो परीक्षा पास करने के लिए प्राप्त किया जाना चाहिए। प्रवेश परीक्षा के लिए सुरक्षित की जाने वाली कट-ऑफ प्रतिशताइल सूचना विवरणिका के माध्यम से जारी की गई है।
NEET Result 2020: कैसे तय किया जाता है कट-ऑफ स्‍कोर
NEET 2020 कट-ऑफ को रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही घोषित किया गया है। पिछले रुझानों के अनुसार, कट-ऑफ की गणना आमतौर पर विभिन्न कारकों के आधार पर की जाती है जैसे कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई का स्तर तथा छात्रों का समग्र प्रदर्शन आदि।
11:14 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020: ये हैं मिनिमम मार्क्‍स
NEET में कम से कम 50 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों को पास माना जाएगा, हालांकि मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद अब काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
10:35 (IST) 17 Oct 2020
09:55 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: पहली बार हुआ है ऐसा
09:27 (IST) 17 Oct 2020
08:58 (IST) 17 Oct 2020
NEET Result 2020, Counselling Dates: समय पर करना होगा कॉलेज में रिपोर्ट
जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी उन्हें निर्धारित तिथि और समय से पहले आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। सत्यापन के लिए उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज भी कॉलेज में ले जाने होंगे।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|