Diksha Teacher Training डिजिटल कोर्स श्रृंखला प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाए का प्रथम कोर्स प्रिंट समृद्ध वातावरण कक्षा 1 से 12 के प्राचार्य उप प्राचार्य एवं शिक्षकों के लिए अनिवार्य , कोर्स डायरेक्ट लिंक

दीक्षा एप्लीकेशन, सीएम राइज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण, दीक्षा डिजिटल कोर्स श्रंखला, प्रिंट समृद्ध वातावरण, प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं,diksha digital training,Diksha application,cm rise online teacher training, Nishtha course,cm rise course,print smradh vatavaran,

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 12 के समस्त शिक्षकों सीएम राइम्स शालाओं के प्राचार्य प्राचार्य प्रधान अध्यापक माध्यमिक विद्यालय प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय तथा अकादमिक एवं सह अकादमिक सभी शिक्षकों के लिए दीक्षा एप्लीकेशन पर प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाए डिजिटल शिक्षक ट्रेनिंग की श्रंखला का प्रारंभ 31 अक्टूबर से किया गया है।
सीएम राइज दीक्षा एप्लीकेशन डिजिटल प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया श्रंखला समय सीमा
दीक्षा एप्लीकेशन पर 31 अक्टूबर से प्रारंभ होगी इस प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया डिजिटल कोर्स श्रंखला का पहला कोर्स प्रिंट समृद्धि वातावरण दीक्षा एप्लीकेशन पर लाइव हो गया है।
सीएम राइज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया का पहला कोर्स प्रिंट समृद्धि वातावरण 31 अक्टूबर से 30 नवंबर 2022 तक दीक्षा एप्लीकेशन पर पूर्ण करना अनिवार्य है।
दीक्षा एप्लीकेशन सी एम राइज डिजिटल कोर्स श्रंखला प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं डिजिटल डायरेक्ट लिंक 👇
साथियों नमस्कार
राज्य स्तरीय डिजिटल ट्रैनिंग के अंतर्गत प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं डिजिटल कोर्स श्रृंखला 📲 प्रारम्भ की जा रही है।
कोर्स श्रृंखला का प्रथम कोर्स “प्रिंट समृद्ध वातावरण” दीक्षा एप पर 🗓️ दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से आगामी 30 नवम्बर 2022 तक ⏳ के लिए उपलब्ध है।
कोर्स तक पहुँचने के लिए नीचे👇🏼दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
लिंक – https://bit.ly/cmr-tpd-prabhaavi-shikshan-c1
महत्त्वपूर्ण :
दीक्षा एप पर अपनी यूनिक आईडी ओर पासवर्ड से ही लॉगिन✅ करें।

धन्यवाद